{"_id":"5ef83aa79a30fe67dc19de81","slug":"hatchback-petrol-cars-in-india-with-best-mileage-top-fuel-efficient-cars-in-india-high-mileage-cars-in-india-petrol-maruti-suzuki-s-presso-celerio-wagon-r-renault-kwid-tata-tiago-hyundai-santro","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"खरीद रहे हैं पहली कार तो इन 6 हैचबैक कारों पर कर सकते हैं भरोसा, देती हैं शानदार माइलेज, कीमत भी कम","category":{"title":"Auto News","title_hn":"ऑटो न्यूज़","slug":"auto-news"}}
खरीद रहे हैं पहली कार तो इन 6 हैचबैक कारों पर कर सकते हैं भरोसा, देती हैं शानदार माइलेज, कीमत भी कम
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Sun, 28 Jun 2020 12:07 PM IST
विज्ञापन
सांकेतिक फोटो
- फोटो : For Representation Only
संक्रमण से बचने के लिए लोग मास्क पहन रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग को अपना रहे हैं। हाल में हुए कई स्टडी और सर्वे से पता चलता है कि लोग पर्सनल हाइजीन और स्वच्छता को बनाए रखने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफर करने को कम प्राथमिकता देंगे। इसकी बजाए निजी वाहनों का इस्तेमाल बढ़ सकता है और छोटी हैचबैक कारों की बिक्री बढ़ सकती है। हैचबैक सेगमेंट भारतीय कार बाजार में काफी अहम कार श्रेणी मानी जाती है। पहली बार कार खरीदने वाले ग्राहक हैचबैक सेगमेंट की कार खरीदते हैं। इस एंट्री लेवल सेगमेंट में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी की कार की बिक्री सबसे ज्यादा होती है। इसको सीधी टक्कर देती है दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ह्यूंदै की एंट्री लेवल कार। इस सेगमेंट में टाटा मोटर्स की भी कार है। ये सभी कारें BS6 ईंधन उत्सर्जन मानकों के साथ आती हैं। यहां जानेंगे इन 6 हैचबैक कारों में कौन है सबसे बढ़िया और किसमें मिलता है सबसे ज्यादा माइलेज।
Trending Videos
Maruti Suzuki S-Presso
- फोटो : Amar Ujala
Maruti Suzuki S-Presso
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) की माइक्रो एसयूवी बजट कार Maruti Suzuki S-Presso में के-सीरीज 1.0-लीटर थ्री-पॉट इंजन का अपडेटेड वर्जन मिलता है। यह सीएनजी और पेट्रोल दोनों में चल सकता है। मारुति S-Presso स्टैंडर्ड पेट्रोल मॉडल के STD और LXi वेरिएंट में 21.4 किलोमीटर प्रति लीटर और VXi और VXI+ वेरिएंट में 21.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। मारुति का दावा है कि S-Presso CNG 31.2 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है। यह एआरएआई द्वारा प्रमाणित आकंड़े हैं। इस कार में 55 लीटर ईंधन क्षमता के टैंक मिलते हैं।
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) की माइक्रो एसयूवी बजट कार Maruti Suzuki S-Presso में के-सीरीज 1.0-लीटर थ्री-पॉट इंजन का अपडेटेड वर्जन मिलता है। यह सीएनजी और पेट्रोल दोनों में चल सकता है। मारुति S-Presso स्टैंडर्ड पेट्रोल मॉडल के STD और LXi वेरिएंट में 21.4 किलोमीटर प्रति लीटर और VXi और VXI+ वेरिएंट में 21.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। मारुति का दावा है कि S-Presso CNG 31.2 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है। यह एआरएआई द्वारा प्रमाणित आकंड़े हैं। इस कार में 55 लीटर ईंधन क्षमता के टैंक मिलते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
Renault Kwid facelift
- फोटो : Renault
Renault Kwid
