त्योहारी सीजन की शुरुआत में ऑटो कंपनियां पहले ही कई गाड़ियां लॉन्च कर चुकी हैं, वहीं आने वाले दिनों में कुछ और भी गाड़ियां बाजार में पेश की जाएंगी। ग्राहकों को नए-नए ऑप्शन भी मिलेंगे। महामारी के चलते दबाव से गुजर रहे ऑटो सेक्टर को इससे कुछ राहत जरूर मिलेगी। आइए जानते हैं कौन-कौन सी गाड़ियां होने वाली हैं लॉन्च...
अक्तूबर में लॉन्च होने वाली हैं ये छह शानदार कारें, सस्ती और महंगी दोनों तरह की गाड़ियां होंगी पेश
Hyundai Elite i20
ह्यूंदै की बेहद पापुलर प्रीमियम हैचबैक कार एलीट आई20 की लॉन्चिंग का ऑटो सेक्टर को बेसब्री से इंतजार है। वहीं नई आई20 के लिए कॉम्पैक्ट एसयूवी कितनी बड़ी चुनौती होंगी, ये देखना भी दिलचस्प होगा। नई आई20 की कई लीक तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। कंपनी ने इसमें काफी बदलाव किए हैं। नए कार को इस महीने के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है, वहीं इसकी बिक्री भी दीपावली से पहले नवंबर में ही शुरू हो जाएगी।
मारुति सुजुकी स्विफ्ट
इस साल ऑटो एक्सपो में नई स्विफ्ट को शोकेस किया गया था। कंपनी स्विफ्ट का रिवाइज वर्जन पेश करने की तैयारी कर रही है। हालांकि कंपनी ने मौजूदा स्विफ्ट के मुकाबले बहुत ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं। टेलगेट और अलॉय व्हील्स में ही बदलाव किया गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी नई स्विफ्ट में मौजूदा के12 इंजन की क्षमता को बढ़ा सकती है। कंपनी इस कार को इस महीने के आखिर तक लॉन्च कर सकती है।
BMW 2 series Gran Coupe
जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू देश में नई एंट्री लेवल कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह कार लाइनअप में कंपनी की सबसे सस्ती कार होगी। इसे बीएमडब्ल्यू X1 प्लेटफार्म पर बनाया गया है। यह कार दुनियाभर में पेट्रोल और ड़ीजल दोनों पर उपलब्ध होगी, लेकिन भारतीय बाजार में इसे 2.0 लीटर डीजल इंजन के साथ उतारा जा सकता है।
Audi Q2
Audi Q2 को लॉन्च से पहले भारत की सड़कों पर कई बार स्पॉट किया गया है। यह लाइनअप में सस्ती कार होगी, भारत में इसकी प्री-बुकिंग भी शुरू हो गई है, जहां ग्राहक दो लाख रुपये की टोकन राशि देकर इसे बुक कर सकते हैं। कंपनी का फोकस उन लोगों पर है जो अपनी मौजूदा कार को रिप्लेस करना चाहते हैं या पहली बार लग्जरी सेगमेंट में जाना चाहते हैं। इसमें 2.0-लीटर का ट्रबोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। इसका इंजन 187 bhp की मैक्सिमम पावर और 320 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। इसका इंजन 7-स्पीड डुअल-कल्च ट्रांसमिशन से लैस होगा। इस कार में ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम दिया जाएगा।