{"_id":"697e2a67ecca3ce5d40ee6cd","slug":"up-news-the-film-godaan-will-be-released-on-the-6th-cm-yogi-adityanath-launched-the-trailer-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP News: छह को रिलीज होगी फिल्म गोदान, सीएम योगी आदित्यनाथ ने लॉन्च किया ट्रेलर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP News: छह को रिलीज होगी फिल्म गोदान, सीएम योगी आदित्यनाथ ने लॉन्च किया ट्रेलर
अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Sat, 31 Jan 2026 10:00 PM IST
विज्ञापन
सार
फिल्म के माध्यम से गोरक्षा संकल्प, भारतीय संस्कृति और पंचगव्य विज्ञान को पर्दे पर लाया जाएगा। निर्देशक ने कहा, यह फिल्म युवा पीढ़ी को गाय से जोड़ने का काम करेगी।
सीएम योगी से मिले गोदान के निर्माता-निर्देशक।
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शनिवार को गोमाता के संरक्षण, भारतीय संस्कृति में उसके महत्व और पंचगव्य आधारित वैज्ञानिक दृष्टिकोण को केंद्र में रखकर बनी फिल्म गोदान के निर्माता-निर्देशक विनोद चौधरी ने मुलाकात की। इस अवसर पर सीएम ने फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया। यह फिल्म छह फरवरी को रिलीज होगी।
Trending Videos
यह फिल्म केवल एक कहानी नहीं, बल्कि गोमाता के संरक्षण, भारतीय संस्कृति, वैज्ञानिक चेतना और सामाजिक उत्तरदायित्व का समग्र दस्तावेज है। निर्माता ने मुख्यमंत्री को फिल्म की विषयवस्तु, उद्देश्य और सामाजिक संदेश से अवगत कराया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें - पश्चिमी यूपी में एक फरवरी से बारिश के आसार, कोहरे में आएगी कमी, इन जिलों में 'कोल्ड डे' के आसार
ये भी पढ़ें - बरेली के नगर मजिस्ट्रेट बनाए गए राजेश कुमार वर्मा, अलंकार अग्निहोत्री को निलंबित किए जाने से खाली हुआ था पद
उन्होंने कहा कि आज देश में गोरक्षा के क्षेत्र में जो ठोस कार्य दिख रहा है, उसका सबसे बड़ा केंद्र उत्तर प्रदेश है। प्रदेश में गोशालाओं का विस्तार, निराश्रित गोवंश की व्यवस्था, तस्करी पर सख्ती और गो संरक्षण को शासन की प्राथमिकता बनाना, ये सभी कार्य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में संभव हुआ है।
विनोद चौधरी ने कहा कि युवा पीढ़ी गाय के महत्व को भूलती जा रही है। यह फिल्म उन्हें इससे जोड़ने का काम करेगी। फिल्म में चीजों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया गया है। सीएम योगी से मुलाकात में शांतनु शुक्ला प्रचार-प्रसार प्रमुख, डॉ. कपिल त्यागी सीएमडी, यथार्थ हॉस्पिटल, नोएडा और नवल किशोर उपस्थित थे।
