{"_id":"64a93e150e46738f19092255","slug":"vidisha-news-father-suicide-after-police-fail-to-take-action-against-her-daughter-molester-2023-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"सुन लो सरकार! छेड़छाड़ से तंग आकर पहले बेटी ने की आत्महत्या, आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो पिता ने दी जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सुन लो सरकार! छेड़छाड़ से तंग आकर पहले बेटी ने की आत्महत्या, आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो पिता ने दी जान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, विदिशा
Published by: अरविंद कुमार
Updated Sat, 08 Jul 2023 04:14 PM IST
सार
Vidisha News: मध्यप्रदेश में विदिशा जिले के तहत आने वाले नटेरन तहसील के ग्राम दुपारिया गांव में पहले बेटी ने छेड़छाड़ से तंग आकर आत्महत्या कर ली। वहीं, अब पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट पिता ने भी आत्महत्या कर लिया है। लड़की के पिता ने आत्महत्या को लेकर एक सोसाइड नोट भी छोड़ा है।
विज्ञापन
पीड़ित परिजन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
विदिशा में छेड़छाड़ से तंग आकर लगभग दो महीने पहले आत्महत्या करने वाली बीए फर्स्ट इयर की छात्रा के पिता ने भी गुरुवार को फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। पिता अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए लड़ रहा था, लेकिन पुलिस उसकी सुनवाई नहीं कर रही थी। क्योंकि आरोपी बीजेपी से जुड़े थे। दो मौतों के बाद परिजनों ने शव रखकर चक्काजाम कर दिया। तब जाकर पुलिस ने पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार छह लोगों के खिलाफ धारा- 306 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया।
Trending Videos
मामला विदिशा जिले के नटेरन थाने के दुपारिया गांव का है। यहां छात्रा रक्षा गोस्वामी ने दो महीने पहले पहले सुदीप धाकड़ और पांच अन्य आरोपियों के द्वारा छेड़छाड़ से परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी। उसने सुसाइड नोट में छह लोगों के नाम भी लिखे थे। फिर भी पुलिस ने सिर्फ सुदीप धाकड़ पर केस ही केस दर्ज किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
जमानत पर छूटने के बाद से आरोपी उसके पिता को धमका रहा था। इससे डरे हुए पिता धीरेंद्र गिरि ने भी आत्महत्या कर ली। इधर, धीरेंद्र के सुसाइड पर भड़के परिजन और ग्रामीणों ने शुक्रवार को इंसाफ के लिए सड़क पर उतरे और उन्होंने पुजारी का शव स्ट्रेचर पर रखकर विदिशा-सांची रोड पर लगभग दो घंटे तक चक्काजाम किया, जिसमे उन्होंने सुसाइड नोट में लिखे नौ लोगों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की। उसके पश्चात पुलिस ने छह आरोपियों पर केस दर्ज किया।
ग्रामीणों के हंगामा और चक्काजाम के बाद कोतवाली थाना टीआई आशुतोष सिंह ने दिनेश, जीवन, कुलदीप, वीरन, सुदीप और राकेश सहित छह आरोपियों के खिलाफ धारा-306 के तहत एफआईआर दर्ज की है। वहीं, विदिशा एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने बताया कि रक्षा के साथ छेड़छाड़ करने और धमकाने वाले छह लोगों पर धारा-306 के तहत केस दर्ज किया गया है।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दुख व्यक्त किया...
प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मामले में दुख प्रकट करते हुए कहा कि बढ़ी ही दुखद घटना है। घटना के बाद हेड कांस्टेबल और टीआई को सस्पेंड किया गया है। मामले में पहले छेड़छाड़ का प्रकरण दर्जकर समन भेजा गया था, उसके बाद छात्रा की आत्महत्या के मामले में गिरफ्तारी भी की गई थी। आरोपी की जमानत के बाद यह पूरा घटनाक्रम हुआ कि उसके पिता ने भी आत्महत्या कर ली। उसके बाद छह आरोपियों के खिलाफ मामला दर्जकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। DIG स्तर के अधिकारी मामले की जांच करेंगे और तीन दिवस में रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
वहीं, मामले को लेकर बीजेपी जिलाध्यक्ष राकेश सिंह जादौन से बात की गई तो उन्होंने कहा कि बढ़ी ही दुखद घटना है, कानून अपना काम कर रहा है। अगर मामले में लिप्त आरोपी किसी भी तरह से पार्टी से जुड़े हैं तो निश्चित ही पार्टी उन्हें बाहर का रास्ता दिखाएगी।
कमलनाथ ने बताया बड़ी विडंबना...
प्रदेश से हर दिन अमानवीय अत्याचार और नागरिकों को सताए जाने की घटनाएं सामने आ रही हैं। विदिशा में कल एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। इससे पहले उनकी बेटी ने छेड़छाड़ से त्रस्त होकर आत्महत्या कर ली थी। यह कितनी बड़ी विडंबना है कि एक बेटी छेड़छाड़ से दुखी होकर आत्महत्या कर लेती है और उसे न्याय नहीं मिलता। तंग आकर उसके पिता को भी आत्महत्या करनी पड़ती है। वहीं, डबरा में अल्पसंख्यक समुदाय के युवक के साथ अत्याचार का वीडियो सामने आया।
पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा, अगर यह घटनाएं भी शिवराज सरकार की आंखें नहीं खोल सकती तो आखिर कौन सा अत्याचार देखने के बाद इनकी आत्मा जागेगी। प्रदेश में दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक और महिलाओं सभी के साथ अत्याचार के समाचार सामने आ रहे हैं। सरकार सिर्फ लीपापोती करने, पाखंड करने और अभिनय करने में व्यस्त है। हमें इन हालात को बदलना है, एक सुखी और समृद्ध मध्यप्रदेश बनाना है। जहां बेटियां सुरक्षित हों, दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक और सर्वसमाज सुरक्षित हो।

कमेंट
कमेंट X