हर अंजान शहर में मुसाफिरों को टैक्सी की जरूरत बनी रहती है। इस बात को कार बनाने वाली कंपनियां बखूबी समझती हैं। इसलिए समय के साथ-साथ टैक्सियों में भी खूब बदलाव हुए हैं। लेकिन आज कल शहरों की सड़कों पर इतनी शानदार टैक्सियां रफ्तार भर रही हैं, जिनके आगे लक्जरी कही जाने वाली बेहद कीमती कारें भी कहीं पानी भरती नजर नहीं आती हैं। आइए आपको बताते है उन कारों के बारे में जो टैक्सी के तौर पर सबसे ज्यादा पसंद की जाती हैं।
टैक्सी में चलने वाली इन कारों का जमाना है दीवाना
टोयोटा इटियोस-
कीमत- 7 लाख 56 हजार
माइलेज (शहर/ हाईवे)- 20.3 किमी प्रति लीटर , 23.59 किमी प्रति लीटर
इंजन- कार में 1364 सीसी का 1.4 लीटर वाला डीजल इंजन दिया गया है।
सीट - गाड़ी में ड्राइवर समेत पांच लोगों के बैठने की जगह है।
टॉप स्पीड- 170 किमी प्रति घंटा
टोयोटा इनोवा-
कीमत - 11 लाख 5 हजार
माइलेज (शहर/हाईवे) - 9 किमी प्रति लीटर, 12.09 किमी प्रति लीटर
इंजन - कार में 2494 सीसी का 2.5 लीटर वाला डीजल इंजन मौजूद है।
सीट- कार 7 सीटर है
टॉप स्पीड- 151 किमी प्रति घंटा
मारुति सुजुकी डिजायर-
कीमत- 5.27 लाख रुपये से 8.58 लाख रुपये
माइलेज (शहर/हाईवे)- 22.4 किमी प्रति लीटर, 26.59 किमी प्रति लीटर
इंजन- कार में 1248 सीसी का 1.3 लीटर का डीजल इंजन लगा है।
सीट- कार में 5 सीट है।
टॉप स्पीड- कार की टॉप स्पीड 169 किमी प्रति लीटर है।
टाटा इंडियो ईसीएस-
कीमत- 5.06 लाख रुपये से लेकर 6.26 लाख रुपये तक
माइलेज (शहर/ हाईवे)- 16.04 किमी प्रति लीटर, 19.09 किमी प्रति लीटर
इंजन- इंडियो ईसीएस में 1405 सीसी का 1.4 लीटर वाला डीजल इंजन लगा है।
सीट- कार 5 सीटर है
टॉप स्पीड- 155 किमी प्रति घंटा