उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्पेशल सीरीज का ये तीसरा भाग है। पहले दो भाग में आपने पढ़ा कि कैसे योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड स्थित अपने पैतृक गांव पंचूर से गोरखपुर आए। वहीं, उनके पिता ने जब पहली बार बेटे को भगवा वेष में देखा तो उनपर क्या बीती? लौटे तो योगी की मां को बेटे के संन्यासी बनने पर विश्वास नहीं हुआ और वह गोरखपुर जाने को तैयार हो गईं। अब आगे पढ़ें...
उत्तराखंड में घर पहुंचे योगी को देख भावुक हुए थे मां-बाप, कहा- यहां रहने नहीं, भिक्षा लेने आया हूं
पहली बार गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर पहुंचीं मां, बेटे योगी को संन्यासी वेष में देखकर फूट-फूट कर रोने लगीं। पीठाधीश्वर ने उन्हें समझाया, कहा कि योगी पर कोई प्रतिबंध नहीं है। वह जब चाहे, आप लोगों के पास जा सकते हैं। आप भी जब चाहे यहां आ सकती हैं, रह सकती हैं। आपका सदैव स्वागत है। मां को देख कर योगी भी भावुक जरूर हुए पर मन के ज्वार को रोके रखा। मंदिर से विदा करते समय उन्होंने मां से बोला, ‘छोटे परिवार से बड़े परिवार में मेरा एक संन्यासी के रूप में मिलन है। उसी रूप में जीवन जी रहा हूं।’
चार वर्ष बाद आदित्यनाथ ने संन्यासी के रूप में पंचूर की पहली यात्रा की। वह यात्रा परिवार को देखने के लिए नहीं, अपितु उन्हें एक संन्यासी जीवन का एक महत्वपूर्ण विधान पूरा करना था। वह था अपने माता पिता से संन्यासी के रूप में भिक्षा लेने का। माता पिता ने अपने संन्यासी पुत्र को यथोचित भिक्षा के रूप में चावल, फल, और सिक्के दिए।
इधर आदित्यनाथ का अब नया ठिकाना गोरखनाथ मंदिर हो गया था। वह अपने गुरुदेव की सेवा के साथ ही योग और आध्यात्म की शिक्षा लेने लगे थे। इसी बीच विद्यार्थी परिषद के दो कार्यकर्ता कामेश्वर सिंह व डॉ. प्रदीप राव अवेद्यनाथ से मिलने पहुंचे।
उन लोगों ने बताया कि उनको विद्यार्थी परिषद के कोटद्वार शाखा के एक कार्यकर्ता रामस्नेही ने बताया कि अपना एक कार्यकर्ता गोरखनाथ मंदिर कुछ अध्ययन के लिए गया है। उनका सहयोग करने को कहा था, क्योंकि वह इस शहर के लिए नए हैं। उनके साथ ही अन्य लोग उनसे मिलने लगे।
विभिन्न विषयों पर संवाद होने के साथ ही बैडमिंटन खेलने लगे। इस बीच योगी बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। नाथ पंथ की दीक्षा के लिए उन्हें तैयार किया जा रहा था। यह बात और थी कि छात्र जीवन से ही अनुशासित दिनचर्या का पालन करने की वजह से उनके लिए साधाना बहुत कठिन नहीं थी।
14 जनवरी 1994 को उन्हें दीक्षा देकर तथा योगी की सभी क्रियाओं को पूरा कर वह योगी बन गए। वह योगी आदित्यनाथ बन गए। उनके वस्त्र आजीवन भगवा रहने वाले थे। भक्त वहीं से उन्हें छोटे महाराज की उपाधि देकर संबोधित करने लगे।
साभार- यह कहानी योगी आदित्यनाथ की जीवन यात्रा पर लिखी किताब योद्धा योगी से लिया गया है, इसे प्रवीण कुमार ने लिखा है।
इसे भी पढ़ें....
कॉलेज में ऐसे दिखते थे मुख्यमंत्री योगी, हिंदुत्व के लगाव में घर छोड़ा, मां ने सोचा-नौकरी करने गए
गोरखपुर में योगी को भगवा वेष में देख चौंक गए थे पिता, बोले- ये क्या हाल बनाया है, घर चलो