{"_id":"5f8434a9df470919972b1759","slug":"renault-duster-kwid-and-triber-huge-discount-of-up-to-rs-1-00-000-renault-cars-offers-october-2020","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Renault Duster, Kwid and Triber पर मिल रहा है 100000 रुपये तक का जबरदस्त डिस्काउंट","category":{"title":"Auto News","title_hn":"ऑटो न्यूज़","slug":"auto-news"}}
Renault Duster, Kwid and Triber पर मिल रहा है 100000 रुपये तक का जबरदस्त डिस्काउंट
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Mon, 12 Oct 2020 06:34 PM IST
विज्ञापन
Renault Duster turbo petrol variant
- फोटो : Renault
त्योहारी सीजन में ऑटो निर्माता कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए पूरा जोर लगा रही हैं। ऑटोमोबाइल कंपनियां सेल और डिस्काउंट जैसे कई आकर्षक ऑफर लेकर आ रही हैं। फ्रेंच कंपनी रेनो भी अपनी कारों पर ग्राहकों को एक लाख रुपये तक के फायदे की पेशकश कर रही है। आइए जानते हैं रेनो की किन कारों पर मिल रहा है डिस्काउंट...
Trending Videos
Renault Triber
- फोटो : For Reference Only
Renault Triber
Renault Triber (रेनो ट्राइबर) कंपनी की एमपीवी सेगमेंट में सबसे सस्ती कार है। रेनो अपनी कार Renault Triber पर 39,000 रुपये तक के बेनिफिट्स दे रही है। इस सब-4-मीटर एसयूवी में 1-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है जो लगभग 72 PS का पावर और 96 Nm का टार्क जेनरेट करता है। यह कार 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ आती है। BS6 Triber का माइलेज 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 19 किलोमीटर प्रति लीटर है। जबकि 5-स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन वाले Triber ऑटोमैटिक का माइलेज 18.29 किलोमीटर प्रति लीटर है। Renault Triber पर 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। कंपनी अपनी कार पर 9,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट भी दे रही है। इसके अलावा 10,000 रुपये का लॉयल्टी बेनिफिट्स भी मिल रहे हैं।
Renault Triber (रेनो ट्राइबर) कंपनी की एमपीवी सेगमेंट में सबसे सस्ती कार है। रेनो अपनी कार Renault Triber पर 39,000 रुपये तक के बेनिफिट्स दे रही है। इस सब-4-मीटर एसयूवी में 1-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है जो लगभग 72 PS का पावर और 96 Nm का टार्क जेनरेट करता है। यह कार 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ आती है। BS6 Triber का माइलेज 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 19 किलोमीटर प्रति लीटर है। जबकि 5-स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन वाले Triber ऑटोमैटिक का माइलेज 18.29 किलोमीटर प्रति लीटर है। Renault Triber पर 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। कंपनी अपनी कार पर 9,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट भी दे रही है। इसके अलावा 10,000 रुपये का लॉयल्टी बेनिफिट्स भी मिल रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
Renault Kwid
Renault Kwid
Renault India अपनी लोकप्रिय एंट्री लेवल हैचबैक कार Kwid पर 49,000 रुपये तक के बेनिफिट्स दे रही है। ऑफर के तहत रेनो क्विड पर 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 9,000 रुपये तक का कॉरपोरेट डिस्काउंट दे रही है। Renault Kwid दो इंजन विकल्पों के साथ आती है - एक 54 PS 800cc का पावरट्रेन और दूसरा 68 PS 1-लीटर पेट्रोल इंजन। 800cc STD और RXE ट्रिम्स पर 10,000 रुपये का अतिरिक्त लॉयल्टी बेनिफिट दिया जा रहा है। Renault Kwid की कीमत 2.94 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट की कीमत 5.01 लाख रुपये है।
