Tikamgarh News: BJP के पूर्व नेता मोइन खान सहित साथियों पर 24.5 करोड़ का जुर्माना, खनिज विभाग ने लिया एक्शन
टीकमगढ़ में फर्जी कॉल सेंटर मामले में फरार मोइन खान और उसके तीन सहयोगियों पर खनिज विभाग ने 24.5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना अवैध उत्खनन और क्रशर संचालन के मामले में लगाया गया। मोइन खान, जो भाजपा नेता है, भोपाल के फर्जी कॉल सेंटर मामले में आरोपी है।
विस्तार
भोपाल में फर्जी कॉल सेंटर के मामले में फरार चल रहे मोइन खान और उनके तीन सहयोगियों पर खनिज विभाग ने 24 करोड़ 50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना अवैध उत्खनन के मामले में लगाया गया है। मोइन खान, जो भाजपा नेता भी रहे हैं, पर आरोप है कि उन्होंने अपने दो सहयोगियों के साथ मिलकर अवैध क्रशर का संचालन किया था।
टीकमगढ़ जिला खनिज अधिकारी प्रशांत तिवारी के अनुसार, प्रेमपुरा गांव में खनिज विभाग और एसडीएम की टीम ने हाल ही में छापेमारी की थी। इस दौरान पता चला कि लीज समाप्त हो जाने के बावजूद अवैध रूप से उत्खनन किया जा रहा था और क्रशर चलाया जा रहा था। टीम ने अवैध उत्खनन और भंडारण की नापतोल करने के बाद कुल 24 करोड़ 50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है और आरोपियों को नोटिस जारी किए हैं।
इस मामले से जुड़ा एक और पहलू यह है कि मोइन खान भोपाल के फर्जी कॉल सेंटर मामले में मुख्य आरोपी अफजल खान का साला है। पुलिस के मुताबिक, अफजल खान ने जो अवैध कमाई की, उसे मोइन खान के जरिए टीकमगढ़ में ज़मीन खरीदने और अन्य व्यापारों में निवेश किया। हालांकि, मोइन खान अभी भी फरार चल रहा है और उसकी तलाश जारी है।

क्रेशर खदान पर कार्यवाही करता जिला प्रशासन

क्रेशर खदान पर कार्यवाही करता जिला प्रशासन

क्रेशर खदान पर कार्यवाही करता जिला प्रशासन

कमेंट
कमेंट X