सब्सक्राइब करें

कम कीमत में मिल रही हैं बड़ी गाड़ियां, देखें क्या बैठती हैं आपके बजट में फिट

आॅटो डेस्क,अमर उजाला Published by: भावना चौधरी Updated Thu, 28 Mar 2019 11:21 AM IST
विज्ञापन
Here is the list of cheap suvs in india , know about the price and features
Suv's

जब भी मन में कार खरीदने का ख्याल आता है तो नजर सिर्फ कीमत और माइलेज पर जाकर टिक जाती है। भारतीय को आजकल छोटी गाड़ियों के बजाय बड़ी गाड़ियां ज्यादा पसंद आ रही हैं। अब पसंद तो बड़ी गाड़ियां हैं लेकिन बजट में फिट नहीं बैठती हैं, तो जब तक आप अपना बजट सेट करते हैं तब तक दूसरी को लेने का मन बना लेते हैं। आज हम आपको ऐसी ही कुछ बड़ी एसयूवी के बारे में बताएंगे जिन्हे देखकर या यू कहें फीचर्स जानकर आप तुरंत समझ जाएंगे कि कौन-सी कार बेहतर है। 

Trending Videos

Maruti Vitara Brezza

Here is the list of cheap suvs in india , know about the price and features
Maruti Vitara Brezza

मारुति की कारों के तो लोग दीवाने होते हैं। फिर चाहे हैचबैक हो या कोई एसयूवी। मारुति की इस कार ने लोगों के घरों में जगह बनाई है। कार के LDi वर्जन की कीमत करीब 8 लाख रुपए है।बता दें, हाल ही में कंपनी इस कार की बढ़ती मांग को देखते हुए इसके प्रॉडक्शन में तेजी ला दी है। जिससे अब इसके लिए ग्राहकों को इंतजार नहीं करना पड़ेगा। 

विज्ञापन
विज्ञापन

Ford Ecosport

Here is the list of cheap suvs in india , know about the price and features
Ford EcoSport
फोर्ड की यह कार सफर के दौरान एक बेहतर गाड़ी बनकर उभरी है। कार के नए वर्जन को पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा आरामदायक बनाया गया है।फोर्ड इकोस्पॉर्ट माइलेज के मामले में भी किसी से कम नहीं है इसका पेट्रोल वर्जन एक लीटर में 17 किलामीटर और डीजल वर्जन एक लीटर में 23 किलोमीटर तक जाता है। वहीं इस करा की कीमत भी मात्र 8 लाख रुपए है जो इस एसयूवी के हिसाब से फिट बैठती है। 

Renault Duster

Here is the list of cheap suvs in india , know about the price and features
Renault Duster Discount

रेनॉ की यह कार एक लाजवाब एसयूवी है इस कार को देखते हुए निसान ने अपनी कार टेरेनो को भी बाजार में उतारा था, लेकिन कार कुछ खास प्रर्दशन नहीं कर पाई। वहीं रेनॉ की डस्टर एसयूवी आज भी 10 लाख रुपए में एक बेहतरीन विकल्प है। वैसे तो कार के बाजार में कई वेरियंट उपलब्ध है लेकिन बात करें कीमत की तो इसके स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत  8.95 लाख रुपये है। वहीं इसका माइलेज भी आम एसयूवी की तरह 18 किलामीटर तक ही है। 

विज्ञापन

Tuv 300

Here is the list of cheap suvs in india , know about the price and features
tuv 300
महिंद्रा की यह कार दिखने में एक बेहतर विकल्प के साथ साथ क्वालिटी में भी बढ़िया है इस कार के बेस मॉडल की कीमत करीब 9 लाख से शुरू होती है। वहीं इसके टॉप वेरियंट की कीमत 13 लाख रुपए है। इस कार के माइलेज की बात करें तो इसका डीजल वेरियंट एक लीटर में  18 से 19 किलोमीटर तक जाता है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed