सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Ambedkar Nagar News ›   women hospital is in bad condition due to spread of filth in Jalalpur at Ambedkar Nagar

UP News: मंत्री का भी आदेश नहीं मानते महिला अस्पताल के जिम्मेदार, गंदगी से बिलबिला रहा; बदहाली से जूझ रहा

अमर उजाला नेटवर्क, अंबेडकरनगर Published by: भूपेन्द्र सिंह Updated Thu, 10 Jul 2025 09:23 PM IST
विज्ञापन
सार

अंबेडकरनगर के जलालपुर स्थित महिला अस्पताल के जिम्मेदार मंत्री का भी आदेश नहीं मानते। यहां निरीक्षण के दौरान सफाई कराने की बात कहकर जाने के बाद भी अस्पताल गंदगी से बिलबिला रहा है। बदहाली से आने वाले मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

women hospital is in bad condition due to spread of filth in Jalalpur at Ambedkar Nagar
जलालपुर के महिला अस्पताल में लगा कचरा, टूटा टिनशेड - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

यूपी के अंबेडकरनगर में लोगों की सेहत का जिम्मा उठाने वाले जलालपुर स्थित महिला अस्पताल की हालत खुद खराब पड़ी है। यहां आने वाले मरीजों को बैठने के लिए कोई ठीक स्थान तक नहीं है। अस्पताल के पीछे के हिस्से में चारों ओर गंदगी भरी पड़ी है। इससे वहां से रुकना या उधर से निकलना लोगों के लिए मुश्किलें पैदा करता है।

loader
Trending Videos


बीते दिनों राज्यमंत्री सोहनलाल माली ने अस्पताल का निरीक्षण करके गंदगी हटाने का नगर पालिका को आदेश दिया था। इसके बावजूद आज तक गंदगी नहीं हटाई गई। उल्लेखनीय है कि एक ओर जहां स्वास्थ्य महकमा लोगों को साफ-सफाई की नसीहत देता है, वहीं उसके ही आंगन में गंदगी का ढेर लगा हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन


अस्पताल में जनरेटर की व्यवस्था नहीं है। बिजली जाने के बाद मरीज को काफी समस्या होती है। परिसर में बाहर की तरफ गाड़ियां पार्क की जाती हैं। इससे मरीजों को लाने वाली एंबुलेंस को समस्या होती है। महिला अस्पताल में सर्जन ना होने के कारण गर्भवती महिलाओं को प्रसव के लिए जिला अस्पताल के लिए रेफर किया जाता है।

तीन साल से टूटा पड़ा टिनशेड

जलालपुर के महिला अस्पताल में मरीजों व उनके तीमारदारों के बैठने के लिए तीन वर्ष पहले टिनशेड बनवाया गया था। लेकिन, आज उसकी हालत खराब पड़ी है। यह शेड पूरी तरीके से बदहाल हो गया है। इसमें न तो बारिश में बचत हो पाती है और न ही धूप से। ऐसे में लोगों को इधर-उधर बैठकर समय गुजारना पड़ता है। चारों ओर फैली गंदगी के कारण लोगों का बैठना मुश्किल हो जाता है।

हेल्थ एटीएम बना शोपीस

कम समय में हेल्थ एटीएम से जांच करने का लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है। इसकी किट खत्म होने की वजह से मरीजों की जांच नहीं हो पा रही है। ऐसे में लोगों को जांच के लिए घंटों लाइन में लगता है।

सीएमओ संजय कुमार शैवाल ने बताया कि अस्पतालों की साफ-सफाई रखने के सभी को निर्देश दिए गए हैं। अगर, वहां पर कोई अव्यवस्था है तो उसे जल्द सही कराया जाएगा। जो भी चीजें हैं उन्हें सही कराया जा रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed