{"_id":"6898001d627014d4a40230ed","slug":"rakhi-plunged-into-grief-road-accidents-in-chhindwara-snatched-away-two-lives-the-festival-of-happiness-turned-into-mourning-chhindwara-news-c-1-1-noi1218-3269619-2025-08-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chhindwara: रक्षाबंधन पर हादसे में दो की मौत, भाई के घर पहुंचने से पहले थमी बहन की सांसें; युवक की भी गई जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chhindwara: रक्षाबंधन पर हादसे में दो की मौत, भाई के घर पहुंचने से पहले थमी बहन की सांसें; युवक की भी गई जान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छिंदवाड़ा
Published by: छिंदवाड़ा ब्यूरो
Updated Sun, 10 Aug 2025 08:59 AM IST
सार
छिंदवाड़ा में रक्षाबंधन पर दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक बहन और एक भाई की मौत हो गई। हादसों ने इन परिवारों की त्योहार की खुशियों को मातम में बदल दिया।
विज्ञापन
हादसा (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
छिंदवाड़ा जिले में रक्षाबंधन का दिन दो परिवारों के लिए कभी न भूलने वाला दर्द बन गया। अलग-अलग सड़क हादसों में एक बहन और एक भाई की मौत हो गई, जिससे त्योहार की खुशियां मातम में बदल गई।
Trending Videos
भाई के घर पहुंचने से पहले बहन की मौत
पहली घटना सांवरी चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तिघरा के पास रविवार सुबह हुई। सांवरी बाजार निवासी निकिता यादव (33) पत्नी मुकेश यादव अपने चार वर्षीय बेटे निहाल को साथ लेकर भाई के घर चंदामेटा जा रही थीं। ग्राम तिघरा के मोड़ के पास चलते-चलते अचानक निकिता का बाइक पर से नियंत्रण बिगड़ गया। तेज झटके से वह सड़क पर जा गिरीं और गंभीर रूप से घायल हो गईं। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने तुरंत 108 एंबुलेंस बुलाकर उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन कुछ देर बाद उन्होंने दम तोड़ दिया। भाई के घर राखी पहुंचाने निकली बहन की राखी अब हमेशा के लिए अधूरी रह गई। हादसे के बाद परिवार के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: म से मस्जिद और न से नमाज, एमपी के इस स्कूल में बच्चों को पढ़ाया जा रहा ऐसा ओलम; जानें क्या है मामला
कार भिड़ंत में हरिओम की मौके पर मौत
दूसरा हादसा हर्रई थाना अंतर्गत ग्राम तेंदनी के पास हुआ। नरसिंहपुर की ओर से कार में आ रहे हरिओम विश्वकर्मा (28) पिता हीरालाल, निवासी महेंद्रवाड़ा, तेज रफ्तार में सामने से आ रही कार से टकरा गए। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि हरिओम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दुर्घटना में दूसरी कार में सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाते हुए मर्ग कायम किया और हादसे की जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: रक्षाबंधन पर उठी अर्थी, भाई की कलाई पर बहनों ने बिलखते हुए बांधी राखी, अंतिम यात्रा में भीड़; तस्वीरें

कमेंट
कमेंट X