{"_id":"5c90ccf4bdec2213e272ee21","slug":"here-is-the-best-mileage-cars-in-india-which-gives-25-to-30-kmpl","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"कम कीमत में 28 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती हैं ये गाड़ियां","category":{"title":"Auto News","title_hn":"ऑटो न्यूज़","slug":"auto-news"}}
कम कीमत में 28 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती हैं ये गाड़ियां
ऑटो डेस्क, अमर उजाला,
Published by: भावना चौधरी
Updated Tue, 19 Mar 2019 05:36 PM IST
विज्ञापन
1 of 6
Maruti suzuki cars
Link Copied
भारत में आज कितनी भी लग्जरी गाड़ियां क्यों न लॉन्च हो जाए। लोगों में माइलेज को लेकर बनी उत्सुकता बरसो से चली आ रही है शायद यही कारण है कि वाहन खरीदने से पहले लोगों के दिमाग में माइलेज का ख्याल सबसे पहले आता है। जबकि भारतीयों की सोच का अन्य देश लंबे समय से मजाक उड़ा रहे हैं, धीरे-धीरे कार निर्माताओं ने भी जरूरतों को समझकर कारों के निर्माण में इसका महत्व बढ़ा दिया है। हालांकि इलेक्ट्रिक वाहन और हाइब्रिड इसका एक अच्छा समाधान हैं। लेकिन इसमे अभी काफी समय है। तो आज आपके लिए लेकर आए हैं 28 किमी का माइलेज देने वाली कुछ गाड़ियां जो आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकती है।
Trending Videos
Honda Amaze
2 of 6
Honda Amaze Pride Edition
होंडा की अमेज दिखने में किसी प्रीमियम सेडान कार से कम नहीं। होंडा ने इसका पहला फेसलिफ्ट वर्जन 2016 में लॉन्च किया था, वहीं 2018 में होंडा ने इसका नया अवतार भी उतारा था, जिसे लोगों ने बेहद पसंद किया। पुरानी अमेज के मुकाबले नई होंडा अमेज न केवल स्टाइलिश दिखती है, बल्कि इंटीरियर भी बिल्कुल फ्रेश दिखता है। अमेज 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ आती है। होंडा अमेज के डीजल वर्जन का माइलेज 27 किमी प्रतिलीटर है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Maruti CIaz
3 of 6
ciaz
लंबे समय तक मारुति सुजुकी सियाज भारत में सबसे अधिक माइलेज वाली कार रही है। मारुति सुजुकी सुजुकी को SHVS (स्मार्ट हाइब्रिड व्हीकल बाय सुज़ुकी) इंजन मिलता, जिसने सियाज को 28.09 kmpl के माइलेज तक पहुंचने में मदद की। हाल ही में मारुति सुजुकी ने Ciaz को नेक्सा प्रीमियम डीलरशिप के माध्यम से बेचना शुरू किया और पेट्रोल इंजन में भी नई 1.5 लीटर SHVS यूनिट पेश की है।
Baleno
4 of 6
2019 Maruti Baleno Facelift Front
Maruti Suzuki ने हाल ही में अपनी नई 2019 Baleno को लॉन्च किया। 2015 की लॉन्चिंग के बाद तकरीबन साढ़े तीन साल बाद मिड लाइफ अपडेट आया है। मारुति सुजुकी बलेनो को प्रीमियम वाहनों का निर्माण नहीं करने के लिए मारुति से जुड़ी रूढ़ियों को तोड़ने का श्रेय जाता है। मारुति सुजुकी बलेनो प्रीमियम हैचबैक श्रेणी में 27.39 किमी प्रतिलीटर का माइलेज देती है।
विज्ञापन
Swift
5 of 6
swift
डिजायर के साथ मारुति सुजुकी ने स्विफ्ट का नया एडिशन पिछले साल लॉन्च किया था। जिसमें पूरी तरह से डिजाइन और केबिन को भी अपडेट किया था। कंपनी ने स्विफ्ट में फिएट से लिया गया 1.3-लीटर डीडीआईएस डीजल इंजन को बरकरार रखा था। मारुति सुजुकी स्विफ्ट एक लीटर में 28.40 किमी तक का माइलेज देती है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।