सब्सक्राइब करें

यह 6 पेट्रोल कार देती हैं सबसे ज्यादा माइलेज, कीमत देखकर नहीं होगा यकीन

ऑटो डेस्क, अमर उजाला Updated Mon, 17 Sep 2018 05:18 PM IST
विज्ञापन
top 6  car that give mileage up to 35kmpl
Renault Kwid

भारत में डीजल की कारों के बजाए लोग पेट्रोल कार खरीदना ज्यादा पसन्द करते हैं इसके पीछे सबसे बड़ी वजह कीमत है क्योंकि पेट्रोल कार डीजल से सस्ती मिलती है। साथ ही डीजल की करों में पेट्रोल कार के मुकाबले प्रदूषण ज्यादा होता है। हालांकि अभी भी, देश में कार खरीदते समय सबसे पहले माइलेज ही देखा जाता है। इसलिए आज आप जानेंगे भारत में 6 ऐसी कारें जो माइलेज में नंबर वन हैं।


 रेनो क्विड 
इस कार ने मार्केट में आते ही धूम मचा दी थी। कम कीमत की इस कार में प्रीमियम लुक और बड़ा इंटीरियर,टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसा शानदार फीचर्स  दिये गए हैं।इस कार की  शुरुआती कीमत 2.67 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।  क्विड के 1.0 लीटर वर्जन और एएमटी वेरियंट के साथ ही खुरदरा दिखनेवाला क्लाइंबर वर्जन भी मौजूद है। रेनो की यह कार 25.17 किमी/लीटर तक का माइलेज देती है। जो कि किसी भी कार से सबसे ज्यादा है।

Trending Videos
top 6  car that give mileage up to 35kmpl
Datsun redi-Go AMT

डैटसन रेडिगो 
रेडिगो को सबसे बड़ी या बेहतर कार आप नहीं कह सकते हैं।  लेकिन कुल 2.81 लाख रुपये की इस कार को अर्फोड करना बेहद आसान है। डैटसन रेडिगो 0.8 लीटर इंजन के  साथ आती है जो 54एचपी का पॉवर जनेरेट करता है।  रेनो क्विड के साथ यह कार माइलेज के मामले मे पहले नंबर पर है।  जो कि  25.17 किमी/लीटर  तक  का माइलेज देती है 

विज्ञापन
विज्ञापन
top 6  car that give mileage up to 35kmpl
मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 - फोटो : Maruti Suzuki

मारुति अल्टो 800 
मारुति की सबसे छोटी और लोकप्रिय कार अल्टो 800 भारत में आज भी पसन्द की जाती है इसकी बिक्री की वजह इसका कमाल का माइलेज और कम कीमत है। इस कार का इंजन 796 सीसी का है जो 48 एचपी का टार्क जनेरेट करता है। और यह कार सबसे अच्छे माइलेज वाले कार की सूची में तीसरे नंबर पर है। इस कार का माइलेज 24.7 किमी/लीटर का है।

top 6  car that give mileage up to 35kmpl
maruti alto k10
मारुति अल्टो के10
अल्टो के बाद मारुति कंपनी की अल्टो के10 का नंबर आता है। हालांकि इस कार का इंजन अल्टो 800 से ज्यादा ताकतवर है। 1.0 लीटर वाले इंजन की यह कार 68 एचपी का पॉवर जनेरेट करती है। इस कार की शुरुआती कीमत 3.30 लाख रुपये है। जो कि इसके माइलेज के हिसाब से ज्यादा नहीं है। मारुति की इस कार का माइलेज  24.07 किमी/लीटर है। जिसके कारण इसे माइलेज सूची में चौथा स्थान मिला है।
 
विज्ञापन
top 6  car that give mileage up to 35kmpl
Tata Tiago
 टाटा टियागो 
टाटा की इस कार को माइलेज के हिसाब से पांचवा नंबर प्राप्त है। टियागो दिखने में भी बेहद स्टाइलिश कार है। कार में मौजूद फीचर्स इसे बाकी हैचबैक कारों से अलग करते हैं। हालांकि कार में 85एचपी, 1.2-लीटर इंजन दिया गया है। जो कि कार के सेगमेंट के हिसाब से कम है। कार के माइलेज की बात करें तो 23.84 किमी/लीटर के माइलेज में यह बेहद ही शानदार है।  
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed