सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Madhya Pradesh Indore Fake IAS Santosh Verma Crime File all you need to know this love and lust story

गुनाह: इश्क और हवस के जाल से जेल तक, पढ़ें इंदौर के फर्जी आईएएस संतोष वर्मा की क्राइम फाइल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर Published by: कुमार संभव Updated Wed, 14 Jul 2021 04:58 PM IST
सार

फर्जी आईएएस संतोष वर्मा की मोहब्बत के किस्से अब पूरे मध्यप्रदेश में आम हो गए हैं। बताया जा रहा है कि उसने अब तक चार महिलाओं को अपने प्यार के जाल में फंसाया, जिनमें उसकी नौकरानी भी शामिल है। इन युवतियों से उसने शादी भी की, लेकिन किसी को अपनी पत्नी का दर्जा नहीं दिया।

विज्ञापन
Madhya Pradesh Indore Fake IAS Santosh Verma Crime File all you need to know this love and lust story
फर्जी आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एक ऐसा शख्स, जिसकी फितरत महिलाओं से इश्क करना था। वह उन्हें अपने जाल में फंसाता था और अपनी हवस का शिकार बनाकर छोड़ देता था। यहां तक कि अपनी नौकरानी को भी नहीं बख्शा। एक दिन यही फितरत उसे थाने तक घसीटकर ले गई, लेकिन वहां सिर्फ मोहब्बत की काली करतूतों का खुलासा नहीं हुआ, बल्कि उस शख्स की ऐसी सच्चाई सामने आ गई, जिससे हर कोई हैरान रह गया। दरअसल, खुद को आईएएस बताने वाला यह शख्स फर्जी निकला। उसने फर्जी दस्तावेज बनाकर पदोन्नति हासिल की थी। इस रिपोर्ट में हम आपको फर्जी आईएएस संतोष वर्मा की पूरी कहानी से रूबरू करा रहे हैं। साथ ही, बता रहे हैं कि यह सरकारी अधिकारी कैसे सलाखों के पीछे पहुंचा?

Trending Videos

हर तैनाती में 'नई मोहब्बत'

फर्जी आईएएस संतोष वर्मा की मोहब्बत के किस्से अब पूरे मध्यप्रदेश में आम हो गए हैं। बताया जा रहा है कि उसने अब तक चार महिलाओं को अपने प्यार के जाल में फंसाया, जिनमें उसकी नौकरानी भी शामिल है। इन युवतियों से उसने शादी भी की, लेकिन किसी को अपनी पत्नी का दर्जा नहीं दिया। दरअसल, वह शहर बदलते ही अपनी प्रेमिका भी बदल लेता था या यूं कह लीजिए कि नई तैनाती के बाद उसकी पहली तलाश 'नई मोहब्बत' होती थी। जांच में सामने आया है कि संतोष वर्मा की पोस्टिंग रीवा में सांख्यिकी अधिकारी के पद पर हुई तो उसने अपनी नौकरानी पर अपने इश्क का खुमार चढ़ा दिया। कहा जाता है कि उसने नौकरानी से शादी भी कर ली। हालांकि, कुछ समय बाद उसने नौकरानी को छोड़ दिया और संतोष वर्मा के रसूख के चलते वह कुछ नहीं कर पाई। कुछ समय बाद उसने दूसरी युवती को भी अपने जाल में फंसाया।

विज्ञापन
विज्ञापन

शहर दर शहर रचाई रासलीला

बताया जाता है कि संतोष वर्मा जब हरदा पहुंचा तो वहां भी एक युवती पर फिदा हो गया। फर्जी आईएएस ने इस युवती पर लाखों रुपये लुटाए, मगर शादी और रिश्ते को सार्वजनिक करने से साफ इनकार कर दिया। इसके बाद पीड़िता थाने पहुंची और संतोष वर्मा के खिलाफ केस दर्ज करा दिया। कहा जाता है कि इसी मामले के चक्कर में अटके प्रमोशन के लिए संतोष ने फर्जी दस्तावेज तैयार किए। 

इंदौर की युवती ने पहुंचाया जेल

गौरतलब है कि जब संतोष वर्मा की पोस्टिंग धार में हुई तो उसने इंदौर निवासी एक युवती को अपने प्रेमजाल में फंसाया। यह युवती एलआईसी एजेंट थी। कुछ दिन बाद संतोष ने उससे शादी कर ली, लेकिन साथ रहने से इनकार करने लगा। युवती इससे भड़क गई और इंदौर के लसूड़िया थाने पहुंच गई। जब पीड़िता की शिकायत पर जांच शुरू हुई तो संतोष वर्मा के फर्जी आईएएस बनने की कहानी भी सामने आ गई। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

आईएएस बनने के लिए फर्जीवाड़ा

जानकारी के मुताबिक, हरदा निवासी युवती की शिकायत संतोष वर्मा की पदोन्नति के आड़े आ रही थी। ऐसे में उसने खुद को दोषमुक्त बताने के लिए जाली दस्तावेज तैयार किए और डीपीसी में लगाकर पदोन्नति हासिल कर ली। दरअसल, उसने सीबीआई और व्यापम के विशेष न्यायाधीश विजेंद्र सिंह रावत के फर्जी हस्ताक्षर किए थे। बता दें कि राज्य प्रशासनिक सेवा से भारतीय प्रशासनिक सेवा में प्रोन्नत करने से पहले अधिकारी की जांच की जाती है। मामूली अपराध होने पर भी आईएएस अवॉर्ड रुक जाता है। ऐसे में संतोष वर्मा के खिलाफ केस लंबित होने की जानकारी डीपीसी को मिलती तो उसे अपने सेवाकाल में कभी आईएएस अवॉर्ड नहीं होता। ऐसे में उसने फर्जी आदेश बना दिया। बता दें कि पुलिस पूछताछ में संतोष वर्मा खुद पर लगे आरोपों को नकार रहा है। सूत्रों का दावा है कि एक-दो दिन में उस पर निलंबन की कार्रवाई हो सकती है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed