{"_id":"61f3aec4eed1b75c275ac0be","slug":"new-cars-launch-in-2022-upcoming-cars-and-suv-could-be-launch-in-february-2022","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"अपकमिंग कारें: अगले महीने फरवरी में लॉन्च होने जा रही हैं ये गाड़ियां, आप भी कर लीजिए दीदार","category":{"title":"Auto News","title_hn":"ऑटो न्यूज़","slug":"auto-news"}}
अपकमिंग कारें: अगले महीने फरवरी में लॉन्च होने जा रही हैं ये गाड़ियां, आप भी कर लीजिए दीदार
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Harendra Chaudhary
Updated Fri, 28 Jan 2022 02:22 PM IST
विज्ञापन
1 of 6
Auto Expo 2020 Great Wall Motors F7
- फोटो : अमर उजाला (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Link Copied
नए साल में गुलाबी मौसम परवान पर है। ऑटो सेक्टर भी कमर कस कर तैयार खड़ा है। जिसकी शुरुआत टाटा मोटर्स ने जनवरी में अपनी सीएनजी गाड़ियों टियागो और टिगोर की लॉन्चिंग के साथ कर दी है। वहीं फरवरी भी ऑटो सेक्टर के काफी हलचल भरा रहने वाला है। फरवरी में कई नए लॉन्च होने हैं, जिसमें सबसे ज्यादा इंतजार Kia Carens की कीमतों का है। वहीं कुछ गाड़ियों के फेसलिफ्ट भी फरवरी में लॉन्च होने हैं। आइए जानते हैं फरवरी 2022 में लॉन्च होने वाली गाड़ियों के बार में...
Trending Videos
2 of 6
2022 Audi Q7 Facelift
- फोटो : Audi
Audi Q7
फरवरी में लॉन्चिंग की शुरुआत ऑडी क्यू7 के फेसलिफ्ट से होगी, जो 03 फरवरी को लॉन्च होगी। कंपनी ने पहले इसकी ऑऩलाइन बुकिंग शुरू कर दी है। पुरानी ऑ़डी क्यू7 को कंपनी ने बीएस6 मानकों के चलते अप्रैल 2020 को बनाना बंद कर दिया था। नई क्यू7 में एक्सटीरियर में अपडेट मिलेगा और पहले से ज्यादा मॉर्डन लुक वाली होगी। वहीं इंटीरियर को भी ऑवरहॉल किया गया है। कंपनी नई क्यू7 को केवल 340 बीएचपी वाले 3.0 वी6 टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ बेचेगी। साथ ही नई नई क्यू7 में ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम, एडप्टिव एयर सस्पेंशन का फीचर मिलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 6
Maruti Baleno 2022
- फोटो : Maruti Suzuki
2022 Maruti Suzuki Baleno
नई बलेनो का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। नई बलेनो का प्रोडक्शन शुरू हो चुका है और इसका पहला प्रोडक्शन मॉडल 24 जनवरी को सामने आ चुका है। 2015 में लॉन्चिंग के बाद से बलेनो में यह अब तक के सबसे बड़े बदलाव होंगे। न केवल एक्सटीरियर बल्कि इंटीरियर को भी पूरी तरह से बदला गया है। हालांकि इसमें कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं होगा, डिजाइन पैटर्न वही रहेगा। बलेनो में नया डेशबोर्ड, फ्री स्टैंडिंग टचस्क्रीन, एंबेडेड सिम के साथ वायरलेस एपल कारप्ले/एंड्रॉयड ऑटो कार टेक्नोलॉजी देखने तो मिलेगी। बलेनो में 83 एचपी पावर वाला 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.2 लीटर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा।
4 of 6
MG ZS EV Facelift
- फोटो : MG Motor
MG ZS EV
साल 2020 में एमजी मोटर अपनी इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर एसयूवी का फेसलिफ्ट लॉन्च करेगी। 2022 MG ZS EV में कई बड़े अपडेट करने जा रही है। इसमें बड़ी बैटरी मिलेगी, जिससे ज्यादा रेंज मिलेगी। फिलहाल इसमें 44kWh की बैटरी आ रही है, अब इसमें 51kWH की यूनिट दी जा सकती है। माना जा रहा है कि ईवी का फेसलिफ्ट नई बैटरी आने के बाद 419 किमी की बजाय 480 किमी की रेंज देगी। इसके अलावा फेसलिफ्ट ZS EV में नई LED यूनिट्स, अपडेटेड फ्रंट और रिअर बंपर, नए अलॉय व्हील्स और नई ग्रिल देखने को मिलेगी। इसके अलावा इसमें वायरलेस चार्जर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.1 इंच की टचस्क्रीन भी देखने को मिल सकती है।
विज्ञापन
5 of 6
Kia Carens
- फोटो : Kia India
Kia Carens
किआ ने अपनी इस गाड़ी को पिछले साल दिसंबर में शोकेस किया था। यह किआ की चौथी कार होगी, जिसे भारत में ही डेवलप किया गया है। कारेंस को सेल्टोस के प्लेटफॉर्म पर ही बनाया गया है। इसमें स्मार्टलुक वाले एलईडी हेडलैंप्स, और टेल लैंप्स देखने को मिलेंगे। यह 6 और 7-सीटर विकल्प के साथ लॉन्च होगी। अपरनी कैटेगरी में यह सबसे लंबे व्हीलबेस वाली होगी, जिससे इसमें ज्यादा लेग स्पेस मिलेगा। कारेंस में फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 8-स्पीकर बोस सिस्टम, कलर एंबियंट लाइटिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, स्टैंडर्ड 6-एयरबैग्स मिलेंगे। कारेंस में 115 एचपी का 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन, 114 एचपी का 1.5 लीटर डीजल इंजन, 140 एचपी का 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा। वहीं इसका मुकाबला अर्टिगा, मराजो, अल्कजार, हेक्टर प्लस और इनोवा क्रिस्टा से होगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।