{"_id":"5f38fc4b431d385d8517891a","slug":"datsun-car-offers-august-2020-datsun-redi-go-features-and-price-datsun-go-plus-price-in-india-2020-datsun-go-car-price","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Datsun की कारों पर मिल रहा है 55000 तक का भारी डिस्काउंट, ऑफर कुछ ही दिनों के लिए","category":{"title":"Auto News","title_hn":"ऑटो न्यूज़","slug":"auto-news"}}
Datsun की कारों पर मिल रहा है 55000 तक का भारी डिस्काउंट, ऑफर कुछ ही दिनों के लिए
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Sun, 16 Aug 2020 02:58 PM IST
विज्ञापन
Nissan
- फोटो : Nissan (For Reference Only)
जापान की मल्टीनेशनल ऑटोमोबाइल कंपनी Nissan Motors India Pvt. Ltd. (निसान मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड) और कम कीमत पर वाहन उपलब्ध कराने वाले उसकी ब्रांड Datsun (डेटसन) भारत में अपनी कारों पर शानदार ऑफर की पेशकश कर रही है। कंपनी के ऑफर के तहत अगस्त के महीने में जो ग्राहक कंपनी के कार की टेस्ट ड्राइव लेते हैं और फीडबैक के बाद इसी महीने में कार की बुकिंग करेंगे, उनमें से एक भाग्यशाली खरीदार को कार खरीदने पर 100 फीसदी तक का कैशबैक मिलेगा। कंपनी विजेता को सितंबर के महीने में कैशबैक का लाभ देगी। जुलाई के महीने में डैटसन की कारों पर नगद छूट नहीं मिल रही थी। हालांकि अगस्त के महीने में कंपनी अपनी कारों पर नगद डिस्काउंट दे रही है। यहां जानिए कंपनी की किस कार पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है।
Trending Videos
Datsun Go Plus
- फोटो : For Reference Only
Datsun Go Plus
Datsun Go Plus (डैटसन गो प्लस) MPV (मल्टी पर्पस व्हीकल) को अगस्त के महीने में खरीदने पर कंपनी 50,000 रुपये तक के फायदे दे रही है। कंपनी अपनी इस एमपीवी कार पर 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है। अगर आप अपनी पुरानी कार को एक्सचेंज करते हैं तो 20,000 रुपये का नगद डिस्काउंट भी मिलेगा। इसके अलावा कंपनी 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस भी ऑफर कर रही है। इन सब के अलावा कंपनी इस कार पर 5,000 रुपये का मेडिकल प्रोफेशनल्स डिस्काउंट भी दे रही है।
Datsun Go Plus (डैटसन गो प्लस) MPV (मल्टी पर्पस व्हीकल) को अगस्त के महीने में खरीदने पर कंपनी 50,000 रुपये तक के फायदे दे रही है। कंपनी अपनी इस एमपीवी कार पर 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है। अगर आप अपनी पुरानी कार को एक्सचेंज करते हैं तो 20,000 रुपये का नगद डिस्काउंट भी मिलेगा। इसके अलावा कंपनी 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस भी ऑफर कर रही है। इन सब के अलावा कंपनी इस कार पर 5,000 रुपये का मेडिकल प्रोफेशनल्स डिस्काउंट भी दे रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Datsun Go
- फोटो : For Reference Only
Datsun Go
कंपनी अपनी Datsun Go (दैटसन गो) कार को अगस्त में खरीदने पर भी आकर्षक बेनिफिट्स दे रही है। अगस्त के महीने में कंपनी इस कार पर 55,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। ऑफर के तहत 20,000 रुपये का नगद डिस्कांट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट और 10,000 रुपये का लॉयल्टी डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा इस कार पर 5,000 रुपये का मेडिकल प्रोफेशनल्स डिस्काउंट भी मिल रहा है।
कंपनी अपनी Datsun Go (दैटसन गो) कार को अगस्त में खरीदने पर भी आकर्षक बेनिफिट्स दे रही है। अगस्त के महीने में कंपनी इस कार पर 55,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। ऑफर के तहत 20,000 रुपये का नगद डिस्कांट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट और 10,000 रुपये का लॉयल्टी डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा इस कार पर 5,000 रुपये का मेडिकल प्रोफेशनल्स डिस्काउंट भी मिल रहा है।
2020 Datsun redi-GO facelift
- फोटो : For Reference Only
Datsun redi-Go
कंपनी अपनी एंट्री लेवल हैचबैक कार Datsun redi-Go (डैटसन रेडी-गो) पर 30,000 रुपये तक के फायदे दे रही है। इस कार पर मिल रहे ऑफर के तहत 15,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट और 10,000 रुपये का लॉयल्टी डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा इस कार पर 5,000 रुपये का मेडिकल प्रोफेशनल्स डिस्काउंट भी मिल रहा है।
कंपनी अपनी एंट्री लेवल हैचबैक कार Datsun redi-Go (डैटसन रेडी-गो) पर 30,000 रुपये तक के फायदे दे रही है। इस कार पर मिल रहे ऑफर के तहत 15,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट और 10,000 रुपये का लॉयल्टी डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा इस कार पर 5,000 रुपये का मेडिकल प्रोफेशनल्स डिस्काउंट भी मिल रहा है।
विज्ञापन
Datsun Redi-Go
- फोटो : For Reference Only
redi-GO का इंजन
कंपनी ने मई 2020 में redi-GO कार को फेसलिफ्ट वर्जन के साथ लॉन्च किया था। Datsun redi-GO फेसलिफ्ट में पुराने मॉडल की तरह ही 0.8-लीटर और 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। नई कार में BS6 ईंधन उत्सर्जन मानकों वाले इंजन दिए गए हैं। 0.8-लीटर इंजन 5,600 rpm पर 54 bhp का पावर और 4,250 rpm पर 72 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। जबकि 1.0-लीटर इंजन 5,550 rpm पर 67 bhp का पावर और 4,250 rpm पर 91 Nm टॉर्क का जेनरेट करता है। दोनों इंजन में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। जबकि 1.0-लीटर इंजन में 5-स्पीड AMT का भी विकल्प मिलता है।
कंपनी ने मई 2020 में redi-GO कार को फेसलिफ्ट वर्जन के साथ लॉन्च किया था। Datsun redi-GO फेसलिफ्ट में पुराने मॉडल की तरह ही 0.8-लीटर और 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। नई कार में BS6 ईंधन उत्सर्जन मानकों वाले इंजन दिए गए हैं। 0.8-लीटर इंजन 5,600 rpm पर 54 bhp का पावर और 4,250 rpm पर 72 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। जबकि 1.0-लीटर इंजन 5,550 rpm पर 67 bhp का पावर और 4,250 rpm पर 91 Nm टॉर्क का जेनरेट करता है। दोनों इंजन में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। जबकि 1.0-लीटर इंजन में 5-स्पीड AMT का भी विकल्प मिलता है।