सब्सक्राइब करें

Zara Hatke: इस रहस्यमयी सुरंग में लापता हो गई थी पूरी बारात, आज तक है रहस्य

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: धर्मेंद्र सिंह Updated Tue, 06 May 2025 08:35 PM IST
सार

Interesting Facts of chand bawri: देश में कई बेहद रहस्यमयी जगहे हैं, जिसनें राजस्थान की एक प्राचीन बावड़ी भी शामिल है। यह देखने में जितनी खूबसूरत है, उतनी ही रहस्यमयी। अभी तक इसका रहस्य अनसुलझा है।

विज्ञापन
Entire Wedding Party Vanished in Mysterious Tunnel Know Interest Facts and Myths in Hindi
इस रहस्यमयी सुरंग में लापता हो गई थी पूरी बारात - फोटो : Adobe Stock

Interesting Facts of chand bawri: देश में कई बेहद रहस्यमयी जगहे हैं, जिसनें राजस्थान की एक प्राचीन बावड़ी भी शामिल है। यह देखने में जितनी खूबसूरत है, उतनी ही रहस्यमयी। अभी तक इसका रहस्य अनसुलझा है। हम आपको अपनी इस खबर में ऐसी रहस्यमयी कहानी के बारे में बताएंगे, जो इस बावड़ी से जुड़ी हुई है। इस कहानी के बारे में जानकर आपको यकीन नहीं होगा। प्राचीन समय में राजा महाराजा जल प्रबंधन और वास्तुकला के लिए बावड़ियों का निर्माण करवाते थे। बावड़ियों को भारत के राज्यों में अलग-अलग नाम से जाना जाता है। 



राजस्थान में एक बावड़ी स्थित है, जो बेहद रहस्यमयी है। इसका नाम चांद बावड़ी है, जो राजस्थान के दौसा जिले के आभानेरी गांव में स्थित है। इसके बारे में कहा जाता है कि यह सिर्फ एक रात में बनकर तैयार हो गई थी। यह बावड़ी राजधानी जयपुर से करीब 97 किलोमीटर दूर स्थित है। 
 

Trending Videos
Entire Wedding Party Vanished in Mysterious Tunnel Know Interest Facts and Myths in Hindi
इस रहस्यमयी सुरंग में लापता हो गई थी पूरी बारात - फोटो : Adobe Stock

क्या है कहानी? 

गुर्जर प्रतिहार वंश के राज मिहिर भोज उर्फ चांद ने इस बावड़ी का निर्माण 9वीं शताब्दी में करवाया था। इसके कारण ही इसे चांद बावड़ी के नाम से जाना जाता है। यह 35 मीटर चौड़ी है और इसमें पक्की सीढियां बनी हुई हैं। 100 फीट से भी ज्यादा गहरी यह बावड़ी 13 मंजिला है। इसमें करीब 3500 सीढ़िया हैं। 
 

विज्ञापन
विज्ञापन
Entire Wedding Party Vanished in Mysterious Tunnel Know Interest Facts and Myths in Hindi
इस रहस्यमयी सुरंग में लापता हो गई थी पूरी बारात - फोटो : Adobe Stock

बावड़ी को भूलभुलैया भी कहा जाता है

चांद बावड़ी को भूलभुलैया भी कहा जाता जाता है। बताया जाता है कि बावड़ी एक ही रात में बनकर तैयार हो गई थी। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि स्थानीय लोगों का यह भी दावा है कि इस बावड़ी का निर्माण इंसानों ने नहीं, बल्कि भूतों ने किया था। कहा जाता है कि चांद बावड़ी ही नहीं बल्कि अलूदा की बावड़ी और भांडारेज की बावड़ी का भी निर्माण एक ही रात में हुआ था। 

Baba Vanga: बाबा वेंगा की डरावनी भविष्यवाणियां, यूरोप में होगा इस्लाम का राज, इस साल होगा दुनिया का अंत

Entire Wedding Party Vanished in Mysterious Tunnel Know Interest Facts and Myths in Hindi
इस रहस्यमयी सुरंग में लापता हो गई थी पूरी बारात - फोटो : Adobe Stock

लापता हो गई पूरी बारात

बताया जाता है कि यहां पर एक बार बारात आई और चांद बावड़ी में मौजूद अंधेरी-उजाली गुफा में चली गई। इसके बाद दूल्हा समेत बारात का कोई भी आदमी बाहर नहीं आया। यह आज तक रहस्य है कि आखिर पूरी बारात कहां पर लापता हो गई है। इस गुफा की लंबाई 17 किमी है, जो भांडारेज गांव में निकलती है।

Most Dangerous Rivers: दुनिया की पांच सबसे खतरनाक नदियां, एक तो रातों रात बदल लेती है रास्ता

विज्ञापन
Entire Wedding Party Vanished in Mysterious Tunnel Know Interest Facts and Myths in Hindi
इस रहस्यमयी सुरंग में लापता हो गई थी पूरी बारात - फोटो : Adobe Stock

अविश्वसनीय कहानी

रिकॉर्ड के मुताबिक, चांद बावड़ी दुनिया के सबसे पुराने और सबसे बड़े सीढ़ीदार कुओं में शामिल है। हालांकि, इसमें और भी बहुत कुछ अनोखा है। यह भी बताया जाता है कि कोई भी इंसान कभी भी एक ही सेट की सीढ़ियों से बावड़ी में नीचे नहीं जा पाया और फिर उसी रास्ते से वापस ऊपर नहीं आ पाया। इसके अलावा कोई भी शख्स एक ही सीढ़ी पर दो बार कदम भी नहीं रख सकते हैं। यह बातें अविश्वसनीय और रोचक हैं।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed