{"_id":"689414c9a253cf9c320c0801","slug":"parasia-crosses-the-limits-of-brutality-jewellery-cuts-off-nose-ears-and-fingers-after-killing-woman-chhindwara-news-c-1-1-noi1218-3257650-2025-08-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chhindwara: कान काटे, उंगलियां काटी गला रेता शरीर नोंच दिया, जिसने देखा दहल गया दिल,पहना सोना उड़ा ले गए चोर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chhindwara: कान काटे, उंगलियां काटी गला रेता शरीर नोंच दिया, जिसने देखा दहल गया दिल,पहना सोना उड़ा ले गए चोर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छिंदवाड़ा
Published by: छिंदवाड़ा ब्यूरो
Updated Thu, 07 Aug 2025 12:25 PM IST
सार
मध्यप्रदेश के परासिया नगर के वार्ड 16 स्थित पेंचवेली चीप हाउस में मंगलवार रात एक बुजुर्ग महिला विमला सनोड़िया (66) की निर्मम हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। अज्ञात हमलावरों ने घर में घुसकर उनकी गला रेतकर हत्या कर दी।
विज्ञापन
बुजुर्ग महिला की गला रेतकर हत्या
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
परासिया नगर के वार्ड क्रमांक 16 स्थित पेंचवेली चीप हाउस में मंगलवार रात हुई निर्मम हत्या की घटना से इलाके में दहशत फैल गई। 66 वर्षीय बुजुर्ग महिला विमला सनोड़िया की उनके ही घर में बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद अपराधियों ने उनके शरीर के कई हिस्सों को क्षत-विक्षत कर दिया और सोने के जेवर लूटकर फरार हो गए।
कमरे में फैला था खून, जूते के निशान देख कांप उठे लोग
रात करीब 9:45 बजे मोहल्ले के एक बच्चे ने जब मकान का दरवाजा खुला देखा, तो उसने पड़ोसियों को जानकारी दी। एक महिला पड़ोसी जब अंदर पहुंची तो वहां का नजारा देखकर सहम गई। विमला सनोड़िया का शव खून से सना फर्श पर पड़ा था। उनके कान काट दिए गए थे, नाक नोंच दी गई थी और उंगलियां काटकर जेवर निकाल लिए गए थे। पूरे कमरे में खून फैला था और टाइल्स पर जूते के खून से सने निशान मौजूद थे।
पूजा घर तक खून के निशान, अपराधियों ने नहीं छोड़ा कोई सम्मान
हत्यारे इतने बेखौफ थे कि जूते पहनकर पूरे घर में घूमते रहे। यहां तक कि पूजा घर में भी खून से सने पैरों के निशान मिले। इससे स्पष्ट है कि वारदात को अंजाम देने वाले शातिर और आदतन अपराधी थे, जिन्हें किसी तरह का डर नहीं था।
पहले से की गई थी रेकी, अकेलेपन का उठाया फायदा
जानकारी के अनुसार, मृतका के घर में पुताई का काम चल रहा था। मजदूर अपनी बेटी का जन्मदिन मनाने के लिए मंगलवार शाम करीब 4:30 बजे घर से चले गए थे। इसके बाद विमला सनोड़िया घर में अकेली थीं। आशंका है कि हत्यारों ने पहले से रेकी कर रखी थी और इसी दौरान वारदात को अंजाम दिया।
ये भी पढ़ें- सीएम डॉ. यादव बोले- प्रदेश में धूमधाम से मनाई जाएगी जन्माष्टमी और बलराम जयंती
पुलिस की तफ्तीश जारी, तीन संदिग्ध हिरासत में
वारदात की सूचना मिलने पर एसडीओपी जितेन्द्र जाट, टीआई संजय भलावी, एफएसएल टीम और एएसपी आयुष गुप्ता मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। पुलिस ने मृतका के परिजन अशोक शर्मा की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103(1) के तहत दर्ज कर लिया है। अब तक तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
पहचान का फायदा उठाकर अंदर घुसे, लूट के इरादे से की गई हत्या
पुलिस को शक है कि मृतका किसी एक आरोपी को जानती थीं, संभवतः उसी ने दरवाजा खुलवाया और अपने साथियों को अंदर बुलाया। इसके बाद लूट के इरादे से हत्या की गई। जिस तरह से कान, नाक और उंगलियों को काटकर जेवर निकाले गए हैं, उससे साफ है कि अपराधी बेहद क्रूर और अनुभवशाली थे।
Trending Videos
कमरे में फैला था खून, जूते के निशान देख कांप उठे लोग
रात करीब 9:45 बजे मोहल्ले के एक बच्चे ने जब मकान का दरवाजा खुला देखा, तो उसने पड़ोसियों को जानकारी दी। एक महिला पड़ोसी जब अंदर पहुंची तो वहां का नजारा देखकर सहम गई। विमला सनोड़िया का शव खून से सना फर्श पर पड़ा था। उनके कान काट दिए गए थे, नाक नोंच दी गई थी और उंगलियां काटकर जेवर निकाल लिए गए थे। पूरे कमरे में खून फैला था और टाइल्स पर जूते के खून से सने निशान मौजूद थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूजा घर तक खून के निशान, अपराधियों ने नहीं छोड़ा कोई सम्मान
हत्यारे इतने बेखौफ थे कि जूते पहनकर पूरे घर में घूमते रहे। यहां तक कि पूजा घर में भी खून से सने पैरों के निशान मिले। इससे स्पष्ट है कि वारदात को अंजाम देने वाले शातिर और आदतन अपराधी थे, जिन्हें किसी तरह का डर नहीं था।
पहले से की गई थी रेकी, अकेलेपन का उठाया फायदा
जानकारी के अनुसार, मृतका के घर में पुताई का काम चल रहा था। मजदूर अपनी बेटी का जन्मदिन मनाने के लिए मंगलवार शाम करीब 4:30 बजे घर से चले गए थे। इसके बाद विमला सनोड़िया घर में अकेली थीं। आशंका है कि हत्यारों ने पहले से रेकी कर रखी थी और इसी दौरान वारदात को अंजाम दिया।
ये भी पढ़ें- सीएम डॉ. यादव बोले- प्रदेश में धूमधाम से मनाई जाएगी जन्माष्टमी और बलराम जयंती
पुलिस की तफ्तीश जारी, तीन संदिग्ध हिरासत में
वारदात की सूचना मिलने पर एसडीओपी जितेन्द्र जाट, टीआई संजय भलावी, एफएसएल टीम और एएसपी आयुष गुप्ता मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। पुलिस ने मृतका के परिजन अशोक शर्मा की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103(1) के तहत दर्ज कर लिया है। अब तक तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
पहचान का फायदा उठाकर अंदर घुसे, लूट के इरादे से की गई हत्या
पुलिस को शक है कि मृतका किसी एक आरोपी को जानती थीं, संभवतः उसी ने दरवाजा खुलवाया और अपने साथियों को अंदर बुलाया। इसके बाद लूट के इरादे से हत्या की गई। जिस तरह से कान, नाक और उंगलियों को काटकर जेवर निकाले गए हैं, उससे साफ है कि अपराधी बेहद क्रूर और अनुभवशाली थे।

कमेंट
कमेंट X