{"_id":"5dac71298ebc3e01802ebb20","slug":"maruti-suzuki-launched-new-7-seater-mpv-eeco-price-starts-at-rs-3-61-lakhs","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Maruti Suzuki ने महज 3.61 लाख रुपये में उतारी 7 सीटर MPV, सेफ्टी के साथ मिलेंगे खास फीचर्स","category":{"title":"Auto News","title_hn":"ऑटो न्यूज़","slug":"auto-news"}}
Maruti Suzuki ने महज 3.61 लाख रुपये में उतारी 7 सीटर MPV, सेफ्टी के साथ मिलेंगे खास फीचर्स
ऑटो डेस्क, अमर उजाला
Published by: Bani Kalra
Updated Tue, 22 Oct 2019 10:00 AM IST
विज्ञापन
1 of 5
Maruti Suzuki launched New 7 seater MPV Eeco
- फोटो : Social
आजकल भारत में कम बजट में MPV का चलन है। लोग अब हैचबेक कार से यूटिलिटी वाहनों की तरफ आकर्षित होते नजर आ रहे हैं। अभी हाल ही में रेनो Triber और मारुति सुजुकी S-Presso जैसी कम बजट वाली कारों ने बाजार में एंट्री मारी है। जबकि Datsun Go Plus अपने कम बजट में धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रही है। ऐसे में अब मारुति सुजुकी ने महज 3.61 लाख रुपये में अपनी सीटर MPV को बाजार में उतारा है, आइये जानते है इसके फीचर्स...
मारुति सुजुकी ने अपनी लोकप्रिय MPV Eeco को अब नए सेफ्टी फीचर्स के साथ बाजार में उतारा है। क्रैश टेस्ट compliant नई Eeco की कीमत में भी इजाफा हुआ है, यानी अब यह मॉडल 6000 रुपये से 9000 रुपये तक महंगी हुई है। नई Eeco की दिल्ली में एक्स-शो रूम कीमत 3.61 रुपये से शुरू होती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इंजन
3 of 5
मारुति सुजुकी ईको
- फोटो : Maruti Suzuki
बात इंजन की करें तो नई Eeco में 1196cc का फोर सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगा है जो 73hp की ताकत और 101Nm का टॉर्क देता है इसके आलावा इसमें 5 स्पीड मैन्युअल गियरबिक्स की सुविधा है। इसमें लगा इंजन पावरफुल होने के साथ ही किफायती भी है।
स्पेस
4 of 5
Maruti Suzuki EECO CNG
- फोटो : Amar Ujala
मारुति Eeco को पर्सनल और कमर्शियल दोनों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका डिजाइन वैन जैसा है, सिंपल डिजाइन है लेकिन स्टाइल की बहुत कमी है, हमारे हिसाब से कंपनी को इसके डिजाइन को लेकर कार करने की जरूरत है।इसमें 5, 6 और 7 लोगों के बैठे की जगह का ऑप्शन मिलता है, आप इसे अपनी जरूरत के हिसाब से सेट कर सकते हैं।
नई मारुति Eeco में सेफ्टी के लिए एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम+ EBD, ड्राइवर साइड एयरबैग और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स स्टैण्डर्ड हैं, इसके अलावा इसमें BS6 इंजन अलगे साल आएगा। अभी हाल ही में मारुति सुजुकी सुजुकी ने अपनी नई मिनी SUV, एस-प्रेसो को भारत में लॉन्च किया है जिसे ग्राहकों का अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।