{"_id":"648885e435b516020b0dd1aa","slug":"lover-couple-suicide-lover-couple-cut-their-lives-from-the-train-in-vidisha-2023-06-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Couple Suicide: विदिशा में प्रेमी युगल ने ट्रेन से कटकर दी जान, पुलिस जांच में जुटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Couple Suicide: विदिशा में प्रेमी युगल ने ट्रेन से कटकर दी जान, पुलिस जांच में जुटी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, विदिशा
Published by: अरविंद कुमार
Updated Tue, 13 Jun 2023 08:45 PM IST
सार
मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में एक प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी हुई है। मामला कुरवाई थाना क्षेत्र का है।
विज्ञापन
घटना स्थल पर मौजूद लोग
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
विदिशा में एक प्रेमी जोड़े द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। प्रेमी जोड़े ने सोमवार रात ट्रेन के आगे खड़े होकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने दोनों मृतकों के मामले में मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। जानकारी के अनुसार, कुरवाई थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम आगासौद निवासी संजू कुशवाह और इसी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम ककरुआ की रहने वाली युवती जोली ने आत्महत्या कर ली।
Trending Videos
बताया जा रहा है कि मृतक युवक पेशे से डीजे चलाने का कार्य करता था। पुलिस ने दोनों के शव को बरामद करके पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द किया और पूरे मामले में आत्महत्या के सही कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। प्रथम दृष्टया यह मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना की जानकारी देते हुए जीआरपी एसआई के मुताबिक, एक लड़का और एक लड़की पनवेल एक्सप्रेस के सामने रात में खड़े हो गए और उनके ऊपर से ट्रेन गुजर गई। इसकी सूचना ट्रेन ड्राइवर ने संबंधित स्टेशन पर दी, तब जीआरपी घटनास्थल पर पहुंची और उन्होंने दोनों शव का पंचनामा बनाया। जांच अधिकारी के मुताबिक, 21 साल का संजू कुशवाह कुरवाई थाना अंतर्गत आगासौद का रहने वाला है। वहीं, युवती जिसका नाम जोली खंगार है वह ग्राम ककरुआ की रहने वाली है।

कमेंट
कमेंट X