{"_id":"68205f8e73020ccae908a0f0","slug":"burglary-in-a-jewellery-shop-in-maharajpur-of-mandla-district-incident-captured-on-cctv-mandla-news-c-1-1-noi1225-2932631-2025-05-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandla News: ज्वेलरी शॉप की दीवार तोड़कर घुसे चोरों ने की वारदात, CCTV में कैद हुई चोर, पुलिस कर रही तलाश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandla News: ज्वेलरी शॉप की दीवार तोड़कर घुसे चोरों ने की वारदात, CCTV में कैद हुई चोर, पुलिस कर रही तलाश
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मंडला
Published by: मंडला ब्यूरो
Updated Sun, 11 May 2025 03:17 PM IST
विज्ञापन
सार
पुलिस ने फरियादी की शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और आसपास के क्षेत्र में लगे अन्य कैमरों की मदद से चोरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

सीसीटीवी में कैद हुआ चोर।
विज्ञापन
विस्तार
मंडला जिले के महाराजपुर थाना क्षेत्र के पदमी चौराहे पर स्थित मां गौरी ज्वेलर्स में बीती रात अज्ञात चोरों ने दीवार में सेंध लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Trending Videos
दुकान के मालिक सौरभ सोनी ने पुलिस को बताया कि साप्ताहिक अवकाश होने के चलते उनकी दुकान बंद थी। अगली सुबह जब उन्होंने दुकान खोली तो पीछे की दीवार में बड़ा छेद देखकर वह हैरान रह गए। उन्होंने तत्काल दुकान का जायजा लिया और पाया कि कुछ कीमती सामान चोरी हो हुआ है। इसके बाद उन्होंने तत्काल घटना की जानकारी महाराजपुर थाना पुलिस को दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: प्रदेश में आज आंधी, बारिश और गरज-चमक का अलर्ट, 14 मई से कमजोर होगा सिस्टम
चोरी गए सामान में करीब 20 हजार रुपए नकद, 5 हजार रुपए मूल्य की भगवान की 10 मूर्तियां और लगभग 5 ग्राम वजनी सोने का मंगलसूत्र शामिल है। चोरी की वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में एक चोर मुंह पर कपड़ा बांधे हुए दुकान के अंदर घुसता हुआ नजर आ रहा है। वह दुकान के भीतर से सामान इकट्ठा कर उसे पीछे खड़े अपने एक अन्य साथी को सौंपता दिख रहा है।
ये भी पढ़ें: भारत में बैन हुए तुर्किये-अजरबैजान टूर, पाकिस्तान का समर्थन करना पड़ेगा भारी
पुलिस ने सौरभ सोनी की शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और आसपास के क्षेत्र में लगे अन्य कैमरों की मदद से चोरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। साथ ही घटनास्थल से अन्य सबूत भी जुटाए जा रहे हैं, जिससे आरोपियों तक जल्द से जल्द पहुंचा जा सके। स्थानीय लोगों में इस वारदात को लेकर डर और चिंता का माहौल है। व्यापारियों ने पुलिस से रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है, जिससे इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। पुलिस का कहना है कि चोरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।