{"_id":"68bc64aa75a2a1baf50632a8","slug":"ujjain-news-uncontrolled-car-fell-into-shipra-river-during-ganesh-immersion-2025-09-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ujjain News: पुल से शिप्रा नदी में गिरी कार, लोगों की तलाश में जुटी NDRF, बेरिकेडिंग न होने से हुआ हादसा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ujjain News: पुल से शिप्रा नदी में गिरी कार, लोगों की तलाश में जुटी NDRF, बेरिकेडिंग न होने से हुआ हादसा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Sat, 06 Sep 2025 10:13 PM IST
सार
पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है, लेकिन नदी के तेज बहाव से मुश्किलें आ रही हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वाहन पिलर से टकराकर सीधा नदी में गिरा।
विज्ञापन
मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
उज्जैन में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया। गणेश विसर्जन के बीच तेज रफ्तार कार पुल की बेरिकेडिंग न होने से बेकाबू होकर शिप्रा नदी में जा गिरी। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है, लेकिन नदी में तेज बहाव होने से कार सवार की तलाश में दिक्कतें आ रही हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वाहन अनियंत्रित होकर पिलर से टकराया और सीधा नदी में गिर गया। कार में दो लोगों के होने की संभावना जताई जा रही है। मौके पर प्रशासनिक अमला मौजूद है। पुलिस ने वहां क्रेन भी बुलाई है। एनडीआरएफ नदी में बोट चलाकर रेस्क्यू में जुटी है।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
स्कूटी सवार राहगीर अमन गोयल ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मैं अपनी बहन के साथ गणेश विसर्जन के लिए आ रहे थे। हम धीरे-धीरे स्कूटी चला रहे थे क्योंकि यहां बेरिकेडिंग नहीं थी। इतने एक तेज रफ्तार क्रेटा गाड़ी आई। चालक ने रफ्तार कंट्रोल करने की कोशिश भी की लेकिन संभल नहीं पाया। गाड़ी टर्न होकर पिलर से टकराकर नदी में जा गिरी।
ये भी पढ़ें- ओंकारेश्वर मंदिर की व्यवस्था बदली, रविवार दोपहर शुरू होगा सूतक काल; इन बातों का रखें ध्यान
पानी में उतारकर लोगों को खोजेंगे गोताखोर: एसपी
इस पूरे मामले में एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि जूना सोमवारिया से बड़े पुल की और एक सफेद रंग की कार पुल की ओर आई थी, जोकि उल्टे हाथ की तरफ से नदी के अंदर जा गिरी है। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि गाड़ी का नंबर क्या था और इस गाड़ी मे कितने लोग सवार थे। रामघाट पर पानी का बहाव काफी अधिक है।अभी कार को ढूंढने में हमें कोई सफलता नहीं मिली है, लेकिन सर्चिंग में नगर निगम प्रशासन, होमगार्ड, एनडीआरएफ की टीम लगी हुई है। जल्द ही होमगार्ड और गोताखोर नदी में उतरकर इस कार को और उसमें फंसे लोगों को ढूंढने का प्रयास करेंगे।