{"_id":"5c91f35dbdec22145b20e2fa","slug":"here-is-the-favourite-bike-of-your-favourite-star","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"आपके चहेते सुपरस्टार इन बाइक्स पर छिड़कते हैं जान","category":{"title":"Auto News","title_hn":"ऑटो न्यूज़","slug":"auto-news"}}
आपके चहेते सुपरस्टार इन बाइक्स पर छिड़कते हैं जान
आॅटो डेस्क, अमर उजाला,
Published by: भावना चौधरी
Updated Wed, 20 Mar 2019 01:41 PM IST
विज्ञापन
1 of 7
Star Bikes
Link Copied
बॉलीवुड अपनी धूमधाम और शो आॅफ के लिए जाना जाता है। जहां एक और बॉलीवुड के ज्यादातर सितारे बड़ी एसयूवी और स्पोर्ट्स कारों के दीवाने हैं बावजूद इसके उनका मोटरसाइकिल से प्यार देखें नहीं बनता है। इन सितारों के पास क्रूजर से लेकर स्पोर्टबाइक्स तक का बेहतर कलेक्शन है। जिसमें सलमान खान से लेकर जॉन अब्राहम तक शामिल हैं आइए नजर डालते हैं बॉलीवुड सितारों की पसंदीदा बाइक्स पर..........
Trending Videos
Salman Khan - Suzuki Hayabusa
2 of 7
Suzuki Hayabusa
सलमान खान लंबे समय से सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया के ब्रांड एंबेसडर है इसके अलावा इनके पास एक हायाबुसा भी हैं। सलमान के पास लाल रंग की हायाबुसा है, और उन्हें कई बार इस बाइक के साथ देखा गया है। बता दें, हायाबुसा के नाम कई वर्षों तक दुनिया की सबसे तेज मोटरसाइकिल होने का खिताब रहा। और सलमान खान हाल ही में अपनी मां को रेंज रोवर गिफ्ट करने के लिए भी खबरों में रहे थे। सलमान खान के पास बाइको का बड़ा कलेक्शन है और उस कलेक्शन की सबसे महंगी बाइक सुजुकी इंट्रूडर एम 1800 है जिसकी कीमत 16 लाख रुपये है। इस बाइक में 4-स्ट्रोक 2-सिलेंडर का लिक्विड कूल इंजन दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Vivek oberoi -Ducati
3 of 7
vivek oberoi ducati
विवेक ओबेरॉय के पास पीले रंग की Ducati 1098 है। यह मोटरसाइकिल केवल 3.2 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है और 279 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड पकड़ने में सक्षम है। डुकाटी की यह स्पोर्ट्स बाइक साल 2007 से मार्केट में है। स्टार परसनैलिटी विवेक को भी बाइक का काफी शौक है। और उनकी इस बाइक की कीमत 45 लाख रुपये है।
Sushant Singh Rajput – BMW K1300R
4 of 7
Sushant Singh Rajput – BMW K1300R
सुशांत सिंह राजपूत दोपहिया वाहनों की सुची में सबसे अलग बाइक के मालिक हैं। सुशांत सिंह के पास बीएमडब्ल्यू K1300R बाइक है, जो एक quirky डिजाइन से लैस नेक्ड मोटरसाइकिल है। सुशांत सिंह ने कुछ समय पहले एक नई Maserati Quattroporte भी खरीदी थी। बता दें, बीएमडब्ल्यू K1300R में 1.3-लीटर इंजन मिलता है जो 170 Bhp की पावर और 140 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस जर्मन बाइक की टॉप स्पीड 266 किमी / घंटा है और यह केवल 2.8 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।
विज्ञापन
Tushar Kapoor – Suzuki Hayabusa
5 of 7
harley davidson Tushar kapoor
भारत में हाई प्रइस टैग के बावजूद सुजुकी हायाबुसा की लोकप्रियता अन्य बाइक्स से कहीं ज्यादा है। तुषार कपूर के पास भी सुजुकी हायाबुसा है और उन्हें कई मौकों पर इसकी सवारी करते देखा गया है। बता दें, तुषार एक हार्ले डेविडसन वी-रॉड के भी मालिक है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।