{"_id":"68727305ed4b1ce5a50653d2","slug":"mp-news-action-against-companies-making-fake-seeds-union-agriculture-minister-shivraj-singh-said-in-ganjbaso-2025-07-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: नकली बीज बनाने वाली कंपनियों पर होगी कार्रवाई, गंजबासौदा में बोले केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: नकली बीज बनाने वाली कंपनियों पर होगी कार्रवाई, गंजबासौदा में बोले केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, विदिशा
Published by: विदिशा ब्यूरो
Updated Sat, 12 Jul 2025 08:07 PM IST
सार
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गंजबासौदा में किसानों की शिकायत पर नकली बीज बेचने वाली कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही। इस दौरान उन्होंने खेत में जाकर खुद बीज की जांच की।
विज्ञापन
खेत में बीज देखते केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवर को गंजबासौदा के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने कहा कि नकली बीज बनाने वाली कंपनियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि नकली बीज बनाने वाली कंपनियों और सोसायटियों से किसानों को बहुत नुकसान हो रहा है।
Trending Videos
दरअसल, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा जिले के गंजबासौदा के दौरे पर थे। इस दौरान कुछ किसान उनसे मिले और उन्होंने कृषि मंत्री को अपनी परेशानियां बताईं। इसके बाद कृषि मंत्री खेतों में भी गए, जहां उन्होंने मिट्टी से बीज निकालकर जांच की। इसके बाद उन्होंने कहा कि नकली बीजों की वजह से किसानों को बहुत परेशानी हो रही है। नकली बीज बोने से खेतों में अंकुरण नहीं होता है। यहां कई किसानों ने सोयाबीन की बोवनी की थी, लेकिन बीजों में से अंकुरण नहीं हुआ। किसानों का बीज भी चला गया और बोवनी भी बेकार हो गई। एक तरह से पूरी खेती ही बर्बाद हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: सांसद-मंत्री के बयान पर पटवारी बोले सत्ता का मद प्रदर्शित, सिंघार ने कहा कितने ऐसे लोगों को उठवाएंगे
उन्होंने कहा, यहां आकर मैंने खुद बोए हुए बीजों को मिट्टी से निकालकर देखा। ऐसे कई बीजों में अंकुरण नहीं हुआ है। यह बीज कहां से आए हैं, इसकी जांच की जाएगी और दोषियों को सजा दी जाएगी। कृषि मंत्री ने कहा कि ऐसा केवल यहां नहीं, बल्कि देश के अन्य हिस्सों में भी हुआ है। वहां भी आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इन दिनों किसानों की आर्थिक स्थिति पर दोहरी मार पड़ रही है। गंजबासौदा के किसानों के साथ यह लंबे समय से हो रहा है।
ये भी पढ़ें: युवक ने नाम बदलकर युवती से की दोस्ती, शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, धर्म बदलने का बनाया दबाव
शिवराज ने कहा कि अमानक बीज बनाने वाली कंपनियों और सोसायटियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अमानक बीज बनाना और बेचना किसानों के साथ धोखा करना है। इस गलत काम को रोकने के लिए नए कानून बनाए जाएंगे। इससे पहले, प्रतिदिन पौधरोपण के संकल्प के तहत कृषि मंत्री शिवराज ने विदिशा कलेक्ट्रेट परिसर में पौधारोपण किया। उन्होंने धरती पर हरियाली, पर्यावरण संतुलन और मानव जीवन की समृद्धि के लिए पेड़-पौधों को अत्यंत आवश्यक बताया।

कमेंट
कमेंट X