सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   Weather in UP: October feels like December, with drizzle causing mercury to drop 8.2 degrees in two days

Weather in UP: अक्तूबर में दिसंबर का अहसास, बूंदाबांदी से दो दिन में 8.2 डिग्री लुढ़का पारा

अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ Published by: ishwar ashish Updated Wed, 29 Oct 2025 12:51 PM IST
सार

मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को धूप-छांव वाले मौसम के बीच अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री का उछाल आने के आसार हैं। वहीं, बृहस्पतिवार को मोथा चक्रवात के असर से दोचारा बादल, बूंदाचादी के साथ पारे में उतार-चढ़ाव के संकेत हैं।

विज्ञापन
Weather in UP: October feels like December, with drizzle causing mercury to drop 8.2 degrees in two days
मंगलवार को लखनऊ में हुई बारिश। - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजधानी लखनऊ के मौसम में अचानक आए बदलाव ने अक्तूबर के महीने में दिसंबर का अहसास कराया है। दो दिन में अधिकतम तापमान पर पारा 8.2 डिग्री लुड़क चुका है। लगातार छाई चदली से दोपहर और शाम का फर्क मिट गया है। बादलों की सक्रियता और बूंदाबांदी से मंगलवार को हवा में अच्छी खासी ठंड महसूस हुई। लोगों को छाता व रेनकोट लेकर घर से निकलना पड़ा।



मंगलवार की सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकलने वाले बुजुर्ग ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े पहने नजर आए। सोमवार की रात भी रुक रुक कर बूंदाबांदी हुई जी मंगलबार को दिन में भी जारी रही। छठ पर्व पर सूर्य को अर्घ्य देने के लिए व्रती महिलाओं को काफी इंतजार भी करना पड़ा। मंगलवार को दिन में कई बार बूंदाबांदी और रिमझिम बारिश हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें - यूपी के इन जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी, लखनऊ सहित इन इलाकों में गिरा पारा; जारी हुई चेतावनी

ये भी पढ़ें - किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी... 30 रुपये प्रति कुंतल बढ़ा गन्ने का मूल्य, अब ये होगा दाम


आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि बुधवार को मौसम में सुधार होगा। लखनऊ में धूप-छांव वाला मौसम देखने को मिल सकता है। बादलों के छंटने और धूप निकलने से अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की उछाल के आसार हैं, हालांकि बृहस्पतिवार को मोथा चक्रवात के असर से दोचारा बादल, बूंदाचादी के साथ पारे में उतार-चढ़ाव के संकेत हैं।

मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 2.6 डिग्री की गिरावट के साथ 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं, न्यूनतम तापमान 3.3 डिग्री की गिरावट के साथ 19.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।

राजधानी में बीते पांच दिन में पारे में उतार-चढ़ाव
 तारीख  अधिकतम   न्यूनतम
 28 अक्तूबर  25.4  19.9
 27 अक्तूबर  28.0  23.2
 26 अक्तूबर  33.6  22.0
 25 अक्तूबर  33.0  21.4
 24 अक्तूबर  33.7 22.2

 

पुराने गुड़, अजवाइन और सोंठ के काढ़े से होगा फायदा

मौसम में आए अचानक बदलाब और सर्व-गर्म से संवेदनशील लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां शुरू हो गई हैं। राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज टुड़ियागंज के चिकित्साधिकारी डॉ. धर्मेंद्र का कहना है कि ऐसे मौसम में बुजुर्गों व कमजोर इम्यूनिटी बालों के शरीर में एलर्जी वाले तत्व बनने लगते हैं। ऐसे में गले में खराश, जुकाम-बुखार और सांस में तकलीफ शुरू हो जाती है। इससे बचने के लिए निम्न घरेलू नुस्खे अपनाने चाहिए...

गुनगुने पानी का सेवन करें। ठंडी चीजों से परहेज करें।
सुबह-शाम गर्म कपड़े पहनना शुरू कर दें।
जुकाम-बुखार और सांस में तकलीफ से निजात पाने के लिए काली मिर्च, अजवाइन, सोठ और पुराने गुड़ का काढ़ा रामबाण का काम करेगा।
शहद के साथ अदरक का रस प्रतिरोधक क्षमता बढाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed