{"_id":"68143284cbb1e7139a097dd0","slug":"road-accident-in-mandla-district-10-injured-in-collision-between-pickup-and-auto-mandla-news-c-1-1-noi1225-2899986-2025-05-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandla News: मंडला जिले में सड़क हादसा, पिकअप और ऑटो की भिड़ंत में दस घायल, दो की हालत गंभीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandla News: मंडला जिले में सड़क हादसा, पिकअप और ऑटो की भिड़ंत में दस घायल, दो की हालत गंभीर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मंडला
Published by: मंडला ब्यूरो
Updated Fri, 02 May 2025 08:34 AM IST
सार
पिकअप सिवनी से अस्थियां लेकर संगम जा रही थी, जबकि ऑटो मंडला की ओर बढ़ रहा था। टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो पलट गया और पिकअप खेत में जा घुसा। ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
विज्ञापन
घटना स्थल पर इकट्ठा लोग।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मंडला जिले के बम्हनी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें पिकअप और ऑटो की आमने-सामने की जोरदार टक्कर में दस लोग घायल हो गए। यह हादसा बम्हनी फॉरेस्ट नाका के पास उस समय हुआ जब एक पिकअप वाहन सिवनी से अस्थियां लेकर संगम की ओर जा रहा था। तभी सामने से आ रहा ऑटो मंडला की ओर बढ़ रहा था। अचानक दोनों वाहनों के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिससे ऑटो पलट गया और पिकअप सड़क से नीचे खेत में जा घुसा।
टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभालने की कोशिश की। उन्होंने तत्काल पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। 108 एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को बम्हनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद दो गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को मंडला जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।
हादसे में घायल हुए लोगों में कोहली मरावी (60) निवासी मांगा, यशवंत यादव (35) निवासी टाटरी, गहिया उईके (50) निवासी मंडला, रहिया (65) निवासी खैरलांजी, कृष्णा (44) निवासी धनवाही, शशि (40) निवासी खिमरहा, सावित्री (55) निवासी धनपुरी, हर्षिता (15) निवासी टाटरी, मंजू (60), और सेवकली उइके (60) शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- 3 साल की बच्ची ने लिया संथारा, दुनिया का सबसे कम उम्र का त्याग, माता-पिता दोनों IT प्रोफेशनल
स्थानीय लोगों के अनुसार, दुर्घटना इतनी तेज थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार यात्री बुरी तरह से घायल हो गए। पिकअप वाहन भी दुर्घटना के बाद असंतुलित होकर खेत में जा घुसा। हादसे के बाद दोनों वाहनों को काफी नुकसान पहुंचा है।
फिलहाल बम्हनी पुलिस दुर्घटना की जांच में जुटी हुई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों वाहनों की रफ्तार तेज थी और मोड़ पर संतुलन खोने के कारण यह हादसा हुआ। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और चालक की जिम्मेदारी को लेकर भी पूछताछ की जा रही है।
यह दुर्घटना एक बार फिर यह याद दिलाती है कि सड़कों पर तेज रफ्तार और असावधानी कितनी बड़ी दुर्घटना को जन्म दे सकती है। प्रशासन से लेकर आमजन तक सभी को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की आवश्यकता है, जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
Trending Videos
टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभालने की कोशिश की। उन्होंने तत्काल पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। 108 एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को बम्हनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद दो गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को मंडला जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे में घायल हुए लोगों में कोहली मरावी (60) निवासी मांगा, यशवंत यादव (35) निवासी टाटरी, गहिया उईके (50) निवासी मंडला, रहिया (65) निवासी खैरलांजी, कृष्णा (44) निवासी धनवाही, शशि (40) निवासी खिमरहा, सावित्री (55) निवासी धनपुरी, हर्षिता (15) निवासी टाटरी, मंजू (60), और सेवकली उइके (60) शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- 3 साल की बच्ची ने लिया संथारा, दुनिया का सबसे कम उम्र का त्याग, माता-पिता दोनों IT प्रोफेशनल
स्थानीय लोगों के अनुसार, दुर्घटना इतनी तेज थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार यात्री बुरी तरह से घायल हो गए। पिकअप वाहन भी दुर्घटना के बाद असंतुलित होकर खेत में जा घुसा। हादसे के बाद दोनों वाहनों को काफी नुकसान पहुंचा है।
फिलहाल बम्हनी पुलिस दुर्घटना की जांच में जुटी हुई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों वाहनों की रफ्तार तेज थी और मोड़ पर संतुलन खोने के कारण यह हादसा हुआ। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और चालक की जिम्मेदारी को लेकर भी पूछताछ की जा रही है।
यह दुर्घटना एक बार फिर यह याद दिलाती है कि सड़कों पर तेज रफ्तार और असावधानी कितनी बड़ी दुर्घटना को जन्म दे सकती है। प्रशासन से लेकर आमजन तक सभी को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की आवश्यकता है, जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

कमेंट
कमेंट X