बाल दिवस: गोरखपुर चिड़ियाघर में घूमे बच्चे..जेहन में जो समाया उसे ड्राइंगशीट पर उभारा- कल्पना को कागज पर उकेरा
अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर
Published by: रोहित सिंह
Updated Sat, 15 Nov 2025 02:27 PM IST
सार
सुबह आठ बजे से ही चिड़ियाघर के मुख्य द्वार पर बच्चों की भीड़ जुटने लगी। मुख्य द्वार पर वंदे मातरम और राष्ट्र गान के बाद बच्चे हॉल में पहुंचे। छोटे-छोटे हाथों में रंग, पेंसिल और ब्रश लिए बच्चे अपनी शीट पर बैठते ही कल्पना की उड़ान भरने लगे। किसी ने कागज पर हिरन को जंगल में दौड़ते हुए दिखाया तो किसी ने पक्षियों से भरे नीले आसमान को उकेरा।
विज्ञापन