Chhindwara News: बहू ने भतीजे संग मिलकर रचा हत्या और लूट का षड्यंत्र, 48 घंटे में खुलासा; पांच आरोपी गिरफ्तार
MP: मामले को लेकर अभिषेक ने बताया कि उसने कल्पना से कुछ पैसे उधार लिए थे, जिन्हें वह लौटा नहीं पा रहा था। इसी कारण कल्पना ने अपनी सास से लूट की योजना बनाई और अभिषेक को इसमें शामिल किया।
विस्तार
पेंचव्हेली चीफ हाउस कॉलोनी में मंगलवार रात हुई 66 वर्षीय महिला की हत्या और लूट की वारदात का पुलिस ने महज 48 घंटे में खुलासा कर दिया। इस जघन्य अपराध की मास्टरमाइंड कोई और नहीं, बल्कि मृतका की अपनी बहू निकली। उसने अपने दूर के रिश्ते के भतीजे के साथ मिलकर वारदात की साजिश रची थी। पुलिस ने बहू सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
ऐसे रची गई साजिश
प्रभारी एसपी निवेदिता गुप्ता ने बताया कि मंगलवार रात न्यू चीफ हाउस कॉलोनी निवासी विमला पति द्वारका प्रसाद सनोडिया (66) की धारदार हथियार से हत्या कर जेवरात और नकदी लूट ली गई थी। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने संदेह के आधार पर चांदामेटा, दुर्गा चौक बाजार निवासी अभिषेक पिता राजेश श्रीवास्तव को पकड़ा।
पढ़ें: राखी में देशभक्ति की खुशबू: ग्वालियर की महिलाएं गोबर से बना रहीं हर्बल राखियां, सजेंगी सैनिकों की कलाइयों पर
पूछताछ में अभिषेक ने चौंकाने वाला खुलासा किया। मृतका विमला की भोपाल के सर्वधर्म कॉलोनी, कोलार निवासी बहू कल्पना पति राजकुमार सनोडिया उसकी दूर की रिश्तेदार है और वह स्वयं उसका भतीजा है। अभिषेक ने बताया कि उसने कल्पना से कुछ पैसे उधार लिए थे, जिन्हें वह लौटा नहीं पा रहा था। इसी कारण कल्पना ने अपनी सास से लूट की योजना बनाई और अभिषेक को इसमें शामिल किया।
अभिषेक ने बैतूल निवासी अपने तीन दोस्तों रहीम पिता मेहबूब शाह (मांग मोहल्ला), भूरा उर्फ जुबैर पिता इस्माईल खा (तिलक वार्ड) और नाहिद पिता इरशाद अहमद के साथ मिलकर विमला के घर की रेकी की और मंगलवार रात वारदात को अंजाम दिया। हत्या के बाद आरोपी जेवर और नकदी लेकर फरार हो गए थे। पुलिस ने आरोपी बहू कल्पना सनोडिया, भतीजा अभिषेक श्रीवास्तव और बैतूल के तीनों साथियों को गिरफ्तार कर बीएनएस की धारा 103(1), 311, 61(2) व 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस टीम को मिलेगा इनाम
हत्याकांड और लूट का पर्दाफाश करने में एसडीओपी परासिया, चांदामेटा, रावनवाड़ा, उमरेठ, जुन्नारदेव, साइबर सेल और पुलिस कंट्रोल रूम की विशेष भूमिका रही। इस सराहनीय कार्य के लिए जबलपुर जोन के आईजी ने पूरी टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

कमेंट
कमेंट X