{"_id":"61724d8018100a385a43de66","slug":"corona-vaccination-record-40-villages-of-gorakhpur-everyone-got-covid-19-vaccine","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"टीकाकरण का रिकॉर्ड: गोरखपुर के 40 गांव ऐसे जहां हर किसी ने लगवाई वैक्सीन, इन ग्रामीणों में दिखा गजब का उत्साह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
टीकाकरण का रिकॉर्ड: गोरखपुर के 40 गांव ऐसे जहां हर किसी ने लगवाई वैक्सीन, इन ग्रामीणों में दिखा गजब का उत्साह
अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर।
Published by: vivek shukla
Updated Fri, 22 Oct 2021 12:49 PM IST
विज्ञापन
गोरखपुर में कोरोना वैक्सीनेशन।
- फोटो : अमर उजाला।
देश में कोरोनारोधी टीका लगवाने वालों की संख्या गुरुवार को सौ करोड़ से ज्यादा हो गई। वहीं गोरखपुर जिले में 40 गांव ऐसे हैं जहां 18 वर्ष की आयु से अधिक हर किसी ने कोरोना की दोनों डोज लगवाई है। इन गांवों के लोगों की जागरूकता सभी के लिए नजीर है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक खजनी ब्लॉक के 38 और सरदारनगर के दो गांवों में सौ फीसदी टीकाकरण हो चुका है। हालांकि 300 से ज्यादा गांव ऐसे हैं जहां सभी लोगों को पहली डोज लगाई जा चुकी है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एनके पांडेय ने बताया कि कोरोना के प्रति लोगों में काफी जागरूकता आई है। जिन गांवों में पहली डोज भी लग चुकी है उसे वैक्सीनेशन से संतृप्त गांव माना गया है।
Trending Videos
गोरखपुर में कोरोना वैक्सीनेशन।
- फोटो : अमर उजाला।
इन गांवों में लगी है कोरोना टीके की दोनों डोज
बसडीला, शिपुर (सरदारनगर ब्लॉक), आशापारी, देवरर्तुला, केराडीह, टिकरियानाथ सिंह, भरोहिया, बागेबा भीठ, पडियापारी, मऊ मुक्तावन, मौधर मंगल, गजर वानस्मान, बीघी, मदनपुरा, खरफारा बदारा, हरनही, बदरा, केवटली, पल्हीपरबाबू, कोटियादारी, संखदरबाबू, पिपरा बनवारी, सहुलाखोरी, बंगला पांडेय, विशुनपुर, बसियाखोर, रावतदारी, साहिबाबाद धोरिया प्राण नाथी, मांझगंवा, मिलवाड़, नायपुरा, रेहरवा, सेमरदंडी, सांखदार पांडेय, चरनाडी, मेथौली, छपिया (खजनी ब्लॉक)
बसडीला, शिपुर (सरदारनगर ब्लॉक), आशापारी, देवरर्तुला, केराडीह, टिकरियानाथ सिंह, भरोहिया, बागेबा भीठ, पडियापारी, मऊ मुक्तावन, मौधर मंगल, गजर वानस्मान, बीघी, मदनपुरा, खरफारा बदारा, हरनही, बदरा, केवटली, पल्हीपरबाबू, कोटियादारी, संखदरबाबू, पिपरा बनवारी, सहुलाखोरी, बंगला पांडेय, विशुनपुर, बसियाखोर, रावतदारी, साहिबाबाद धोरिया प्राण नाथी, मांझगंवा, मिलवाड़, नायपुरा, रेहरवा, सेमरदंडी, सांखदार पांडेय, चरनाडी, मेथौली, छपिया (खजनी ब्लॉक)
विज्ञापन
विज्ञापन
जगमोहन शुक्ला
- फोटो : अमर उजाला।
बसडीला के जगमोहन शुक्ला ने बताया कि गांव में 950 पुरुष व 850 महिलाएं हैं। कोरोना के कहर से सभी गांव वाले भयभीत थे। जब कोरोना का टीका आया तो गांव में जागरूकता अभियान चला कर एक-एक घर हम लोग गए। लोगों को जागरूक किया गया। यही वजह है कि गांव में सौ प्रतिशत लोगों को टीका लग चुका है। टीका लगने के बाद भी हम लोग कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हैं।
दीनानाथ तिवारी
- फोटो : अमर उजाला।
बसडीला के दीनानाथ तिवारी ने बताया कि गांव की आबादी 2200 है। कोरोना की भयावहता को देखने के बाद गांव में हर कोई टीका लगवाने को पहुंचा। कुछ लोगों के मन में थोड़ा संशय था तो उनसे बातचीत करके भ्रांति दूर की गई। हमें खुशी है कि पूरे गांव के लोगों ने टीकाकरण कराकर स्वयं के साथ ही गांव के लोगों का जीवन सुरक्षित किया है। गांव 18 वर्ष से कम उम्र के किशोर भी टीका लगवाने को लेकर उत्सुक हैं।
विज्ञापन
अरविंद कुमार
- फोटो : अमर उजाला।
शिवपुर के अरविंद कुमार ने बताया कि कोरोना से हम लोग घरों में ही कैद हो गए थे। इस बीमारी से किस तरह लोग परेशान थे यह भला कौन भूला है। जैसे ही कोरोना टीकाकरण शुरू हुआ सभी लोगों ने लाइनों में लगकर टीका लगवाया। गांव में अब कोई नहीं बचा है जिसे दोनों डोज न लगी हो। कुछ लोग बाहर रहते हैं, उन्होंने भी लगवा ली है।