जनता दरबार: मासूमों को देख भावुक हुए सीएम योगी, बोले- बाल सेवा योजना से कोई बच्चा न रहे वंचित
वे खुद एक-एक फरियादी के पास पहुंचे। उनकी पीड़ा सुनी और फिर संबंधित अफसरों को मामले का निस्तारण करने का निर्देश दिया। बाद में कुछ फरियादी बच गए तो मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के प्रभारी मोतीलाल सिंह ने अपनी टीम के साथ उनकी समस्याएं सुनी और आश्वस्त किया कि जल्द ही सभी समस्याओं का निराकरण करा दिया जाएगा।
176 बच्चों को मिल रही मदद, 77 आवेदन को मंजूरी , 55 और मिले
जनता दर्शन के दौरान डीएम विजय किरन आनंद ने बताया कि मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना पर पूरी गंभीरता के साथ निरंतर काम किया जा रहा है। योजना के शुभारंभ मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में ही जिले के 176 बच्चों को लाभांवित किया जा चुका है। सभी के खातों में तीन महीने की आर्थिक मदद के तौर पर 12-12 हजार रुपये पहुंच चुके हैं।
जिला प्रोबेशन अधिकारी सर्वजीत सिंह से मिली जानकारी का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि 77 बच्चों के आवेदन को 31 जुलाई को जिला स्तरीय कमेटी ने मंजूरी दे दी है। अगस्त माह में 55 और आवेदन अब तक मिले हैं जिन्हें अगस्त आखिर में जिला स्तरीय कमेटी में स्वीकृति मिल जाएगी। जल्द ही सभी बच्चों के विधिक अभिभावकों के बैंक खातों में चार-चार हजार की आर्थिक मदद पहुंचने लगेगी। जिला प्रोबेशन अधिकारी सर्वजीत सिंह ने कहा कि यदि कोई लाभार्थी इस योजना का लाभ पाने से वंचित है तो वह उनके मोबाइल नम्बर 8896502684 पर वाट्सअप कर सकता है।
मुख्यमंत्री ने गायों को गुड़ चना खिलाया, गुल्लू को दुलारा
जनता दर्शन में पहुंचने के पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरु गोरखनाथ का पूजन करने के बाद ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ एवं अवेद्यनाथ की समाधि पर माथा टेक आशीर्वाद लिया। उसके बाद मंदिर परिसर का भ्रमण कर निर्माण कार्यो को देखा। उसके बाद वे गोशाला पहुंचे जहां उन्होंने गायों को चना गुड़ खिलाने के बाद अपने स्वान कालू और गुल्लू को दुलारा। इस दौरान उनके साथ द्वारिका तिवारी, अजय सिंह समेत अन्य मंदिर सेवक मौजूद रहे।