{"_id":"6882f63fab332f700402c025","slug":"patalkot-cisf-jawan-falls-into-gorge-dies-in-patalkot-valley-chhindwara-news-c-1-1-noi1218-3206719-2025-07-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"हसीन वादियों में हादसा: साथियों के साथ पातालकोट आया CISF जवान 70 फीट नीचे खाई में गिरा, मौत; ऐसे निकाला शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हसीन वादियों में हादसा: साथियों के साथ पातालकोट आया CISF जवान 70 फीट नीचे खाई में गिरा, मौत; ऐसे निकाला शव
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छिंदवाड़ा
Published by: छिंदवाड़ा ब्यूरो
Updated Fri, 25 Jul 2025 10:12 AM IST
सार
पातालकोट में सीआईएसएफ के जवान सुरेश नहेरिया की 70 फीट गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई। वह घाटी के किनारे बाथरूम कर रहे थे तभी संतुलन बिगड़ गया। बारिश के कारण रेस्क्यू में देर हुई। अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
विज्ञापन
हादसा (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
छिंदवाड़ा जिले के पातालकोट की सुरम्य वादियों में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। साथियों के साथ घूमने आए सीआईएसएफ (CISF) के एक जवान की 60 से 70 फीट गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई। बतया गया कि जवान बाथरूम के लिए घाट किनारे खड़ा था, इस दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह खाई में गिर गया। करीब दो घंटे बाद जवान को खाई से निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Trending Videos
घूमने आए थे चार जवान, वापस लौटते समय हादसा
जानकारी के अनुसार, घटना शाम करीब पांच से छह बजे के बीच की है। परासिया में पदस्थ सीआईएसएफ के तीन-चार जवान पातालकोट की वादियों में सैर के लिए आए थे। लौटते वक्त सभी लहगडुआ हनुमान मंदिर के पास रुके। यहां राजस्थान निवासी सुरेश कुमार नहेरिया (40) बाथरूम के लिए घाटी की ओर गए, इस दौरान उनका पैर फिसल गया और वह गहरी खाई में गिर गए। साथी जवानों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। तामिया पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सीआईएसएफ के जवानों के साथ मिलकर रेस्क्यू अभियान शुरू किया। लेकिन, लगातार हो रही बारिश और कीचड़ के कारण रेस्क्यू में परेशानी हुई। करीब दो घंटे बाद रस्सी के सहारे से जवान को खाई से बाहर निकाला गया। उसे तत्काल एम्बुलेंस की मदद से परासिया अस्पताल लाया गया, जहां बीएमओ डॉ. अंकित सहलाम ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। बताया कि जवान की मौत हो चुकी है। मृतक की पहचान
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: 'क्या दिन थे, मैं नहीं जी पा रही', इस पोस्ट के कुछ घंटे बाद मिले मां-बेटी के शव; दो दिन पहले पति ने दी थी जान
बारिश के कारण रेस्क्यू में आईं दिक्कतें
तामिया थाना प्रभारी आशीष जैतवार ने बताया कि सीआईएसएफ जवान सुरेश कुमार घाटी के पास खड़ा होकर बाथरूम कर रहा था, तभी उसका संतुलन बिगड़ गया जिससे वह खाई में गिर गया। बारिश की वजह से रेस्क्यू में कठिनाइयां आईं, लेकिन टीम ने जवान को बाहर निकाल लिया। हालांकि, उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।
ये भी पढ़ें: जीजा बना 'जल्लाद', पति से अलग रह रही साली का उजाड़ा परिवार; बच्चों की हत्या की खौफनाक कहानी

कमेंट
कमेंट X