{"_id":"5f4285248ebc3e3cdb4e0829","slug":"mahindra-thar-suv-fans-share-meme-inspired-from-film-sholay-mahindra-chairman-anand-mahindra-impressed","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"ये Thar मुझे दे दे ठाकुर... फिल्म शोले के डायलॉग पर बने मीम, उत्साहित आनंद महिंद्रा ने किया साझा","category":{"title":"Auto News","title_hn":"ऑटो न्यूज़","slug":"auto-news"}}
ये Thar मुझे दे दे ठाकुर... फिल्म शोले के डायलॉग पर बने मीम, उत्साहित आनंद महिंद्रा ने किया साझा
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Sun, 23 Aug 2020 08:33 PM IST
सार
- महिंद्रा थार के प्रशंसक भारत की प्रतिष्ठित चार-पहिया एसयूवी से काफी प्रभावित दिख रहे हैं, और इसका इजहार सोशल मीडिया पर बहुत क्रिएटिव हो चुका है।
- आनंद महिंद्रा के ट्वीट के तुरंत बाद, मीम की लाइन लग गई और लोगों की क्रिएटिविटी ने महिंद्रा को काफी आश्चर्यचकित कर दिया।
विज्ञापन
Mahindra Thar Sholay meme
- फोटो : Social Media
घरेलू वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपनी न्यू जेनरेशन Mahindra Thar (महिंद्रा थार) को दुनिया के सामने पेश किया था। ऐसा लगता है कि ड्राइविंग के दीवाने और इस शानदार लुक वाली फोर-व्हीलर पर एडवेंचर ड्राइव के लिए उत्सुक लोग वास्तव में इसे भूल नहीं पा रहे हैं। डेब्यू के एक हफ्ते बाद भी, महिंद्रा थार के प्रशंसक भारत की प्रतिष्ठित चार-पहिया एसयूवी से काफी प्रभावित दिख रहे हैं, और इसका इजहार सोशल मीडिया पर बहुत क्रिएटिव हो चुका है।
Trending Videos
Mahindra Thar Sholay meme
- फोटो : Social Media
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर साझा किए गए कुछ रचनात्मक वन-लाइनर्स से काफी प्रभावित हुए। आनंद महिंद्रा बॉलीवुड की क्लासिक फिल्म शोले के एक मशहूर डायलॉग से जुड़े हुए कमेंट से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए- 'ये थार मुझे दे दे ठाकुर!'
प्रशंसकों ने न्यू जेनरेशन थार एसयूवी को पाने की इच्छा जाहिर करने के लिए शब्दों में थोड़ा बदलाव किया और इसने आनंद महिंद्रा को बहुत प्रभावित किया। इस ट्वीट ने आनंद महिंद्रा को इतना प्रभावित किया कि उन्होंने पूछा कि क्या कोई भी इस बात पर एक मीम बना सकता है। आनंद महिंद्रा ने ट्वीट किया, ""आपने सबसे अच्छे शब्द कहे जो मैंने इस एसयूवी के लिए अब तक सुने हैं। कृप्या कोई इसके लिए एक बढ़िया मीम बनाए।"
You just came up with one of the best lines I have heard for this beast...😀 Someone please create a visual meme for this quote.. https://t.co/cjyh4iuD9Q
— anand mahindra (@anandmahindra) August 21, 2020
प्रशंसकों ने न्यू जेनरेशन थार एसयूवी को पाने की इच्छा जाहिर करने के लिए शब्दों में थोड़ा बदलाव किया और इसने आनंद महिंद्रा को बहुत प्रभावित किया। इस ट्वीट ने आनंद महिंद्रा को इतना प्रभावित किया कि उन्होंने पूछा कि क्या कोई भी इस बात पर एक मीम बना सकता है। आनंद महिंद्रा ने ट्वीट किया, ""आपने सबसे अच्छे शब्द कहे जो मैंने इस एसयूवी के लिए अब तक सुने हैं। कृप्या कोई इसके लिए एक बढ़िया मीम बनाए।"
