{"_id":"683d500c42b4397cc80d72b7","slug":"a-trip-to-the-narmada-river-had-a-tragic-end-three-youths-of-the-same-family-drowned-to-death-mandla-news-c-1-1-noi1225-3015596-2025-06-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandla News: नर्मदा नदी में सैर-सपाटे का दुखद अंत, एक ही परिवार के तीन युवकों की डूबने से मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandla News: नर्मदा नदी में सैर-सपाटे का दुखद अंत, एक ही परिवार के तीन युवकों की डूबने से मौत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मंडला
Published by: मंडला ब्यूरो
Updated Mon, 02 Jun 2025 01:03 PM IST
सार
रमपुरी बम्हनी क्षेत्र के तीन युवक रामनगर घूमने के दौरान नर्मदा नदी में डूब गए। नहाते समय एक युवक डूबा, जिसे बचाने में दो अन्य भी गहरे पानी में चले गए। पुलिस और एसडीईआरएफ ने 45 मिनट की मशक्कत के बाद शव निकाले। घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है।
विज्ञापन
नर्मदा नदी में सैर-सपाटे का दुखद अंत: एक ही परिवार के तीन युवकों की डूबने से मौत
विज्ञापन
विस्तार
जिले में एक हृदयविदारक घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया। रमपुरी बम्हनी क्षेत्र के एक ही परिवार के तीन युवक शिवम उइके (31), राकेश उइके (24) और नवीन उइके (18) नर्मदा नदी में डूब गए। यह हादसा तब हुआ जब ये युवक अपने दोस्तों के साथ रामनगर घूमने आए थे। नहाने के दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण यह त्रासदी हुई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीईआरएफ की टीम ने करीब 45 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद तीनों के शव नदी से निकाले।
Trending Videos
ये भी पढ़ें-महिदपुर के मौलाना का पाकिस्तानी प्रेम, धार्मिक भावनाएं भड़काने वाला वीडियो किया था वायरल, हुई FIR
विज्ञापन
विज्ञापन
हिरदेनगर चौकी के सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) शिवशंकर राजपूत ने बताया कि रमपुरी गांव से नौ युवकों का एक समूह रामनगर घूमने आया था। ये सभी पहले रामनगर महल देखने गए, जहां उन्होंने कुछ समय बिताया। इसके बाद, तरोताजा होने और आनंद लेने के लिए वे नर्मदा नदी के किनारे नहाने पहुंचे। नहाते समय नवीन उइके नदी के गहरे हिस्से में चला गया और डूबने लगा। उसे बचाने की कोशिश में उसके रिश्तेदार शिवम और राकेश भी गहरे पानी में गए, लेकिन वे भी तेज धारा और गहराई का शिकार हो गए। तीनों की जान बचाने का कोई मौका नहीं मिल सका।
ये भी पढ़ें-टायर दुकान में लगी आग, 30 फीट तक उठीं लपटें, दुकान कर्मचारी पर आगजनी का आरोप
घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी, जिसके बाद हिरदेनगर चौकी की पुलिस और एसडीईआरएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया, लेकिन गहराई और तेज बहाव के कारण बचाव कार्य में चुनौतियां आईं। करीब 45 मिनट की मेहनत के बाद तीनों युवकों के शव बरामद किए गए। इस घटना ने पूरे गांव और आसपास के क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी। मृतक एक ही परिवार के रिश्तेदार थे और रमपुरी बम्हनी क्षेत्र के निवासी थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

कमेंट
कमेंट X