{"_id":"681f414435183c303e006b92","slug":"a-fight-broke-out-over-a-land-dispute-four-people-were-seriously-injured-sidhi-news-c-1-1-noi1337-2929404-2025-05-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sidhi News: जमीन विवाद में बुजुर्ग सहित परिवार पर हमला, चार घायल, मामले की जांच में जुटी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sidhi News: जमीन विवाद में बुजुर्ग सहित परिवार पर हमला, चार घायल, मामले की जांच में जुटी पुलिस
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीधी
Published by: सीधी ब्यूरो
Updated Sat, 10 May 2025 06:39 PM IST
सार
पीड़ित विश्वनाथ नाई ने बताया कि न्यायालय में विचाराधीन भूमि पर साहब लाल रजक जेसीबी से सफाई करवा रहे थे। पीड़ित ने जमोड़ी थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
विज्ञापन
पीड़ित परिवार।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सीधी ज़िले के जमोड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत चौफाल कोठार गांव में शनिवार दोपहर तीन बजे ज़मीन विवाद को लेकर मारपीट की गंभीर घटना सामने आई है। पीड़ित विश्वनाथ नाई (उम्र 74 वर्ष) पिता प्यारे नाई ने थाना में उपस्थित होकर जुबानी रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके और साहब लाल रजक के बीच जमीन का प्रकरण सीधी तहसील न्यायालय में विचाराधीन है। पीड़ित ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 8 बजे साहब लाल रजक जेसीबी से विवादित भूमि पर सफाई करवा रहे थे। इस पर जब विश्वनाथ नाई ने उन्हें रोका और न्यायालय में मामला लंबित होने की बात कही, तो इसी बात पर विवाद हो गया।
आरोप है कि साहब लाल रजक, चंद्रभान रजक और लालमन रजक ने उन्हें अपशब्द कहे और मारपीट शुरू कर दी। चंद्रभान रजक ने फावड़ा से हमला किया, जबकि साहब लाल और लालमन रजक ने डंडों से बुजुर्ग विश्वनाथ नाई को पीटा।
ये भी पढ़ें- गहनों के खाली बैग और बॉक्स लेकर एसपी कार्यालय पहुंचा पीड़ित, बोले- हमारा सब कुछ लुट गया साहब!
शोर सुनकर उनके नाती राहुल सेन, बेटा राजू सेन और बहू ललनी सेन बीच-बचाव करने पहुंचे, लेकिन आरोपियों ने उन पर भी हमला कर दिया। राहुल सेन को डंडे से मारा गया, ललनी सेन को पत्थर और डंडे से चोट पहुंचाई गई, जबकि राजू सेन पर फरूहा के बेंट से वार किया गया। घटना में विश्वनाथ नाई को सिर, हाथ और पैर में चोटें आई हैं। वहीं राहुल सेन के हाथ और घुटनों में, ललनी सेन की कमर में, और राजू सेन की कलाई, कमर और पैर में गंभीर चोटें लगी हैं। पीड़ित ने थाना जमोड़ी में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आरोपियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Trending Videos
आरोप है कि साहब लाल रजक, चंद्रभान रजक और लालमन रजक ने उन्हें अपशब्द कहे और मारपीट शुरू कर दी। चंद्रभान रजक ने फावड़ा से हमला किया, जबकि साहब लाल और लालमन रजक ने डंडों से बुजुर्ग विश्वनाथ नाई को पीटा।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- गहनों के खाली बैग और बॉक्स लेकर एसपी कार्यालय पहुंचा पीड़ित, बोले- हमारा सब कुछ लुट गया साहब!
शोर सुनकर उनके नाती राहुल सेन, बेटा राजू सेन और बहू ललनी सेन बीच-बचाव करने पहुंचे, लेकिन आरोपियों ने उन पर भी हमला कर दिया। राहुल सेन को डंडे से मारा गया, ललनी सेन को पत्थर और डंडे से चोट पहुंचाई गई, जबकि राजू सेन पर फरूहा के बेंट से वार किया गया। घटना में विश्वनाथ नाई को सिर, हाथ और पैर में चोटें आई हैं। वहीं राहुल सेन के हाथ और घुटनों में, ललनी सेन की कमर में, और राजू सेन की कलाई, कमर और पैर में गंभीर चोटें लगी हैं। पीड़ित ने थाना जमोड़ी में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आरोपियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

कमेंट
कमेंट X