अगर आप बजट सेगमेंट में एक बेहतर फीचर वाली कार खरीदने की सोच रहे हैं तो Datsun Go एक बेहतर विकल्प साबित हो सकती है। दरअसल कंपनी अपनी इस किफायती कार पर कई ऑफर्स दे रही है। बता दें कि BS6 नॉर्म्स वाली Datsun Go की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 3.99 लाख रुपये है। आज हम आपको इस कार पर दिए जा रहे ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको इसके सभी स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में भी बताएंगे। इसके बाद आप खुद तय कर सकते हैं कि आपके बजट में यह कार कैसी रहेगी। तो डालते हैं एक नजर,
ऑफर: इस महीने खरीदो Datsun Go और अगले साल भरो EMI, कीमत 4 लाख रुपये से भी सस्ती
क्या है ऑफर?
Datsun की तरफ से दिए जा रहे ऑफर में अगर आप Datsun Go को अभी खरीदते हैं, तो आपको 2021में पे करने का विकल्प मिलेगा। इसके अलावा इस कार पर कंपनी की तरफ से + EMI एश्योरेंस ऑफर भी दिया जा रहा है। Datsun Go की खरीद पर इंडस्ट्री में बेस्ट 7 महीने के लिए ईएमआई हॉलिडे दिया जा रहा है। बता दें कि इस कार की खरीद पर ईएमआई हॉलिडे ऑफर Datsun फाइनेंस के जरिए ग्राहकों को दिया जा रहा है।
माइलेज:
माइलेज की बात की जाए तो Datsun Go एक किफायती कार है। Datsun की ऑफिशियल साइट पर दी जानकारी के मुताबिक Datsun Go का मैनुअल ट्रांसमिशन वाला वैरिएंट 19.02 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। वहीं, इसका CVT वेरिएंट 19.59 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। बता दें कि कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर ARAI की तरफ से दिए गए माइलेज नंबर को बताया है।
डायमेंशन:
Datsun Go की लंबाई 3788 मिलीमीटर, चौड़ाई 1636 मिलीमीटर, ऊंचाई 1507 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2450 मिलीमीटर है। वहीं, इसका ग्राउंड क्लियरेंस 180 मिलीमीटर है।
परफॉर्मेंस
पावर परफॉर्मेंस की बात करें तो Datsun Go में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 75.94 Hp की मैक्सिमम पावर और 104 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
ट्रांसमिशन:
Datsun Go का इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। इसमें आपको सीवीटी ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिलता है।
ब्रेकिंग
Datsun Go के ब्रेकिंग फीचर की बात करें तो इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया है। वहीं, इसके रियर में ड्रम ब्रेक दिया है।
सस्पेंशन
Datsun Go के फ्रंट में लोवर ट्रांसवर्स लिंक के साथ MacPherson strut सस्पेंशन दिया है। वहीं, इसके रियर में क्वाइल स्प्रिंग के साथ ट्विस्ट बीम सस्पेंशन दिया है।