अक्सर देश दुनिया से कई अनोखी खबरें सामने निकलकर आती हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरती हैं। इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलिया की एक घटना खूब तेजी से वायरल हो रही है। यहां एक लड़की ने खुद से ही शादी रचा ली है। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की इस लड़की का नाम पेट्रीसिया क्रिस्टीन है, जिसने हाल ही में खुद के साथ अपना विवाह किया है। इस खबर के विषय में जो कोई भी सुन रहा है। उसे इस पर यकीन नहीं हो पा रहा। सोशल मीडिया पर तरह तरह के सवाल इस यूनीक वेडिंग को लेकर उठ रहे हैं। कई लोग ये पूछ रहे हैं कि आखिर कोई अपने आप से ही शादी कैसे कर सकता है? इस खबर को जानने के बाद हर कोई हैरान है। आपको बता दें कि पेट्रीसिया ने सेल्फ कमिटमेंट को लेकर अपने आप से विवाह किया है। उनके इस विवाह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रही हैं।
{"_id":"6128d323e485470bf9370057","slug":"australian-woman-patricia-christine-married-with-herself-in-sydney-this-unique-marriage-is-going-viral-on-social-media","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"अजब-गजब: इस लड़की ने खुद के साथ रचाई अपनी शादी, सेल्फ लव और खुश रहने का किया वादा","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
अजब-गजब: इस लड़की ने खुद के साथ रचाई अपनी शादी, सेल्फ लव और खुश रहने का किया वादा
फीचर डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: संकल्प सिंह
Updated Fri, 27 Aug 2021 06:06 PM IST
विज्ञापन

प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : Pixabay

Trending Videos

प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : Pixabay
पेट्रीसिया की उम्र 28 साल की है। वे ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में रहती हैं। प्रोफेशन से वे एक टीचर हैं। कुछ ही समय पहले उनकी सगाई टूटी थी, जिसके बाद उन्होंने ये फैसला लिया कि वे खुद से ही शादी करेंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : Pixabay
हालांकि 8 साल पहले सगाई टूटने के बाद पेट्रीसिया दुखी नहीं हुईं। उन्होंने कठिन हालातों में ये फैसला किया कि वे भविष्य में अकेले ही खुद के साथ जीवन व्यतीत करेंगी। उसके बाद उन्होंने अपना वेडिंग कार्ड भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के बीच बंटवाया। अपनी शादी के लिए उन्होंने एक खूबसूरत वेडिंग गाउन को खरीदा।

प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : Pixabay
इसके अलावा उन्होंने एक हीरे की अंगूठी और शादी में आने वाले अतिथियों के लिए पार्टी का बंदोबस्त किया। हैरान करना वाली बात ये थी कि वेडिंग कार्ड देते वक्त पैट्रीसिया ने ये किसी को नहीं बताया था कि वे खुद से ही शादी करने वाली हैं। इस वजह से पेट्रीसिया के दोस्त वेडिंग कार्ड पर दूल्हे को उत्साह भरी आंखों से ढूंढ रहे थे।
विज्ञापन

प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : Pixabay
हालांकि बाद में पेट्रीसिया ने अपने सभी दोस्तों को इसके बारे में बताया। सगाई टूटने के बाद पेट्रीसिया को इस बात का अंदाजा हो चुका था कि जीवन में सेल्फ कमिटमेंट बहुत जरूरी है। इस कारण उन्होंने अपनी वेडिंग थीम भी इसी कॉन्सेप्ट पर रखी। खुद से शादी करते हुए पैट्रीशिया ने खुद के साथ प्यार और खुश रहने का भी वादा किया। उनकी इस अनोखी शादी की चर्चा देश दुनिया में खूब तेजी हो रही है।