Renault Kwid (रेनो क्विड) कार दो इंजन के विकल्प के साथ आती है- 54hp पावर वाले 0.8-लीटर और 68hp पावर वाले 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन। यह कार 1-लीटर इंजन AMT गियरबॉक्स के साथ 22.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। वहीं 0.8-लीटर इंजन का माइलेज 22.3 किलोमीटर प्रति लीटर है, जबकि मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 1-लीटर इंजन 21.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज है। फीचर्स की बात करें तो इस कार में एयरबैग्स, एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर्स, 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऐंड्रॉयड ऑटो, ऐपल कारप्ले समेत कई फीचर मिलते हैं। Renault Kwid की कीमत 2.92 लाख रुपये से शुरू होती है।
Renault Kwid (रेनो क्विड) कार दो इंजन के विकल्प के साथ आती है- 54hp पावर वाले 0.8-लीटर और 68hp पावर वाले 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन। यह कार 1-लीटर इंजन AMT गियरबॉक्स के साथ 22.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। वहीं 0.8-लीटर इंजन का माइलेज 22.3 किलोमीटर प्रति लीटर है, जबकि मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 1-लीटर इंजन 21.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज है। फीचर्स की बात करें तो इस कार में एयरबैग्स, एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर्स, 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऐंड्रॉयड ऑटो, ऐपल कारप्ले समेत कई फीचर मिलते हैं। Renault Kwid की कीमत 2.92 लाख रुपये से शुरू होती है।
Hyundai santro
Hyundai Santro
Hyundai India ने कुछ दिनों पहले अपनी एंट्री लेवल हैचबैक कार Hyundai Santro को BS6 ईंधन मानक के अनुरूप लॉन्च किया है। इस श्रेणी की अन्य कारों से बढ़ती प्रतिस्पर्धा को देखते हुए ह्यूंदै सैंट्रो BS6 में काफी बदलाव किए गए हैं, वहीं इसकी कीमत में भी बढ़ोतरी की गई है। Hyundai Santro BS6 में 1086 सीसी का 4-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 5500 rpm पर 68 hp का पावर और 4500 rpm पर 99 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस हैचबैक का इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। हालांकि, Santro BS6 का माइलेज में थोड़ी कमी आई है। Santro BS6 में 20 किलोमीटर प्रति लीटर का का माइलेज मिलता है।
Hyundai India ने कुछ दिनों पहले अपनी एंट्री लेवल हैचबैक कार Hyundai Santro को BS6 ईंधन मानक के अनुरूप लॉन्च किया है। इस श्रेणी की अन्य कारों से बढ़ती प्रतिस्पर्धा को देखते हुए ह्यूंदै सैंट्रो BS6 में काफी बदलाव किए गए हैं, वहीं इसकी कीमत में भी बढ़ोतरी की गई है। Hyundai Santro BS6 में 1086 सीसी का 4-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 5500 rpm पर 68 hp का पावर और 4500 rpm पर 99 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस हैचबैक का इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। हालांकि, Santro BS6 का माइलेज में थोड़ी कमी आई है। Santro BS6 में 20 किलोमीटर प्रति लीटर का का माइलेज मिलता है।
विज्ञापन
Maruti Suzuki Wagon R
- फोटो : Team-BHP
Maruti Wagon R
Maruti Wagon R (मारुति वैगन-आर) 1.0-लीटर और 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के विकल्प में उपलब्ध है। 1.0-लीटर इंजन 21.79 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। वहीं 1.2-लीटर इंजन का माइलेज 20.52 किलोमीटर प्रति लीटर है। जबकि ऑल्टो का सीएनजी मॉडल 32.52 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देता है। Maruti Wagon R की कीमत 4.45 लाख रुपये से शुरू होती है।
Maruti Wagon R (मारुति वैगन-आर) 1.0-लीटर और 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के विकल्प में उपलब्ध है। 1.0-लीटर इंजन 21.79 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। वहीं 1.2-लीटर इंजन का माइलेज 20.52 किलोमीटर प्रति लीटर है। जबकि ऑल्टो का सीएनजी मॉडल 32.52 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देता है। Maruti Wagon R की कीमत 4.45 लाख रुपये से शुरू होती है।