{"_id":"6477022ac7b95dd9e203a783","slug":"up-bjp-will-start-maha-jansampark-abhiyan-in-uttar-pradesh-for-loksabha-election-2024-2023-05-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"मोदी सरकार के नौ साल: एक जून से महाजनसंपर्क अभियान शुरू करेगी भाजपा, सभी 80 लोस क्षेत्रों में होंगे कार्यक्रम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मोदी सरकार के नौ साल: एक जून से महाजनसंपर्क अभियान शुरू करेगी भाजपा, सभी 80 लोस क्षेत्रों में होंगे कार्यक्रम
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Wed, 31 May 2023 07:27 PM IST
विज्ञापन
सार
यूपी भाजपा एक जून से प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर महाजनसंपर्क अभियान प्रारंभ करेगी। अभियान के अंतर्गत प्रदेश के 1918 मंडलों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी।
- फोटो : amar ujala

Trending Videos
विस्तार
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले पार्टी केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार का नौ वर्ष का रिपोर्ट कार्ड लेकर जनता के बीच जाएगी। महाजनसंपर्क अभियान के जरिए मोदी सरकार की उपलब्धियां घर-घर तक पहुंचाकर 2024 में एक बार फिर भाजपा सरकार के लिए मत एवं समर्थन मांगा जाएगा।
विज्ञापन
Trending Videos
भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर बुधवार को आयोजित प्रेसवार्ता में भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार के 9 वर्षों का कार्यकाल गरीब-कल्याण और भारत के नवनिर्माण को समर्पित रहा है। आज पूरा विश्व कह रहा है कि 21वीं सदी भारत की सदी है। पीएम मोदी ने परिवारवाद, जातिवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण की राजनीति को खत्म कर विकासवाद की राजनीति को स्थापित किया है। आज का भारत अपनी विरासत और संस्कृति को संजोते हुए विकास के नित नए आयामों को छूने वाला है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अभियान के तहत लोकसभा क्षेत्र स्तर पर 07 कार्यक्रमों, विधानसभा क्षेत्र स्तर पर 4 और बूथ स्तर पर 3 कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी 80 लोकसभा क्षेत्रों एवं 403 विधानसभा क्षेत्रों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। भाजपा के सभी 1918 मण्डलों एवं 27,634 शक्तिकेन्द्रों तथा 1,74,359 बूथों पर महासम्पर्क अभियान के तहत कार्यक्रम होंगे।
प्रदेश की सभी 80 लोकसभा क्षेत्रों में जनसभाओं का आयोजन किया जाएगा। प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। सभी लोकसभा क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यापारी/उद्योगपति का व्यापारी सम्मेलनों का आयोजन भी किया जाएगा। लोकसभा क्षेत्र में सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर सक्रिय एवं प्रभावी भूमिका निभाने वाले व्यक्तियों के साथ संवाद किया जाएगा। प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में 1000 विशिष्ट परिवारों जैसें पदमश्री अवार्डी, खिलाड़ी, कलाकार, उद्योगपति, चिकित्सक, पूर्व न्यायधीश, शहीद परिवार के सदस्य व अन्य प्रसिद्ध परिवारों से संपर्क किया जाएगा।
ये भी पढ़ें - आईपीएस विजय कुमार बने यूपी के कार्यवाहक डीजीपी, मुख्यमंत्री योगी ने दिया आदेश
ये भी पढ़ें - दर्दनाक हादसा: बेकाबू स्कॉर्पियो ने स्कूटी में मारी टक्कर, बच्चों सहित घिसटते चले गए दंपती, चारों की मौत
प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्र में निवास करने वाले पूर्व दायित्व वाले पदाधिकारी, कार्यकर्ता के साथ बैठक करेंगे और केन्द्र सरकार के 09 वर्ष की उपलब्धियों पर चर्चा करेंगे। लोकसभा क्षेत्र की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सातों मोर्चें के संयुक्त सम्मेलन किए जाएंगे। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। 21 जून को योग दिवस पर उत्तर प्रदेश के सभी 27,634 शक्ति केन्द्र पर योग दिवस का कार्यक्रम किया जाएगा। 21 जून से 30 जून तक प्रत्येक बूथ पर पार्टी के जनप्रतिनिधि घर घर जाकर संपर्क करेंगे। संपर्क के दौरान संपर्कित व्यक्ति से टोल फ्री नंबर 9090902024 पर मिस्ड-कॉल भी कराएंगे। 25 जून को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर 1,74,359 बूथों पर पुष्पार्जन कर पुण्यतिथि मनाई जाएगी। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री गोविंद शुक्ला, संजय राय, मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित, प्रवक्ता अवनीश त्यागी मौजूद थे।