सब्सक्राइब करें

गोरखपुर-बस्ती मंडल में महादानियों ने किया रक्तदान, बोले- अब अन्य लोगों को भी करेंगे प्रेरित

अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर। Published by: vivek shukla Updated Thu, 01 Oct 2020 06:00 PM IST
विज्ञापन
amar ujala foundation blood donation program gorakhpur basti mandal news
blood donation - फोटो : अमर उजाला।

राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से शिविर का आयोजन किया गया। बृहस्पतिवार को पंडित राजन महिला डिग्री कॉलेज में आयोजित रक्तदान शिविर में 23 लोग रक्तदान कर महादानी बने। दो व्यक्ति का विशेष ग्रुप होने से आपातकाल के लिए आरक्षित किया गया।



ये हैं जिले के महादानी
केसरिया वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष अश्विनी मिश्रा ने कहा कि वे तीसरी वीं बार रक्तदान कर रहे हैं। आवश्यकता होने पर किसी को भी रक्त देने के लिए तैयार रहते हैं। वहीं भानपुर के रहने वाले विकास सोनी बताते हैं कि उन्हें अखबार के माध्यम से रक्तदान शिविर की जानकारी हुई। कहते हैं कि वे पहली बार रक्तदान कर रहे हैं। युवा नेता आशीष शुक्ला कहते हैं कि वे लगातार नौ वीं बार रक्तदान कर रहे हैं। इसी क्रम में अभिषेक श्रीवास्तव, शनि कुमार गुप्ता, भागीरथी यादव, मनीष कुमार उपाध्याय, राकेश कुमार यादव, जितेंद्र यादव, राज प्रकाश, प्रमोद कुमार, राहुल विश्वकर्मा, विकास उपाध्याय, संदीप शुक्ला, अपराजिता श्रीवास्तव, कनकजीत पांडेय, सुशील विश्वकर्मा, अभिषेक दुबे, मोहित गुप्ता, अमरेंद्र यादव, शिवम यादव, संतोष विश्वकर्मा रक्तदान कर महादानी बने।  

 

Trending Videos
amar ujala foundation blood donation program gorakhpur basti mandal news
blood donation - फोटो : अमर उजाला।

देवरिया में राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर बृहस्पतिवार को जिला अस्पताल के ब्लड बैंक परिसर में अमर उजाला फाउंडेशन एवं भारतीय रेडक्रास सोसाइटी की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर 17 लोगों ने इस महादान कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया।  

इन्होंने किया रक्तदान
पंकज कुमार प्रसाद, अशफाक खान, हरिकेश कुमार चौहान, दीपू सैनी, कृष्णमुरारी वर्मा, संजय गुप्ता, राहुल भारती, अमित विश्वकर्मा, सुनील कुमार पांडेय आदि ने रक्तदान किया।

विज्ञापन
विज्ञापन
amar ujala foundation blood donation program gorakhpur basti mandal news
blood donation - फोटो : अमर उजाला।

महराजगंज जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। शिविर में रक्तदान कर सात लोग महादानी बने। इस बार रक्तदान करने के लिए एक महिला ने कदम बढ़ाया। इस अवसर पर अमर उजाला फाउंडेशन की तरफ से रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। रक्तदान से पहले सभी लोगों की थर्मल स्क्रिीनिंग की गई। इसके बाद सैनिटाइज कर मास्क दिया गया।

इन लोगों का रहा योगदान
रक्तदान शिविर को सफल बनाने में शिक्षक सुधीर त्रिपाठी का अहम योगदान रहा। ब्लड बैंक के प्रयोगशाला प्राविधिज्ञ नंदलाल तिवारी, आनंद प्रताप पटेल, नीलम शर्मा, रामाश्रय, विनीत राय, चंद्र देव चौधरी, उमेश, अजीत कुमार शर्मा, शिवपाल यादव, रंजन उपाध्याय, रवि प्रताप सिंह, आसिफ, शिव कुमार, इशरावती, राजकुमार, दिलीप कुमार शिविर को सफल बनाने में जुटे रहे।
 

amar ujala foundation blood donation program gorakhpur basti mandal news
blood donation - फोटो : अमर उजाला।

वहीं संतकबीरनगर जिले के सीएचसी खलीलाबाद स्थित ब्लड बैंक में अमर उजाला फाउंडेशन और संयुक्त जिला चिकित्सालय की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 15 महादानियों ने रक्तदान किया। शिविर का उद्घाटन डीएम दिव्या मित्तल, एसपी ब्रजेश सिंह, सीएमओ डॉ. हरगोविंद सिंह, सीएमएस डॉ. वाईपी सिंह, अपर सीएमओ डॉ. मोहन झा ने किया।

डीएम दिव्या मित्तल ने कहा कि रक्तदान शिविर में आए लोगों का जज्बा देखकर अच्छा लग रहा है। रक्तदान करने वाले लोग बधाई के पात्र हैं। एसपी ब्रजेश सिंह ने कहा कि अमर उजाला फाउंडेशन ने रक्तदान शिविर लगाकर सराहनीय कार्य किया है। सीएमओ डॉ. हरगोविंद सिंह ने कहा कि रक्तदान करने के लिए जिस तरह लोग उत्सुक हैं, उससे यही संदेश जाता है कि यहां के लोग जरूरतमंदों की मदद कर पुण्य हासिल करने में आगे हैं।

 

विज्ञापन
amar ujala foundation blood donation program gorakhpur basti mandal news
blood donation - फोटो : अमर उजाला।
सिद्धार्थनगर में अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आईवी विश्वकर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई और दान नहीं है। रक्तदान जैसा पुनीत कार्य सभी को करना चाहिए। जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे लोगों की जान बचाना ही सबसे बड़ी मानव सेवा है। हम सभी को इसमें बढ़चढ़कर भाग लेना चाहिए। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजीव कुमार वर्मा ने अमर उजाला के प्रयासों की तारीफ की और भविष्य में भी सहयोग की अपेक्षा की।

ये रहे महादानी
अमर उजाला फाउडेंशन के तत्वावधान में आयोजित शिविर में रक्तदान करने वालों में ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. मनोज त्रिपाठी, डॉ. आरपी मौर्या, समाजसेवी अरूण कुमार त्रिपाठी, नर्सिंग आफिसर अमेरिका यादव, बलराम यादव, उपेंद्र पाठक, छोटू, राजन गुप्ता, बलराम उपाध्याय, प्रतीक विश्वकर्मा, वाजिद अली शामिल रहे।

 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed