{"_id":"5eeeee1a8ebc3e42bf77f895","slug":"maruti-suzuki-car-offers-june-2020-maruti-suzuki-s-presso-discount-maruti-suzuki-s-presso-offer-maruti-suzuki-s-presso-features-and-price-maruti-suzuki-s-presso-price-and-specification-maruti-suzuki-s-presso-engine-maruti-suzuki-cars","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Maruti की माइक्रो एसयूवी कार पर 48,000 रुपये तक की छूट, कहीं चूक ना जाएं मौका, ऑफर खत्म होने में कुछ ही दिन बाकी","category":{"title":"Auto News","title_hn":"ऑटो न्यूज़","slug":"auto-news"}}
Maruti की माइक्रो एसयूवी कार पर 48,000 रुपये तक की छूट, कहीं चूक ना जाएं मौका, ऑफर खत्म होने में कुछ ही दिन बाकी
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Sun, 21 Jun 2020 10:50 AM IST
विज्ञापन
Maruti Suzuki S-Presso Review
- फोटो : Amar Ujala
ऑटो निर्माता वाहनों की बिक्री को बढ़ाने के लिए कई आकर्षक ऑफर्स लेकर आ रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान ऑटोमोबाइल उद्योग पर काफी बुरा असर पड़ा। जिससे वाहनों की बिक्री बहुत कम हो गई। अनलॉक लागू होने के बाद लोग घरों से बाहर निकलने लगे हैं। और व्यक्तिगत आवाजाही के लिए सार्वजनकि परिवहन की बजाए निजी वाहनों को तवज्जो दे रहे हैं। ऐसे में ऑटो निर्माताओं को वाहनों की बिक्री के पटरी पर लौट आने की उम्मीद है।
Trending Videos
Maruti Suzuki S-Presso
- फोटो : Amar Ujala
एंट्री लेवल छोटी कारों पर ज्यादा डिस्काउंट दिया जा रहा है। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) इस महीने अपनी माइक्रो एसयूवी कार S-Presso (एस-प्रेसो) की खरीद पर 48,000 रुपये की छूट दे रही है। इस ऑफर के तहत मारुति सुजुकी एस-प्रेसो कार खरीदने पर 20,000 रुपये का नगद डिस्काउंट और 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। इसके अलावा 8 हजार रुपये का अतिरिक्त लाभ भी मिल रहा है जिसमें ऐक्सेसरीज, कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं। Maruti Suzuki S-Presso की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 3.69 लाख रुपये से शुरू होती है जो 4.91 लाख रुपये तक जाती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Maruti Suzuki S-Presso
- फोटो : Amar Ujala
इंजन और स्पेशिफिकेशन
मारुति एस-प्रेसो को 5वीं जेनरेशन हार्टेक्ट प्लैटफॉर्म पर आधारित है, जिसका उत्पादन भारत में किया जा रहा है। इस कार का दक्षिण अमेरिका, अफ्रीका और एशिया के बाजारों में निर्यात किया जा रहा है। मारुति एस-प्रेसो में ऑल्टो k10 वाला 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 5,500 rpm पर 67 bhp का पावर और 3,500 rpm पर 90 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स और एजीएस ऑटोमेटेड मैन्युअल ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है।
मारुति एस-प्रेसो को 5वीं जेनरेशन हार्टेक्ट प्लैटफॉर्म पर आधारित है, जिसका उत्पादन भारत में किया जा रहा है। इस कार का दक्षिण अमेरिका, अफ्रीका और एशिया के बाजारों में निर्यात किया जा रहा है। मारुति एस-प्रेसो में ऑल्टो k10 वाला 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 5,500 rpm पर 67 bhp का पावर और 3,500 rpm पर 90 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स और एजीएस ऑटोमेटेड मैन्युअल ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है।
Maruti Suzuki S-Presso
- फोटो : Amar Ujala
फीचर्स
एस-प्रेसो में अपने सेगमेंट के हिसाब से कई फीचर्स मिलते हैं। कार में मारुति का लेटेस्ट 7.0-इंच स्मार्टप्ले स्टूडियो इन्फोटनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले सपॉर्ट के साथ आता है। इस माइक्रो एसयूवी कार में सुरक्षा के लिहाज से डुअल-एयबैग्स, एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर्स, स्पीड सेंसिंग डोर लॉकिंग और सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स मिलते हैं। वहीं बेस मॉडल में सिर्फ ड्राइवर साइड एयरबैग मिलता है।
एस-प्रेसो में अपने सेगमेंट के हिसाब से कई फीचर्स मिलते हैं। कार में मारुति का लेटेस्ट 7.0-इंच स्मार्टप्ले स्टूडियो इन्फोटनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले सपॉर्ट के साथ आता है। इस माइक्रो एसयूवी कार में सुरक्षा के लिहाज से डुअल-एयबैग्स, एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर्स, स्पीड सेंसिंग डोर लॉकिंग और सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स मिलते हैं। वहीं बेस मॉडल में सिर्फ ड्राइवर साइड एयरबैग मिलता है।
विज्ञापन
Maruti Suzuki S-Presso
- फोटो : Maruti
वेरिएंट्स और रंग
मारुति सुज़ुकी एस-प्रेसो सिर्फ पेट्रोल वेरिएंट में उपलब्ध कराई गई है। कंपनी ने एस-प्रेसो को चार वेरिएंट्स - Std, LXI, VXI, और VXI+ में उतारा है। मारुति सुज़ुकी एस-प्रेसो 6 रंग में उपलब्ध है। इनमें बिल्कुल नए रंग स्टैरी ब्ल्यू और सिजल ऑरेंज शामिल हैं।
मारुति सुज़ुकी एस-प्रेसो सिर्फ पेट्रोल वेरिएंट में उपलब्ध कराई गई है। कंपनी ने एस-प्रेसो को चार वेरिएंट्स - Std, LXI, VXI, और VXI+ में उतारा है। मारुति सुज़ुकी एस-प्रेसो 6 रंग में उपलब्ध है। इनमें बिल्कुल नए रंग स्टैरी ब्ल्यू और सिजल ऑरेंज शामिल हैं।