{"_id":"673855f564c69e29ef06fe99","slug":"moghat-thana-police-busted-a-sex-racket-running-in-anand-nagar-by-posing-as-customers-khandwa-news-c-1-1-noi1224-2321782-2024-11-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"Khandwa: पॉश कॉलोनी में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़, चार महिलाएं गिरफ्तार, मकान मालिक सहित अन्य की तलाश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Khandwa: पॉश कॉलोनी में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़, चार महिलाएं गिरफ्तार, मकान मालिक सहित अन्य की तलाश
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, खंडवा Published by: खंडवा ब्यूरो Updated Sat, 16 Nov 2024 05:01 PM IST
मध्यप्रदेश के खंडवा नगर में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद एक पुलिसकर्मी को ही ग्राहक बनाकर जिस्मफरोशी के धंधे में लिप्त महिलाओं के पास भेजा। जिसके बाद ग्राहक बने पुलिसकर्मी से डील फाइनल हुई। इसके बाद आसपास मौजूद पुलिस टीम ने किराए के मकान में चल रहे, इस सेक्स रैकेट का भांडाफोड़ कर दिया। बताया जा रहा है कि शहर के आनंद नगर क्षेत्र के एक मकान के ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर को इन महिलाओं ने किराए से ले रखा था, जिसमें ये मोबाइल के जरिए ग्राहकों से संपर्क कर, इस काले कारनामे को अंजाम देती थीं। पुलिस ने मौके से इस धंधे में लिप्त चार युवतियों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ के बाद मकान मालिक सहित यहां आने वाले ग्राहकों की भी खोजबीन कर, उन्हें सलाखों के पीछे भिजवाया जाएगा। बता दें कि यह क्षेत्र शहर के पाश कॉलोनी एरिया में गिना जाता है, जिससे पुलिस को उम्मीद है कि इन महिलाओं के संपर्क हाई प्रोफाइल ग्राहकों से भी होंगे, जिनकी अब पुलिस तलाश कर रही है।
खंडवा नगर की मोघट थाना पुलिस ने एक किराए के मकान में चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। मोघट थाना पुलिस ने आनंद नगर क्षेत्र में छापेमारी के दौरान एक मकान से चार युवतियों को गिरफ्तार किया है। इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए खंडवा सीएसपी अभिनव बारंगे ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शहर के आनंद नगर क्षेत्र में कुछ सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा है। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पहले अपने मुखबिर को ग्राहक बनाकर भेजा। जैसे ही उनकी बातचीत तय हुई, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चार महिलाओं को हिरासत में ले लिया।
वहीं, सीएसपी बारंगे ने बताया कि पुलिस गिरफ्त में आई चार महिलाओं में से दो महिलाएं खंडवा की ही रहने वाली हैं। वहीं एक महिला भोपाल की और एक महिला छिंदवाड़ा की रहने वाली बताई जा रही है। पुलिस ने फिलहाल इन महिलाओं को हिरासत में लिया है और इनसे पूछताछ कर आगे की जांच की जा रही है। साथ ही आनंद नगर क्षेत्र के जिस मकान के ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर पर ये महिलाएं रहती थीं। उसके मकान मालिक की तलाश कर उसकी भी इस मामले में संलिप्तता की जांच की जा रही है। बता दें कि पुलिस गिरफ्त में आई इन महिलाओं से संपर्क में रहने वाले नंबरों की भी जांच की बात प्रारंभिक रूप से सामने आ रही है, जिससे उनके संपर्क में रहने वाले ग्राहकों की जानकारी भी पुलिस को मिल सकेगी। वहीं, बताया जा रहा है कि ये महिलाएं मोबाइल के जरिए ही भरोसा होने पर ग्राहकों को अपने घर वेश्यावृत्ति के लिए बुलाती थीं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।