बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक कटरीना कैफ इन दिनों अभिनेता विक्की कौशल के साथ अपनी शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। सामने आ रही खबरों के मुताबिक विक्की और कटरीना 9 दिसंबर को एक- दूसरे से शादी करने वाले हैं। हालांकि, कपल ने अभी तक इस बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। शादी की तैयारियों की बात करें तो विक्की और कटरीना ने कोरोना को देखते हुए कई तरह के बंदोबस्त कर रखे हैं।
वहीं अब इस सेलेब्रिटी कपल की शादी को लेकर एक और अपडेट सामने आ रहा है। दरअसल, कटरीना कैफ और विकी कौशल की शादी में किसी भी तरह के व्यवधान से बचने और भीड़ को काबु करने की कवायद में पूरा प्रशासन जुट गया है। इस संबंध में जिला कलेक्टर सवाईमाधोपुर ने 3 दिसम्बर यानी शुक्रवार को बैठक बुलाई है। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक और पूरे जिले महकमे को काम पर लगाया जा रहा है।
शादी में कटरीना और विकी के करीबी लोग ही शिरकत करेंगे। खबरों के मुताबिक शादी समारोह 7 दिसंबर से संगीत के साथ शुरू होगा। इसके बाद 8 को मेहंदी और 9 को शादी होगी। आखिर में 10 दिसंबर को कपल रिसेप्शन आयोजित करेगा। दोनों राजस्थान के सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा में हिंदू रीति- रिवाज से सात फेरे लेंगे। यह आलीशान रिसॉर्ट राजस्थान के सवाई माधोपुर में स्थित है।
इस शादी में आने वाले मेहमानों और वीआईपी को लेकर अधिकारियों की मुश्किलें बढ़ी हुई है। रणथंभौर टाइगर रिजर्व के कारण सवाईमाधोपुर में पर्यटक का जमावड़ा लगा हुआ है। ऐसे में शादी की वजह से अधिकारियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इसी क्रम में कल होने वाली बैठक मैं यह तय होगा कि इस शादी के दौरान किस तरह व्यवस्थाओं को संभाला जाए।
शादी में 200 मेहमानों के आने की संभावना है। मेहमान जयपुर एयरपोर्ट से सड़क के जरिए 125 किलो मीटर पर स्थित रिसोर्ट तक का सफर तय करेंगे। इसमें करीब 2:30 घंटे का समय लगता है। इसके अलावा रास्ते में पड़ने वाले गाँव ढाणी में भी मेहमानों की सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण एक बड़ी चुनौती होगी।
शादी समारोह के लिए मेहमानों के आने का सिलसिला 7 दिसंबर से शुरू होगा, जो 9 दिसंबर तक जारी रहेगा। वहीं, मेहमानों की वापसी 10 दिसंबर को होगी। फिलहाल मेहमानों की लिस्ट अभी स्पष्ट नहीं है। ऐसे में जल्द ही प्रशासन को सुरक्षा के लिहाज से लिस्ट उपलब्ध कराए जाने की संभावना है।