छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने आज बुधवार को सपरिवार ज्योतिर्लिंग भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन एवं पूजन किया। इस दौरान परिवार के सदस्य उनके साथ शामिल रहे। जिन्होंने भी बाबा महाकाल के दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर प्रबंध समिति की ओर से उप प्रशासक एस. एन. सोनी द्वारा डॉ. रमन सिंह का स्वागत एवं सम्मान किया गया।
महाकालेश्वर मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ रमन सिंह आज पत्नी वीणा सिंह और पूरे परिवार के साथ बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने मंदिर पहुंचे थे। जहां उन्होंने नंदी हॉल में बैठकर बाबा महाकाल के दर्शन करने के साथ ही पूजा अर्चना भी की। इस दौरान वे बाबा महाकाल की भक्ति में पूरी तरह लीन दिखाई दिए। इस दौरान पूजन अर्चन कर भगवान महाकालेश्वर का पूजन पुजारी राजेश गुरु द्वारा संपन्न कराया गया।
पढे़ं: प्रेमिका से लड़ के आया, फिर अधेड़ से मांगी बीड़ी; नहीं देने पर प्रेमी ने सिर कुचलकर कर दी हत्या
आज जो कुछ भी हूं बाबा महाकाल के आशीर्वाद से
छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने बाबा महाकाल की पूजा अर्चना के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मैं लगातार 45 वर्षों से बाबा महाकाल के दर्शन करने परिवार सहित आता रहा हूं। 10 वर्षों तक में मध्यप्रदेश में विधायक रहा, उसके बाद 15 वर्षों तक छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री रहने के बाद केंद्र में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और अब स्पीकर का यह दायित्व भी मैंने संभाला है। इन सभी पदों पर बाबा महाकाल का आशीर्वाद मुझे मिलता रहा है। उन्हीं के आशीर्वाद से मुझे यह उपलब्धियां प्राप्त हुई हैं।