विज्ञापन
विज्ञापन
Mahindra Thar 2020
- फोटो : For Reference Only
आनंद महिंद्रा के ट्वीट के तुरंत बाद, मीम की लाइन लग गई और लोगों की क्रिएटिविटी ने महिंद्रा को काफी आश्चर्यचकित कर दिया। मीम की एक दिलचस्प बात यह थी कि इसमें ठाकुर के रूप में आनंद महिंद्रा का चेहरा था। इससे प्रभावित होकर, उन्होंने उत्तर दिया, "यह मेरे पास हमेशा रहेगा, मैं इसे संभाल कर रखूंगा... और गब्बर, मैं आ रहा हूं अपने हाथ वापस लेने"।
😂 This one goes into my personal archives...Aur Gabbar, main aa raha hoon apne haath wapas lene... https://t.co/L15lyfIACM
— anand mahindra (@anandmahindra) August 21, 2020
Mahindra Thar 2020
- फोटो : For Reference Only
2 अक्तूबर को होगी लॉन्च
न्यू जेनरेशन Mahindra Thar 15 अगस्त को दुनिया के सामने पहली बार पेश की गई थी और भारत में इसकी बिक्री 2 अक्तूबर, 2020 को शुरू की जाएगी। साल 2010 में पहली बार लॉन्च की गई महिंद्रा थार को लंबे समय से अपडेट नहीं किया गया था। लंबे समय बाद कंपनी इसे नए अवतार में लॉन्च कर रही है। नई Mahindra Thar 2020 में कई नए फीचर्स शामिल किए गए हैं। इसमें पहली बार पेट्रोल इंजन दिया गया है।
न्यू जेनरेशन Mahindra Thar 15 अगस्त को दुनिया के सामने पहली बार पेश की गई थी और भारत में इसकी बिक्री 2 अक्तूबर, 2020 को शुरू की जाएगी। साल 2010 में पहली बार लॉन्च की गई महिंद्रा थार को लंबे समय से अपडेट नहीं किया गया था। लंबे समय बाद कंपनी इसे नए अवतार में लॉन्च कर रही है। नई Mahindra Thar 2020 में कई नए फीचर्स शामिल किए गए हैं। इसमें पहली बार पेट्रोल इंजन दिया गया है।
विज्ञापन
Mahindra Thar 2020
- फोटो : For Reference Only
आनंद महिंद्रा भी थार के दीवाने
इसकी कीमत करीब 10 लाख रुपये से शुरू होने की उम्मीद है। इस आकर्षक 4x4 एसयूवी में मिलने वाले फीचर्स की सूची बहुत लंबी है। जिसकी वजह से इस कार ड्राइविंग के दीवानों के बीच हलचल पैदा करने में कामयाब रही है। और इसमें आनंद महिंद्रा भी शामिल हैं। उन्होंने कार के प्रदर्शित होने के बाद उन्होंने थार के बारे में ट्वीट कर कहा था, "मेरे गैरेज के अंदर आओ, प्लीज..।"
इसकी कीमत करीब 10 लाख रुपये से शुरू होने की उम्मीद है। इस आकर्षक 4x4 एसयूवी में मिलने वाले फीचर्स की सूची बहुत लंबी है। जिसकी वजह से इस कार ड्राइविंग के दीवानों के बीच हलचल पैदा करने में कामयाब रही है। और इसमें आनंद महिंद्रा भी शामिल हैं। उन्होंने कार के प्रदर्शित होने के बाद उन्होंने थार के बारे में ट्वीट कर कहा था, "मेरे गैरेज के अंदर आओ, प्लीज..।"
Come inside my garage, please... pic.twitter.com/JuZIs7OEp4
— anand mahindra (@anandmahindra) August 15, 2020