कोरोना वायरस के बढ़ते मामले और अनलॉक के दौर में अगर आप नई कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए एक बेहतरीन मौका साबित हो सकता है। दरअसल जून महीने में Renault अपनी सबसे सस्ती कार Renault Kwid की खरीद पर भारी डिस्काउंट ऑफर दे रही है। इसके अलावा अगर आप इस कार को लोन पर खरीदते हैं, तो आपको शुरुआत की तीन ईएमआई नहीं देनी होगी। आज हम आपको इस कार पर दिए जा रहे ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको इसके सभी स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में भी बताएंगे। तो डालते हैं एक नजर,
{"_id":"5ef9e88d8ebc3e42ba563a3f","slug":"renault-is-offering-a-bumper-discount-of-35000-rupees-on-its-cheapest-car-renault-kwid-you-will-not-have-to-pay-emi-for-three-months","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"3 लाख रुपये से सस्ती कार पर पाएं 35000 रुपये का बंपर डिस्काउंट, तीन महीनों तक नहीं देनी होगी EMI","category":{"title":"Auto News","title_hn":"ऑटो न्यूज़","slug":"auto-news"}}
3 लाख रुपये से सस्ती कार पर पाएं 35000 रुपये का बंपर डिस्काउंट, तीन महीनों तक नहीं देनी होगी EMI
ऑटो डेस्क, अमर उजाला
Published by: श्रीधर मिश्रा
Updated Mon, 29 Jun 2020 06:41 PM IST
विज्ञापन
Renault Kwid Discount Offers
- फोटो : Renault
Trending Videos
Renault Kwid Discount Offers
- फोटो : Renault
क्या है ऑफर?
- अगर आप जून महीने में Renault Kwid खरीदते हैं तो आपको 35,000 रुपये तक की छूट मिलेगी। इनमें,
- 10,000 रुपये का नकद डिस्काउंट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये के लॉयल्टी बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं।
- कॉर्पोरेट डिस्काउंट के तौर पर इस कार की खरीद पर आपको 4,000 रुपये की छूट मिलेगी या फिर ग्रामीण ग्राहकों को 4,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।
- इस कार पर कंपनी की तरफ से 8.99 फीसदी की ब्याज दर पर लोन दिया जा रहा है। सबसे बड़ी राहत यह है कि इस कार को खरीदने पर आपको पहली तीन ईएमआई नहीं देनी होंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
Renault Kwid Discount Offers
- फोटो : Renault
कितने लोग बैठ सकते हैं?
Renault Kwid में एक बार में 5 लोग बैठ सकते हैं।
फ्यूल क्षमता
Renault Kwid में 28 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है।
क्या है कीमत?
Renault Kwid की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 2.92 लाख रुपये है।
Renault Kwid Discount Offers
- फोटो : Renault
इंजन:
Renault Kwid भारतीय बाजार में 0.8-लीटर और 1.0-लीटर इंजन में उपलब्ध है।
परफॉर्मेंस:
Renault Kwid का 0.8-लीटर इंजन 5678 आरपीएम पर 54 PS की पावर और 4386 आरपीएम पर 72 Nm का टॉर्क पैदा करता है। वहीं, इसका 1-लीटर इंजन 5500 आरपीएम पर 68 PS की पावर और 4250 आरपीएम पर 91 Nm का टॉर्क पैदा करता है।
ट्रांसमिशन:
Renault Kwid में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिलता है।
विज्ञापन
Renault Kwid Discount Offers
- फोटो : Renault
डायमेंशन:
Renault Kwid की लंबाई 3731 मिलीमीटर, चौड़ाई 1579 मिलीमीटर, ऊंचाई 1474/1490 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2422 मिलीमीटर है। वहीं, इसका ग्राउंड क्लियरेंस 184 मिलीमीटर है।