Maruti Suzuki Baleno के बाद Maruti Suzuki Ignis को भी फेसलिफ्ट करनी की तैयारी है। इग्निस फेसलिफ्ट को इस महीने के आखिर में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं नई इग्निस फेसलिफ्ट की बुकिंग नेक्सा डीलरों के पास कराई जा सकती हैं। जानें नई मारुति इग्निस फेसलिफ्ट में क्या होगा खास...
तस्वीरों में देखें, ऐसी दिखेगी 2019 की नई Maruti Ignis फेसलिफ्ट, ये होंगे नए फीचर
केवल 2500 यूनिट्स ही बिकी
रूफ रेल का फीचर मिलेगा
नई इग्निस के टॉप वैरियंट में रूफ रेल का फीचर मिलेगा, साथ ही नए अपडेट में नई कलर स्कीम और बॉडी ग्राफिक्स को भी शामिल किया गया है। इग्निस में रूफ रेल को इंटरनेशनल वैरियंट्स में लॉन्च किया गया था, लेकिन इंडिया में जब कार लॉन्च हुई तो रूफ रेल गायब थे। वहीं नए अपडेट में ये शामिल होंगे।
स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम
वहीं इंटीरियर की बात करें, तो 2019 की मारुति इग्निस में सीटों पर नया फैब्रिक अपडेट, डेशबोर्ड डिजाइन में माइनर बदलाव होंगे। साथ ही इग्निस में स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है। इससे पहले नई वैगन आर और बलेनो फेसलिफ्ट में भी यह फीचर दिया गया था। 2019 की इग्निस में नया बंपर डिजाइन, अलॉय व्हील्स और नए एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स दिए जा सकते हैं। साथ ही इसके इंटीरियर में भी बदलाव किए जाएंगे।
एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी
साथ ही इग्निस फेसलिफ्ट में स्टैंडर्ड डुअल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, फोर्स लिमिटर्स के साथ सीट बेल्ट प्री-टेंशनर्स दिए जा सकते हैं। साथ ही क्रेश टेस्ट सेफ्टी सिस्टम नॉर्म्स को भी लागू किया जाएगा, जिसमें पेडेस्ट्रियन प्रोटेक्शन, फुल फ्रंटल इंपैक्ट, फ्रंटल ऑफसेट और साइड इंपैक्ट शामिल हैं।