सब्सक्राइब करें

Maruti की कारों पर डिस्काउंट पाने का आखिरी मौका, 70 हजार रुपये तक छूट, बढ़ने वाले हैं दाम

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Harendra Chaudhary Updated Thu, 05 Dec 2019 10:01 AM IST
विज्ञापन
Huge discount and offers on Maruti Suzuki cars in December 2019, before price hike in January 2020
S-Cross SX4 - फोटो : Social Media

कारों पर मिल रहे डिस्काउंट के दिन ढलने वाले हैं। क्योंकि कार कंपनियां की लागत बढ़ रही है और वे BS6 इंजन लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं, जिसके चलते वे कीमतें बढ़ाने जा रही हैं। वहीं जीएसटी काउंसिल भी कारों पर टैक्स बढ़ा सकती हैं, जिसके बाद कारों की कीमतों में बढ़ोतरी होना तय है। कुल मिला कर देखा जाए तो यह आखिरी महीना है, जब आपको कारों पर जबरदस्त डिस्काउंट मिल सकता है। जानते हैं मारुति की कारों पर कितना है डिस्काउंट...


 

Trending Videos
Huge discount and offers on Maruti Suzuki cars in December 2019, before price hike in January 2020
2019 Maruti Alto 800

Alto 800 BS6 (डिस्काउंटः 60,000 रुपये)

कंपनी Alto 800 को बीएस-6 उत्सर्जन मानक  के साथ उतार चुकी है। इसमें 796 सीसी पेट्रोल इंजन लगा है जो 48 एचपी की पावर और 69 एनएम का टॉर्क देता है। साथ ही अपडेटेड ऑल्टो में ईबीडी के साथ एबीएस जैसे सभी सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इसमें ड्राइवर साइड में एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, ड्राइवर और को-ड्राइवर के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर सिस्टम, स्पीड अलर्ट सिस्टम शामिल है। इस कार पर अधिकतम डिस्काउंट 60,000 रुपये है जिसमें 40,000 का कैश, 15,000 का एक्सचेंज बोनस और 5,000 का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।
 

विज्ञापन
विज्ञापन
Huge discount and offers on Maruti Suzuki cars in December 2019, before price hike in January 2020
Alto K10

Alto K10 BS4 (डिस्काउंटः 50,000 रुपये)

Alto K10 की खरीद पर इस समय 50,000 का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसमें 30 हजार कैश डिस्काउंट, 15 हजार रुपये एक्सचेंज और पांच हजार रुपये कार्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। Alto K10 को नए सेफ्टी फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया गया है। K10 अब ABS+EBD, ड्राइवर-साइड एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर, स्पीड-एलर्ट सिस्टम, सीट-बेल्ट रिमाइंडर जैसे अतिरिक्त सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है। इंजन की बात करें तो कार में 1.0 लीटर का K-Series इंजन दिया गया है। इसका इंजन 68 PS की मैक्सिमम पावर और 90 Nm का टॉर्क देता है। यह कार 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और AMT से लैस है। दोनों ही मॉडल 24.07 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देते हैं।

Huge discount and offers on Maruti Suzuki cars in December 2019, before price hike in January 2020
maruti celerio safety features

सिलेरियो BS4 (डिस्काउंटः 50,000 रुपये)

अगर आप मारुति की Celerio खरीद रहे हैं तो आप इस कार पर 50,000 रुपये की बचत कर सकते हैं, जिसमें 30 हजार कैश, 15 हजार एक्सचेंज, और पांच हजार कार्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। इंजन की बात करें तो कार में 1.0 लीटर K-सीरीज इंजन दिया गया है जो 67 hp की मैक्सिमम पावर और 90 Nm का टॉर्क देता है। यह कार 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और AMT से लैस है। एक लीटर में यह कार 23.10  किलोमीटर की माइलेज देती है, जबकि CNG मोड पर यह 31.76  किलोमीटर की माइलेज देती है।
 

विज्ञापन
Huge discount and offers on Maruti Suzuki cars in December 2019, before price hike in January 2020
Maruti Suzuki launched New 7 seater MPV Eeco - फोटो : Maruti Suzuki

Eeco BS4 (डिस्काउंटः 50,000 रुपये)

Maruti Suzuki Eeco के सात और पांच सीटर के दो मॉडल बाजार में उपलब्ध हैं। इस कार पर 35 हजार रुपये की छूट मिल रही है। इसमें 15 हजार रुपये कैश और 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है। सात सीटर मॉडल में 1196 सीसी का चार सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है। यह पेट्रोल आधारित इंजन है। इस इंजन को पांच स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है। इस कार का पेट्रोल इंजन 15.37 किमी प्रतिलीटर का माइलेज देता है, जबकि इसका सीएनजी मॉडल 21.94 किमी प्रतिलीटर का माइलेज देता है। Maruti Suzuki Eeco की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 3,55,000 है। इस कार में 40 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। साथ ही कार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गाड़ी में ड्रम ब्रेक भी दिए गए हैं।
 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed