आज हम आपको दो ऐसी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें लॉकडाउन के बाद सबसे ज्यादा खरीदा गया। हम बात कर रहे हैं Maruti Suzuki Alto और Swift की। इन दोनों ही गाड़ियों ने देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का खिताब अपने नाम कर रखा है। आज हम आपको इन कारों की कीमतों और खासियतों के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा आप हम आपको इन दोनों ही कारों की बिक्री के बारे में भी बताएंगे। तो डालते हैं एक नजर,
{"_id":"5f79cc208ebc3e9b7c13b18d","slug":"maruti-suzuki-alto-to-maruti-suzuki-swift-these-are-the-two-best-selling-cars-in-india-after-lockdown","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"लॉकडाउन के बाद इन दो कारों ने मचाया भारत में तहलका, आप किसे खरीदेंगे?","category":{"title":"Auto News","title_hn":"ऑटो न्यूज़","slug":"auto-news"}}
लॉकडाउन के बाद इन दो कारों ने मचाया भारत में तहलका, आप किसे खरीदेंगे?
ऑटो डेस्क, अमर उजाला
Published by: श्रीधर मिश्रा
Updated Sun, 04 Oct 2020 06:50 PM IST
विज्ञापन
Maruti Suzuki Alto और Maruti Suzuki Swift
- फोटो : Amar Ujala
Trending Videos
जून से सितंबर तक में कौन है नंबर 1?
Maruti Suzuki Alto
- फोटो : Maruti Suzuki
जून और जुलाई महीने में Maruti Suzuki की Alto देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार थी। जून महीने में Alto के 7,298 यूनिट्स और जुलाई महीने में इसके 13,654 इकाइयों की भारतीय बाजार में बिक्री हुई। इसके बाद मारुति सुजुकी की Swift ने रफ्तार पकड़ी और नंबर 1 का खिताब अपने नाम किया। अगस्त महीने में मारुति सुजुकी की Swift के 14,869 यूनिट्स और सितंबर महीने में इसके 22,643 इकाइयों की भारतीय बाजार में बिक्री हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
कीमत
2018 Maruti Suzuki Swift,
- Maruti Suzuki Alto की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 2.94 लाख रुपये है।
- Maruti Suzuki Swift की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5.19 लाख रुपये है।
परफॉर्मेंस
Maruti Suzuki Alto
- फोटो : Maruti Suzuki Alto
- Maruti Suzuki Alto में ताकत के लिए 796 सीसी, 3-सिलिंडर, 12-वाल्व, BS-6 इंजन दिया गया है। इसका इंजन 6000 आरपीएम पर 48PS की मैक्सिमम ताकत और 3500 आरपीएम पर 69Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।
- Maruti Suzuki Swift में ताकत के लिए 1197 सीसी, 4-सिलिंडर वाला BS-6 इंजन दिया गया है। इसका इंजन 6000 आरपीएम पर 82PS की मैक्सिमम ताकत और 4200 आरपीएम पर 113Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।
विज्ञापन
डायमेंशन
Maruti Suzuki Swift
- Maruti Suzuki Alto की लंबाई 3445 मिलीमीटर, चौड़ाई 1515 मिलीमीटर, ऊंचाई 1475 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 2360 मिलीमीटर है।
- Maruti Suzuki Swift की लंबाई 3840 मिलीमीटर, चौड़ाई 1735 मिलीमीटर, ऊंचाई 1530 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 2450 मिलीमीटर है।