Renault India अपनी लोकप्रिय एंट्री लेवल हैचबैक कार Kwid पर 49,000 रुपये तक के बेनिफिट्स दे रही है। ऑफर के तहत रेनो क्विड पर 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 9,000 रुपये तक का कॉरपोरेट डिस्काउंट दे रही है। Renault Kwid दो इंजन विकल्पों के साथ आती है - एक 54 PS 800cc का पावरट्रेन और दूसरा 68 PS 1-लीटर पेट्रोल इंजन। 800cc STD और RXE ट्रिम्स पर 10,000 रुपये का अतिरिक्त लॉयल्टी बेनिफिट दिया जा रहा है। Renault Kwid की कीमत 2.94 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट की कीमत 5.01 लाख रुपये है।
Renault Duster
- फोटो : Renault
Renault Duster
कंपनी अपनी लोकप्रिय एसयूवी कार Renault Duster (रेनो डस्टर) पर 1,00,000 रुपये के बंपर छूट दे रही है। डस्टर 106 PS 1.5-लीटर पेट्रोल और 156 PS 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के विकल्प में उपलब्ध है। अलग-अलग ट्रिम लेवल और इंजन विकल्पों के आधार पर कई ऑफर उपलब्ध हैं। 1.5-लीटर इंजन मॉडल पर 25,000 रुपये की नकद छूट, 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 30,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 20,000 रुपये के लॉयल्टी बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं। वहीं, RxE ट्रिम पर सीधे 50,000 रुपये का नकद डिस्काउंट और 20,000 रुपये लॉयल्टी बेनिफिट्स मिल रहा है। दूसरी ओर, टर्बो-पेट्रोल ट्रिम को 20,000 रुपये का लॉयल्टी बेनिफिट्स मिल रहा है और 30,000 रुपये का कॉर्पोरेट छूट भी दिया जा रहा है।
कंपनी अपनी लोकप्रिय एसयूवी कार Renault Duster (रेनो डस्टर) पर 1,00,000 रुपये के बंपर छूट दे रही है। डस्टर 106 PS 1.5-लीटर पेट्रोल और 156 PS 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के विकल्प में उपलब्ध है। अलग-अलग ट्रिम लेवल और इंजन विकल्पों के आधार पर कई ऑफर उपलब्ध हैं। 1.5-लीटर इंजन मॉडल पर 25,000 रुपये की नकद छूट, 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 30,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 20,000 रुपये के लॉयल्टी बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं। वहीं, RxE ट्रिम पर सीधे 50,000 रुपये का नकद डिस्काउंट और 20,000 रुपये लॉयल्टी बेनिफिट्स मिल रहा है। दूसरी ओर, टर्बो-पेट्रोल ट्रिम को 20,000 रुपये का लॉयल्टी बेनिफिट्स मिल रहा है और 30,000 रुपये का कॉर्पोरेट छूट भी दिया जा रहा है।
विज्ञापन
Renault Triber
- फोटो : Renault India
रेनो का 'रीजन टु स्माइल' ऑफर
रेनो आकर्षक फाइनेंसिंस स्कीम भी लाई है। रेनो के 'रीजन टु स्माइल' ऑफर के तहत कंपनी अपनी चुनिंदा कारों पर लोन लेने पर 3.99 फीसदी की ब्याज दर की पेशकश कर रही है। इस कार की खरीद में 'बाय नाऊ पे लेटर', यानी 'अभी खरीदें और बाद में ईएमआई दें' स्कीम भी शामिल है। इस स्कीम के तहत ग्राहक रेनो की कार खरीदेंगे, तो कार की ईएमआई 4 महीने बाद शुरू होगी।
रेनो आकर्षक फाइनेंसिंस स्कीम भी लाई है। रेनो के 'रीजन टु स्माइल' ऑफर के तहत कंपनी अपनी चुनिंदा कारों पर लोन लेने पर 3.99 फीसदी की ब्याज दर की पेशकश कर रही है। इस कार की खरीद में 'बाय नाऊ पे लेटर', यानी 'अभी खरीदें और बाद में ईएमआई दें' स्कीम भी शामिल है। इस स्कीम के तहत ग्राहक रेनो की कार खरीदेंगे, तो कार की ईएमआई 4 महीने बाद शुरू होगी।