{"_id":"61ae760baa36a4687a4c40ad","slug":"ruckus-in-missionary-school-in-vidisha-madhya-pradesh-over-the-allegation-of-religious-conversion-police-registered-case-on-unidentified-people","type":"story","status":"publish","title_hn":"मध्य प्रदेश: विदिशा के मिशनरी स्कूल में छात्रों के धर्मांतरण की खबर पर बवाल, अज्ञात पर केस दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मध्य प्रदेश: विदिशा के मिशनरी स्कूल में छात्रों के धर्मांतरण की खबर पर बवाल, अज्ञात पर केस दर्ज
पीटीआई, विदिशा
Published by: सुभाष कुमार
Updated Tue, 07 Dec 2021 02:14 AM IST
विज्ञापन
सार
धर्मांतरण के विवाद को देखते हुए पुलिस ने पहले से ही सुरक्षा के इंतजाम कर दिए थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्कूल पर पत्थरबाजी भी की गई, इससे संपत्ति को नुकसान पहुंचा है।

स्कूल ने धर्मांतरण के आरोपों से इंकार किया है।
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
विदिशा जिले के गंजबासौदा के एक मिशनरी स्कूल में विगत दिनों कथित तौर पर हुए धर्मांतरण के मामले को लेकर सोमवार को एक बार फिर हंगामा, तोड़फोड़ और पत्थरबाजी होने की घटना सामने आई है। हालांकि पुलिस अभी इसकी जांच कर रही है। दक्षिणपंथी संगठन के कार्यकर्ताओं ने स्कूल पर आठ बच्चों का धर्मांतरण किए जाने का आरोप लगाया था। हालांकि, स्कूल ने इन आरोपों से इंकार किया है।
पुलिस ने बताया कि स्कूल परिसर में हंगामे और संपत्ति को क्षति पहुंचाने के आरोप के बाद अज्ञात लोगों पर आईपीसी की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान की जा रही है। धर्मांतरण के विवाद को देखते हुए पुलिस ने पहले से ही सुरक्षा के इंतजाम कर दिए थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्कूल पर पत्थरबाजी भी की गई, इससे संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। जिस वक्त यह घटना हुई उस समय छात्र परीक्षा के लिए स्कूल में ही मौजूद थे।
बच्चों से दूसरे धर्म की प्रार्थना करवाने का आरोप
हालांकि, विश्व हिंदू परिषद ने किसी भी हिंसक गतिविधियों से इंकार किया है। संगठन के सदस्य निलेश अग्रवाल ने बताया कि स्कूल के बाहर शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया जा रहा था, इसके बाद स्थानीय प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा गया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि स्कूल में गरीब बच्चों का धर्मांतरण कराया जा रहा है। बच्चों को तिलक लगाने और कलावा पहनने को मना किया जा रहा है। इसी की जांच के लिए हफ्ते भर से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था। उन्होंने स्कूल पर बच्चों से दूसरे धर्म की प्रार्थना करवाने का भी आरोप लगाया है।
जांच की मांग
वहीं, स्कूल की ओर से धर्मांतरण के आरोपों से साफ इंकार किया गया है और कुछ यूट्यूब चैनल द्वारा झूठी खबर फैलाकर दो समुदायों के बीच माहोल खराब करने की भी बात कही गई है। स्कूल ने प्रशासन से इस मामले की जांच करने और झूठी खबर प्रसारित करने वालों पर कार्रवाई की मांग की है। स्कूल के प्रिंसिपल ने धर्मांतरण के आरोपों को झूठा बताया और प्रशासन से कर्मचारियों को सुरक्षा देने की मांग की है।

Trending Videos
पुलिस ने बताया कि स्कूल परिसर में हंगामे और संपत्ति को क्षति पहुंचाने के आरोप के बाद अज्ञात लोगों पर आईपीसी की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान की जा रही है। धर्मांतरण के विवाद को देखते हुए पुलिस ने पहले से ही सुरक्षा के इंतजाम कर दिए थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्कूल पर पत्थरबाजी भी की गई, इससे संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। जिस वक्त यह घटना हुई उस समय छात्र परीक्षा के लिए स्कूल में ही मौजूद थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
बच्चों से दूसरे धर्म की प्रार्थना करवाने का आरोप
हालांकि, विश्व हिंदू परिषद ने किसी भी हिंसक गतिविधियों से इंकार किया है। संगठन के सदस्य निलेश अग्रवाल ने बताया कि स्कूल के बाहर शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया जा रहा था, इसके बाद स्थानीय प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा गया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि स्कूल में गरीब बच्चों का धर्मांतरण कराया जा रहा है। बच्चों को तिलक लगाने और कलावा पहनने को मना किया जा रहा है। इसी की जांच के लिए हफ्ते भर से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था। उन्होंने स्कूल पर बच्चों से दूसरे धर्म की प्रार्थना करवाने का भी आरोप लगाया है।
जांच की मांग
वहीं, स्कूल की ओर से धर्मांतरण के आरोपों से साफ इंकार किया गया है और कुछ यूट्यूब चैनल द्वारा झूठी खबर फैलाकर दो समुदायों के बीच माहोल खराब करने की भी बात कही गई है। स्कूल ने प्रशासन से इस मामले की जांच करने और झूठी खबर प्रसारित करने वालों पर कार्रवाई की मांग की है। स्कूल के प्रिंसिपल ने धर्मांतरण के आरोपों को झूठा बताया और प्रशासन से कर्मचारियों को सुरक्षा देने की मांग की है।