सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Burglary in a jewellery shop in Maharajpur of Mandla district, incident captured on CCTV

Mandla News: ज्वेलरी शॉप की दीवार तोड़कर घुसे चोरों ने की वारदात, CCTV में कैद हुई चोर, पुलिस कर रही तलाश

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मंडला Published by: मंडला ब्यूरो Updated Sun, 11 May 2025 03:17 PM IST
विज्ञापन
सार

पुलिस ने फरियादी की शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और आसपास के क्षेत्र में लगे अन्य कैमरों की मदद से चोरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। 

Burglary in a jewellery shop in Maharajpur of Mandla district, incident captured on CCTV
सीसीटीवी में कैद हुआ चोर।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मंडला जिले के महाराजपुर थाना क्षेत्र के पदमी चौराहे पर स्थित मां गौरी ज्वेलर्स में बीती रात अज्ञात चोरों ने दीवार में सेंध लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।   

loader
Trending Videos


दुकान के मालिक सौरभ सोनी ने पुलिस को बताया कि  साप्ताहिक अवकाश होने के चलते उनकी दुकान बंद थी। अगली सुबह जब उन्होंने दुकान खोली तो पीछे की दीवार में बड़ा छेद देखकर वह हैरान रह गए। उन्होंने तत्काल दुकान का जायजा लिया और पाया कि कुछ कीमती सामान चोरी हो हुआ है। इसके बाद उन्होंने तत्काल घटना की जानकारी महाराजपुर थाना पुलिस को दी।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:  प्रदेश में आज आंधी, बारिश और गरज-चमक का अलर्ट, 14 मई से कमजोर होगा सिस्टम

चोरी गए सामान में करीब 20 हजार रुपए नकद, 5 हजार रुपए मूल्य की भगवान की 10 मूर्तियां और लगभग 5 ग्राम वजनी सोने का मंगलसूत्र शामिल है। चोरी की वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में एक चोर मुंह पर कपड़ा बांधे हुए दुकान के अंदर घुसता हुआ नजर आ रहा है। वह दुकान के भीतर से सामान इकट्ठा कर उसे पीछे खड़े अपने एक अन्य साथी को सौंपता दिख रहा है।

ये भी पढ़ें: भारत में बैन हुए तुर्किये-अजरबैजान टूर, पाकिस्तान का समर्थन करना पड़ेगा भारी

पुलिस ने सौरभ सोनी की शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और आसपास के क्षेत्र में लगे अन्य कैमरों की मदद से चोरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। साथ ही घटनास्थल से अन्य सबूत भी जुटाए जा रहे हैं, जिससे आरोपियों तक जल्द से जल्द पहुंचा जा सके। स्थानीय लोगों में इस वारदात को लेकर डर और चिंता का माहौल है। व्यापारियों ने पुलिस से रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है, जिससे इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। पुलिस का कहना है कि चोरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed