भारत में डीजल की कारों के बजाए लोग पेट्रोल कार खरीदना ज्यादा पसन्द करते हैं इसके पीछे सबसे बड़ी वजह कीमत है क्योंकि पेट्रोल कार डीजल से सस्ती मिलती है। साथ ही डीजल की करों में पेट्रोल कार के मुकाबले प्रदूषण ज्यादा होता है। हालांकि अभी भी, देश में कार खरीदते समय सबसे पहले माइलेज ही देखा जाता है। इसलिए आज आप जानेंगे भारत में 6 ऐसी कारें जो माइलेज में नंबर वन हैं।
यह 6 पेट्रोल कार देती हैं सबसे ज्यादा माइलेज, कीमत देखकर नहीं होगा यकीन
डैटसन रेडिगो
रेडिगो को सबसे बड़ी या बेहतर कार आप नहीं कह सकते हैं। लेकिन कुल 2.81 लाख रुपये की इस कार को अर्फोड करना बेहद आसान है। डैटसन रेडिगो 0.8 लीटर इंजन के साथ आती है जो 54एचपी का पॉवर जनेरेट करता है। रेनो क्विड के साथ यह कार माइलेज के मामले मे पहले नंबर पर है। जो कि 25.17 किमी/लीटर तक का माइलेज देती है
मारुति अल्टो 800
मारुति की सबसे छोटी और लोकप्रिय कार अल्टो 800 भारत में आज भी पसन्द की जाती है इसकी बिक्री की वजह इसका कमाल का माइलेज और कम कीमत है। इस कार का इंजन 796 सीसी का है जो 48 एचपी का टार्क जनेरेट करता है। और यह कार सबसे अच्छे माइलेज वाले कार की सूची में तीसरे नंबर पर है। इस कार का माइलेज 24.7 किमी/लीटर का है।
अल्टो के बाद मारुति कंपनी की अल्टो के10 का नंबर आता है। हालांकि इस कार का इंजन अल्टो 800 से ज्यादा ताकतवर है। 1.0 लीटर वाले इंजन की यह कार 68 एचपी का पॉवर जनेरेट करती है। इस कार की शुरुआती कीमत 3.30 लाख रुपये है। जो कि इसके माइलेज के हिसाब से ज्यादा नहीं है। मारुति की इस कार का माइलेज 24.07 किमी/लीटर है। जिसके कारण इसे माइलेज सूची में चौथा स्थान मिला है।
टाटा की इस कार को माइलेज के हिसाब से पांचवा नंबर प्राप्त है। टियागो दिखने में भी बेहद स्टाइलिश कार है। कार में मौजूद फीचर्स इसे बाकी हैचबैक कारों से अलग करते हैं। हालांकि कार में 85एचपी, 1.2-लीटर इंजन दिया गया है। जो कि कार के सेगमेंट के हिसाब से कम है। कार के माइलेज की बात करें तो 23.84 किमी/लीटर के माइलेज में यह बेहद ही शानदार है।