भारत में लांचिंग के समय से ही हुंडई क्रेटा काफी लोकप्रिय बनी हुई है। इस सेगमेंट में यह कार सबको पीछे छोड़कर पहले नंबर पर जगह बनाए हुए है। साल 2018 में कंपनी ने इसमें कुछ अपडेट करके नए तरीके से पेश किया। हालांकि इसके अपडेशन से इसकी कीमत में कोई खास फर्क देखने को नहीं मिला। क्या आप जानते हैं कि इस सेगमेंट में क्यों यह कार अपना परचम लहरा रही है। आज आपको बताएंगे वो 7 कारण जिन्होंनें इस कार को अपनी सेगमेंट की सबसे बेस्ट कार बनाया है।
ये हैं 7 कारण जो इस कार को बनाते हैं भारत की Best Suv
डीजाइन
क्रेटा का डिजाइन आक्रामक है इसके फ्रंट में लगी बड़ी ग्रिल इसके लुक को पूरा करती हैं। हुंडई ने फॉग लैंप्स के चारों ओर डे टाइम रनिंग लाइट्स भी दी हैं जिससे कार और भी प्रीमियम दिखती है। कार के पिछले हिस्से में एक नई स्किड प्लेट और नए टेल लैंप हैं, जो इसे एक अनोखा रूप देते हैं। हुंडई ने 2018 अपडेटेड एडिशन दो नए रंगों मे पेश किया है।
फीचर्स
नई क्रेटा नए फीचर्स के साथ साथ नई टेक्नोलॉजी से भी लैस है। कार में इलेक्ट्रिक सनरूफ का फीचर मिलता है जो इस सेगमेंट की किसी भी कार में पहली बार है। हुंडई के इस क्रॉसओवर में क्रूज़ कंट्रोल, 6-वे पॉवर ड्राइवर सीट्स, अंदरूनी हिस्सों में लेदर अपहोल्स्ट्री, और सामने एक वायरलेस चार्जिंग पैड मिलता है। वाहन के लिए सबसे आश्चर्यजनक अतिरिक्त स्मार्ट की बैंड है, जो न केवल आपको कार तक पहुंचने में मदद करता है, बल्कि किसी भी अन्य फिटनेस बैंड की तरह स्वास्थ्य की जानकारी भी देता है।
इंफोटेनमेंट सिस्टम
क्रेटा में 7 इंच का टचस्क्रीन AVN सिस्टम मिलता है जो एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कारप्ले और मिररलिंक के सपोर्ट के साथ आता है। यह दिन के दौरान भी चमकता रहता है। कार में रिवर्स पार्किंग सेंसर आपकी कार को सफलतापूर्वक एक स्थान पर मार्गदर्शन करने का काम करता है।
सेफ्टी
क्रेटा एक HIVE बॉडी स्ट्रक्चर के साथ आती है जो कार को बेहतर स्थिरता, बेहतर ड्राइविंग डायनेमिक्स और पूर्ण सुरक्षा प्रदान करता है। कार के अंदर कुल छह एयरबैग हैं।इसके अलावा इसमें कॉर्नरिंग लैंप और एक इलेक्ट्रो क्रोमिक मिरर भी है।