सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   MP News: Action against companies making fake seeds, Union Agriculture Minister Shivraj Singh said in Ganjbaso

MP News: नकली बीज बनाने वाली कंपनियों पर होगी कार्रवाई, गंजबासौदा में बोले केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, विदिशा Published by: विदिशा ब्यूरो Updated Sat, 12 Jul 2025 08:07 PM IST
सार

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गंजबासौदा में किसानों की शिकायत पर नकली बीज बेचने वाली कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही। इस दौरान उन्होंने खेत में जाकर खुद बीज की जांच की।

विज्ञापन
MP News: Action against companies making fake seeds, Union Agriculture Minister Shivraj Singh said in Ganjbaso
खेत में बीज देखते केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवर को गंजबासौदा के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने कहा कि नकली बीज बनाने वाली कंपनियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि नकली बीज बनाने वाली कंपनियों और सोसायटियों से किसानों को बहुत नुकसान हो रहा है।

Trending Videos


दरअसल, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा जिले के गंजबासौदा के दौरे पर थे। इस दौरान कुछ किसान उनसे मिले और उन्होंने कृषि मंत्री को अपनी परेशानियां बताईं। इसके बाद कृषि मंत्री खेतों में भी गए, जहां उन्होंने मिट्टी से बीज निकालकर जांच की। इसके बाद उन्होंने कहा कि नकली बीजों की वजह से किसानों को बहुत परेशानी हो रही है। नकली बीज बोने से खेतों में अंकुरण नहीं होता है। यहां कई किसानों ने सोयाबीन की बोवनी की थी, लेकिन बीजों में से अंकुरण नहीं हुआ। किसानों का बीज भी चला गया और बोवनी भी बेकार हो गई। एक तरह से पूरी खेती ही बर्बाद हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: सांसद-मंत्री के बयान पर पटवारी बोले सत्ता का मद प्रदर्शित, सिंघार ने कहा कितने ऐसे लोगों को उठवाएंगे

उन्होंने कहा, यहां आकर मैंने खुद बोए हुए बीजों को मिट्टी से निकालकर देखा। ऐसे कई बीजों में अंकुरण नहीं हुआ है। यह बीज कहां से आए हैं, इसकी जांच की जाएगी और दोषियों को सजा दी जाएगी। कृषि मंत्री ने कहा कि ऐसा केवल यहां नहीं, बल्कि देश के अन्य हिस्सों में भी हुआ है। वहां भी आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इन दिनों किसानों की आर्थिक स्थिति पर दोहरी मार पड़ रही है। गंजबासौदा के किसानों के साथ यह लंबे समय से हो रहा है।

ये भी पढ़ें: युवक ने नाम बदलकर युवती से की दोस्ती, शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, धर्म बदलने का बनाया दबाव

शिवराज ने कहा कि अमानक बीज बनाने वाली कंपनियों और सोसायटियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अमानक बीज बनाना और बेचना किसानों के साथ धोखा करना है। इस गलत काम को रोकने के लिए नए कानून बनाए जाएंगे। इससे पहले, प्रतिदिन पौधरोपण के संकल्प के तहत कृषि मंत्री शिवराज ने विदिशा कलेक्ट्रेट परिसर में पौधारोपण किया। उन्होंने धरती पर हरियाली, पर्यावरण संतुलन और मानव जीवन की समृद्धि के लिए पेड़-पौधों को अत्यंत आवश्यक बताया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed