बॉलीवुड और Range Rover का नाता काफी पुराना है। इस ब्रिटिश एसयूवी ने आज तक बी-टाउन के कई सितारों को अपना दीवाना बनाया है। और यह उनमें से ज्यादातर के लिए एक दैनिक कार है। फिलहाल इस सूची में शामिल होने वाली बॉलीवुड दिवा कैटरीना कैफ भी हैं, जिन्होंने हाल ही में एक सफेद रेंज रोवर एसयूवी खरीदी है। अभिनेत्री ने Vogue SE Diesel LWB मॉडल खरीदा है, जो काफी महंगी एसयूवी है। कैटरीना द्वारा खरीदी गई इस कार की कीमत 2.33 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।
देखें तस्वीरें: Katrina Kaif ने खरीदी 2.33 की सुपर लग्जरी SUV
ऑटो डेस्क, अमर उजाला
Published by: भावना चौधरी
Updated Wed, 20 Mar 2019 12:12 PM IST
विज्ञापन