10 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स के साथ Maruti suzuki ने नई मिनी एसयूवी S-Presso को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसमें 4 वेरियंट मिलेंगे, जिनमें Standard, LXI, VXI, and VXI+ शामिल हैं। दिल्ली में इसकी एक्स-शो रूम कीमत 3.69 हजार रुपये से शुरू होती है। यह 6 कलर्स में उपलब्ध है।
3.69 लाख में Maruti Suzuki S-Presso हुई लॉन्च, मिलेंगे 10 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स
-
- 1
-
Link Copied
BS6 पेट्रोल इंजन इंजन के साथ
नई S-Presso में 1.0-लीटर का नया BS6 पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 68PS पावर और 90NM का टॉर्क देता है। यह 5 स्पीड मैन्युअल और 5 स्पीड AGS (ऑटो गियर शिफ्ट) के साथ है। एक लीटर में यह कार 21.7 किलोमीटर की माइलेज निकाल देती है।
यह भी पढ़े: Maruti S-Presso को टक्कर देने कल लॉन्च होगी नई Renault Kwid facelift, देखिए लीक हुईं तस्वीरें
यह भी पढ़े: Maruti Suzuki S-Presso आज होगी लॉन्च, देखिए रियल तस्वीरें
यह भी पढ़े: अगर आपके पास है इस साल से पहले की बाइक या कार, तो जल्द हो सकती है 'कबाड़'
कीमत और वैरिएंट
नई S-Presso के सभी वैरिएंट की कीमतें इस प्रकार हैं...
-
Standard: 3,69,000 लाख रुपये
-
LXI: 4,05,000 लाख रुपये
-
VXI: 4,24,500 लाख रुपये
-
VXI(AGS): 4,67,500 लाख रुपये
-
VXI+: 4,48,000 लाख रुपये
-
VXI+(AGS): 4,91,000 लाख रुपये
सभी कीमतें एक्स-शो रूम हैं
10 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स
कंपनी ने इस कार में 10 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया है। इसमें एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर्स और सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स खास हैं। टॉप वर्जन में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स मिलेंगे। मजबूती के लिए इसमें 40 फीसदी स्टेनलेस स्टील का इस्तेमाल किया है।
यह भी पढ़े: Maruti S-Presso को टक्कर देने कल लॉन्च होगी नई Renault Kwid facelift, देखिए लीक हुईं तस्वीरें
यह भी पढ़े: Maruti Suzuki S-Presso आज होगी लॉन्च, देखिए रियल तस्वीरें
यह भी पढ़े: अगर आपके पास है इस साल से पहले की बाइक या कार, तो जल्द हो सकती है 'कबाड़'
कॉम्पैक्ट डिजाइन लेकिन ज्यादा स्पेस
मारुति सुजुकी के मुताबिक इसका डिजाइन कॉम्पैक्ट जरूर है लेकिन इसमें आपको ज्यादा जगह मिलेगी। इसका कैबिन मॉडर्न डिजाइन में और इसमें स्टाइलिश सेंटर इन्फोटेंमेन्ट सिस्टम दिया गया है। इसका कैबिन ब्लैक कलर में है। टॉप वेरियंट्स में ऑरेंज हाइलाइट्स भी मिलेंगी। इसमें हाई ग्राउंड क्लियरेंस और हाई सीटिंग पोजीशन मिलती है। इसका टर्निंग रेडियस 4.5 मीटर यानी आप इसे आसानी से पार्क और मूव कर सकते हैं। इसका फ्रंट डिजाइन काफी बोल्ड है मारुति एस-प्रेसो का फ्रंट लुक काफी बोल्ड है। यहां क्रोम का इस्तेमाल किया हुआ है। इसके अलावा इसके टॉप वर्जन में एलाय-व्हील्स दिए गये हैं।
यह भी पढ़े: Maruti S-Presso को टक्कर देने कल लॉन्च होगी नई Renault Kwid facelift, देखिए लीक हुईं तस्वीरें
यह भी पढ़े: Maruti Suzuki S-Presso आज होगी लॉन्च, देखिए रियल तस्वीरें
यह भी पढ़े: अगर आपके पास है इस साल से पहले की बाइक या कार, तो जल्द हो सकती है 'कबाड़'